दवाओं से हुआ ऑटोइम्यून एंडोक्राइन विकार

इनके द्वाराJennifer M. Barker, MD, Children's Hospital Colorado, Division of Pediatric Endocrinology
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

    जिन लोगों को कैंसर थेरेपी दवाएँ दी जाती हैं, उन्हें इम्यून चेकपॉइंट अवरोधक कहते हैं, इससे ऑटोइम्यून विकार बढ़ने का खतरा पैदा हो जाता है, जिसमें एंडोक्राइन विकार भी शामिल हैं। पिट्यूटरी ग्लैंड (हाइपोफ़िसिटिस) में जलन, ऑटोइम्यून थायरॉइड बीमारी से हाइपोथायरॉइडिज़्म और कभी-कभी हाइपरथायरॉइडिज़्म, टाइप 1 डायबिटीज मैलिटस और एड्रिनल ग्रंथि कम सक्रिय हो जाती हैं।

    डॉक्टर रक्त में हार्मोन का स्तर मापते हैं।

    इसमें खराब हार्मोन को बदलकर इसका इलाज किया जाता है। इनमें थायरॉइड हार्मोन, इंसुलिन या स्टेरॉइड कॉर्टिसोल बदलना शामिल हो सकता है (जिनमें हाइड्रोकॉर्टिसोन, प्रेडनिसोन या प्रेडनिसोलोन जैसी दवाएँ शामिल हैं)।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID