जबड़े का अपनी जगह से खिसकना

इनके द्वाराJohn Safar, DDS, MAGD, ABGD, Texas A&M University College of Dentistry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२४

    जबड़ा अपनी जगह से खिसकना (मैंडीबल जो अपनी जगह से खिसक गया है) आम तौर पर बहुत ही दर्दनाक, दांतों की तुरंत इलाज की ज़रूरत वाली समस्या है जिस पर डॉक्टर या दांतों के डॉक्टर को तुरंत ध्यान देना चाहिए। मुंह बंद नहीं हो पाता, और जबड़ा 1 तरफ मुड़ सकता है। जबड़ा अपनी जगह से खिसकना कभी-कभी चोट के कारण होता है, लेकिन आमतौर पर यह मुंह को ज़्यादा चौड़ा खोलने के कारण होता है (जैसे कि जंभाई के दौरान, एक बड़े सैंडविच की बाईट लेने पर, उल्टी आने पर, या किसी डेंटल सर्जरी के दौरान)।

    जबड़ा अपनी जगह से खिसकने की समस्या उन लोगों में होने की अधिक संभावना है जिन्हें पहले भी ऐसी समस्याएं रही हैं या जिनके जबड़ों में ढीलापन है (हाइपरमोबिलिटी), जो टेम्पोरोमैंडिबुलर विकारों की वजह से हो सकता है।

    डॉक्टर या दांतों के डॉक्टर खास सावधानी बरतते हुए, जबड़े को हाथ से वापस जगह पर रखते हैं (मैनुअल रिडक्शन)।

    अपनी जगह से खिसके जबड़े को वापस जगह पर रखना

    अपनी उंगलियों को पट्टी से लपेटने के बाद, डॉक्टर या दांतों के डॉक्टर मुँह के अंदर नीचे वाले हिस्से में पीछे के दांतों पर अपने अँगूठे रखते हैं। वे अपनी दूसरी उंगलियों को निचले जबड़े के आस-पास रखते हैं। वे पीछे के दांतों को दबाते हैं और ठोड़ी को तब तक ऊपर धकेलते हैं जब तक कि जबड़े के जोड़ अपनी सही जगह पर वापस नहीं आ जाते।

    बार्टन बैंडेज

    जबड़े का फ्रैक्चर होने पर या उसके अपनी जगह से खिसकने पर, उसे कुछ समय तक हिलने-डुलने से रोकने के लिए बार्टन बैंडेज का उपयोग किया जाता है।

    जबड़ा अपनी सही जगह पर आ जाने के बाद, उसे फिर से अपनी जगह से खिसकने से रोकने की मंशा से जबड़े की गति को सीमित करने के लिए कभी-कभी डॉक्टर बार्टन बैंडेज लगाते हैं (बार्टन बैंडेज इमेज देखें), इस दौरान जबड़े के जोड़ में सूजन कम हो रही होती है। साथ ही, लोगों को आगाह किया जाता है कि वे कम से कम 6 सप्ताह तक मुंह को चौड़ा करके न खोलें। जंभाई आने लगे, तो उन्हें अपनी ठुड्डी के नीचे मुट्ठी बना लेनी चाहिए ताकि इसे चौड़ा खोलने से बचा जा सके। रोगी को अपना भोजन छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर खाना चाहिए। जिन लोगों में 1 से ज़्यादा डिस्लोकेशन हुए हों, उन्हें और अधिक डिस्लोकेशन होने के जोखिम को कम करने के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। उदाहरण के लिए, जबड़े को खोपड़ी से जोड़ने वाले टेंडन (टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट पर) को छोटा किया जा सकता है, ऐसा करने पर जोड़ कस जाता है।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID