दवाओं से हुआ ऑटोइम्यून एंडोक्राइन विकार

इनके द्वाराJennifer M. Barker, MD, Children's Hospital Colorado, Division of Pediatric Endocrinology
द्वारा समीक्षा की गईGlenn D. Braunstein, MD, Cedars-Sinai Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२५
v43716256_hi

इम्यून चेकपॉइंट इन्हिबिटर्स नामक कैंसर थेरेपी दवाएं प्राप्त करने वाले लोगों में ऑटोइम्यून विकार विकसित होने का जोखिम बढ़ जाता है, जिसमें एंडोक्राइन विकार भी शामिल हैं। पिट्यूटरी ग्लैंड (हाइपोफ़िसिटिस) में जलन, ऑटोइम्यून थायरॉइड बीमारी से हाइपोथायरॉइडिज़्म और कभी-कभी हाइपरथायरॉइडिज़्म, टाइप 1 डायबिटीज मैलिटस और एड्रिनल ग्रंथि कम सक्रिय हो जाती हैं।

डॉक्टर रक्त में हार्मोन का स्तर मापते हैं।

इसमें खराब हार्मोन को बदलकर इसका इलाज किया जाता है। इनमें थायरॉइड हार्मोन, इंसुलिन या कॉर्टिसोल रिप्लेसमेंट (हाइड्रोकॉर्टिसोन, प्रेडनिसोन या प्रेडनिसोलोन जैसी दवाओं के साथ) शामिल हो सकते हैं।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID