आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया का विवरण

इनके द्वाराJoyce Lee, MD, MAS, University of Colorado School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३

आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया ऐसे इन्टर्स्टिशल फेफड़े के रोग होते हैं जिनका कोई ऐसा ज्ञात कारण नहीं होता जिसमें लक्षणों और फेफड़ों को प्रभावित करने के तरीके में कुछ समानताएँ होती हैं।

  • इन रोगों के कुछ प्रकार दूसरों से कहीं अधिक गंभीर होते हैं।

  • निदान के लिए चेस्ट एक्स-रे, कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी और कभी-कभी फेफड़े के ऊतक के सैंपल के विश्लेषण (बायोप्सी) की ज़रूरत होती है।

  • इलाज रोग के प्रकार पर निर्भर करता है।

(इन्टर्स्टिशल फेफड़े के रोग का विवरण भी देखें।)

शब्द आइडियोपैथिक का अर्थ अज्ञात कारण होता है, इसलिए जब इन्टर्स्टिशल फेफड़े के रोग के कारण की पहचान नहीं होती, तो आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया की जांच होती है। निमोनिया को अक्सर संक्रमण माना जाता है, लेकिन ये रोग संक्रमण का परिणाम नहीं लगते हैं।

आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया के आठ प्रकार होते हैं। आवृत्ति के घटते क्रम में, वे हैं

सभी प्रकारों के कारण खाँसी और साँस की कमी पैदा होती है और वे फेफड़ों पर समान रूप से प्रभाव डालते हैं। उँगलियों के सिरे मोटे या गदा के आकार के हो सकते हैं (उँगली की क्लबिंग को पहचानना चित्र देखें)। स्टेथोस्कोप के माध्यम से, डॉक्टरों को अक्सर चटचटाहट की आवाज़ें सुनाई देती हैं। भले ही लक्षण समान हों, लेकिन विकार इस बात में अलग होते हैं कि लक्षण कितनी जल्दी विकसित होते हैं, उनका इलाज किस तरीके से किया जाता है, और वे कितने गंभीर हैं।

टेबल
टेबल

आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया की जांच

  • सीने की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी

सीने की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) मुख्य इमेजिंग उपकरण होता है जिसका उपयोग आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया के मूल्यांकन में किया जाता है। CT से डॉक्टरों को जांच करने की सुविधा मिल सकती है। यदि नहीं, तो डॉक्टर माइक्रोस्कोप में परीक्षण (फेफड़े की बायोप्सी) के लिए फेफड़े के ऊतक का एक छोटा सैंपल निकालते हैं। आमतौर पर, बायोप्सी थोरैकोस्कोप का उपयोग करके सर्जरी द्वारा की जाती है।

सामान्य रूप से रक्त परीक्षण किए जाते हैं। वे आमतौर पर जांच की पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन दूसरे, समान विकारों की खोज के लिए किए जाते हैं। क्या हृदय फेफड़े के रोग से प्रभावित हुआ है, इसका निर्धारण करने के लिए डॉक्टर इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी (ECG) या ईकोकार्डियोग्राफ़ी भी कर सकते हैं।

आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया का इलाज

  • धूम्रपान बंद करना

  • अक्सर दवाएँ, कॉर्टिकोस्टेरॉइड या नॉवेल एंटीफ़ाइब्रोटिक दवाएँ, जो रोग पर निर्भर करती हैं

  • कभी-कभी फेफड़े का ट्रांसप्लांटेशन

धूम्रपान रोकने का सुझाव हमेशा दिया जाता है क्योंकि धूम्रपान के कारण विकार के तेज़ी से प्रगति करने की संभावना होती है।

दूसरे इलाज आइडियोपैथिक इन्टर्स्टिशल निमोनिया के प्रकार पर निर्भर करते हैं लेकिन उनमें कॉर्टिकोस्टेरॉइड या अन्य दवाएँ, जैसे नॉवेल एंटीफ़ाइब्रोटिक दवाएँ शामिल हो सकती हैं।

कुछ लोगों में, फेफड़े का ट्रांसप्लांटेशन किया जाता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID