दांतों की तुरंत इलाज की ज़रूरत वाली समस्याओं का परिचय

इनके द्वाराJohn Safar, DDS, MAGD, ABGD, Texas A&M University College of Dentistry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२४

दांत की कुछ समस्याओं में, असुविधा को दूर करने और मुंह की संरचनाओं को हो सकने वाले नुकसान से बचाने के लिए तुरंत इलाज की ज़रूरत होती है। दांतों की तुरंत इलाज की ज़रूरत वाली इन समस्याओं में शामिल हैं

दांत दर्द और परेशानी को दूर करने के लिए, लोग मुख-मार्ग से एसिटामिनोफेन या नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (जैसे इबुप्रोफेन) ले सकते हैं। तेज़ दर्द से राहत पाने के लिए, इन दवाओं के साथ में डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन वाली ज़्यादा असरदार ओपिओइड दर्द निवारक दवाएं जैसे कोडीन, हाइड्रोकोडोन या ऑक्सीकोडोन लेनी ज़रूरी हो सकती हैं। सर्जरी से होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए, लोग थोड़े समय के लिए हर 3 घंटे में इबुप्रोफेन और एसिटामिनोफेन अदल-बदल कर ले सकते हैं।

बुखार और मेलेइस (अस्वस्थ होने की सामान्य भावना) के साथ होने वाले दांतों के ऐसे संक्रमणों के उपचार के लिए, जो आसपास के ऊतकों तक फैल गए हों, और जिनके लिए तत्काल दंत उपचार उपलब्ध न हो, डॉक्टर और डेंटिस्ट पेनिसिलिन, एमोक्सीसिलिन, एज़िथ्रोमाइसिन या क्लिंडामाइसिन देते हैं।

जिन लोगों को हृदय की कुछ खास समस्याएं हैं या कुछ लोग जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर है और जिनके प्रोस्थेटिक जॉइंट (कृत्रिम जोड़) लगा है, उनमें कुछ चीर-फाड़ वाली डेंटल सर्जरी से होने वाले ह्रदय के संक्रमण (एंडोकार्डाइटिस) या जोड़ों के संक्रमण से बचाव के लिए एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. Mouth Healthy: इस लेख में अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन द्वारा मुंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई है, साथ ही इसमें यह सलाह भी दी गई है कि किसी डेंटिस्ट को कैसे ढूंढें और उन्हें कब दिखाएं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID