उंगलियों के फ्रैक्चर

इनके द्वाराDanielle Campagne, MD, University of California, San Francisco
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

उंगली के सामान्य फ्रैक्चर में अवल्शन फ्रैक्चर और उंगली के क्रश फ्रैक्चर शामिल होते हैं।

  • जब उंगली का कोई पोर दब जाता है, तो उसमें सूजन और छूने पर दर्द होता है, और नाखून नीलेपन के साथ काला और उठा हुआ हो सकता है।

  • कभी-कभी वह क्षेत्र अधिक संवेदनशील बन जाता है और फ्रैक्चर के ठीक होने के बाद लंबे समय तक वैसा ही बना रहता है।

  • डॉक्टर उंगली के पोर के फ्रैक्चर का निदान करने के लिए कई कोणों से एक्स-रे लेते हैं।

  • किसी फ्रैक्चर हुए उंगली के पोर का इलाज एक सुरक्षात्मक कवरिंग या फ़िंगर स्प्लिंट के साथ किया जाता है, और यदि आवश्यक हो, तो उंगली के नाखून के नीचे जमा खून को हटाना और हड्डी के टूटे टुकड़ों को फिर से पंक्तिबद्ध करने के लिए सर्जरी।

अवल्शन फ्रैक्चर तब होते हैं जब कोई टेंडन या लिगामेंट हड्डी के छोटे टुकड़े को अलग खींच लेता है।

उंगली के अवल्शन फ्रैक्चर

अवल्शन फ्रैक्चर में, कोई टेंडन या लिगामेंट हड्डी के छोटे टुकड़े को अलग खींच लेता है।

उंगली के पोरों के फ्रैक्चर (जिन्हें टफ़्ट के फ्रैक्चर भी कहा जाता है) आमतौर पर दबने की चोट के कारण होते हैं, जैसे कि हथौड़ी की मार।

(फ्रैक्चर का विवरण भी देखें।)

उंगली के फ्रैक्चर के लक्षण

फ्रैक्चर हुई उंगली में सूजन और छूने पर दर्द होता है। आमतौर पर, नाखून के नीचे रक्त जमा हो जाता है (जिसे सबअंगुअल हेमाटोमा [फ़िंगरनेल] कहते हैं)। नाखून नीलापन लिए हुए काला लगता है और नाखून उठा हुआ हो जाता है। नाखून की नीचे स्थित जगह (नेल बेड) में फट सकती है। यह चोट बहुत दर्द भरी होती है। यदि नाखून बहुत अधिक चोटग्रस्त हो, तो अक्सर वह विकृत ही बना रहता है।

उंगली के किसी गंभीर फ्रैक्चर के बाद, कभी-कभी उस क्षेत्र में संवेदनशीलता बढ़ जाती है (जिसे हाइपरएस्थिसिया कहते हैं) और फ्रैक्चर के ठीक होने के बाद लंबे समय तक बढ़ी हुई रहती है। उस क्षेत्र में छूने पर बहुत दर्द बना रह सकता है।

उंगली के फ्रैक्चर का निदान

  • एक्स-रे

यदि लोगों को लगता है कि उन्हें उंगली में फ्रैक्चर हो सकता है, तो उन्हें किसी डॉक्टर से मिलना चाहिए।

उंगली के फ्रैक्चर की जांच करने के लिए, डॉक्टर कई कोणों से एक्स-रे लेते हैं। (फ्रैक्चर का निदान भी देखें।)

उंगली के फ्रैक्चर का इलाज

  • एक सुरक्षात्मक कवरिंग

  • किसी बड़े सबअंगुअल हेमाटोमा के लिए, नाखून के नीचे से खून को हटाना

  • गंभीर फ्रैक्चर के लिए, सर्जरी

उंगली के पोर के अधिकतर फ्रैक्चर के लिए, डॉक्टर उंगली को किसी सुरक्षात्मक कवरिंग से लपेट देते हैं (जैसे कि एलुमिनियम और फ़ोम स्प्लिंट)। लोग इस कवरिंग को लगभग 2 सप्ताह के लिए पहनते हैं।

बड़े सबअंगुअल हेमाटोमा के लिए, डॉक्टर सुई या गर्म वायर (इलेक्ट्रोकॉटरी डिवाइस) के साथ नाखून में एक छोटा छेद कर सकते हैं, और खून को बाहर निकालते हैं (जिसे ट्रेफ़ाइनेशन कहते हैं)। यदि नेल पॉलिश हो तो यह प्रक्रिया नहीं की जा सकती। आमतौर पर, प्रक्रिया में कुछ ही सेकंड लगते हैं, और दर्द रोकने की दवा की आवश्यकता नहीं होती।

उंगली के गंभीर फ्रैक्चर के लिए, टूटी हुई हड्डी के अलग हुए, कई टुकड़ों को फिर से पंक्तिबद्ध करने के लिए सर्जरी की जाती है।

यदि नाखून बहुत अधिक चोटग्रस्त हो, तो अक्सर नाखून को निकाल दिया जाता है। फिर नेल बेड के फटने को सुधारा जा सकता है। नेल बेड को सुरक्षित रखने के लिए उंगली को पट्टी में बाँध दिया जाता है। हालाँकि, उंगली के अधिकतर फ्रैक्चर के लिए, नाखून को निकालना आवश्यक नहीं होता।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID