हृदय और रक्त वाहिकाओं पर उम्र के बढ़ने के प्रभाव

इनके द्वाराJessica I. Gupta, MD, University of Michigan Health;
Michael J. Shea, MD, Michigan Medicine at the University of Michigan
द्वारा समीक्षा की गईJonathan G. Howlett, MD, Cumming School of Medicine, University of Calgary
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२५
v717214_hi

उम्र के बढ़ने के साथ हृदय में परिवर्तन होते हैं। कई परिवर्तन हृदय के विकारों के विकसित होने के कारण होते हैं, जो उम्र के बढ़ने के साथ अधिक आम हो जाते हैं। अन्य परिवर्तन स्वयं उम्र बढ़ने के कारण होते हैं। (हृदय का जीव विज्ञान भी देखें।)

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हृदय आकार में थोड़ा सा बढ़ने लगता है, उसकी दीवारें मोटी हो जाती हैं और कक्षों का आकार थोड़ा बढ़ जाता है। आकार में वृद्धि मुख्य रूप से हृदय की मांसपेशी की कोशिकाओं के आकार में वृद्धि के कारण होती है। मोटी दीवारें कड़ी भी हो जाती हैं, जिसके कारण प्रत्येक निलय के पंप करने से पहले उसमें पर्याप्त रक्त नहीं भर पाता है। उम्र से संबंधित, हृदय के कड़ेपन के कारण बायां वेंट्रिकल ठीक तरह से नहीं भरता है और इससे कभी-कभी हार्ट फेल हो सकता है (जिसे डायस्टोलिक हार्ट फेल या संरक्षित इजेक्शन फ़्रैक्शन वाला हार्ट फेल कहते हैं), खास तौर से वयोवृद्ध वयस्कों में, जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, या डायबिटीज़ जैसे अन्य रोग होते हैं।

विश्राम के दौरान, वृद्ध हृदय लगभग युवा हृदय की तरह ही काम करता है, सिवाय इसके कि हृदय दर (हृदय एक मिनट के भीतर जितनी बार धड़कता है) थोड़ी सी धीमी होती है। इसके अलावा, कसरत के दौरान, वयोवृद्ध वयस्कों की हृदय गति उतनी नहीं बढ़ती, जितनी कि युवा लोगों की बढ़ती है।

धमनियों और धमनिकाओं की दीवारें मोटी हो जाती हैं, और धमनियों के भीतर का स्थान थोड़ा सा फैलता है। धमनियों और धमनिकाओं की दीवारों का इलास्टिक ऊतक गायब हो जाता है। साथ मिलकर, ये परिवर्तन वाहिकाओं को कड़ा और कम लोचदार बनाते हैं (चित्र देखें एथेरोस्क्लेरोसिस)। चूंकि धमनियां और धमनिकाएं कम लचीली हो जाती हैं, इसलिए लोगों के खड़े होने पर वे ब्लड प्रेशर को बनाए रखने के लिए जल्दी से संकुचित नहीं हो पाती हैं, इसलिए वयोवृद्ध वयस्कों के अचानक खड़े होने पर उन्हें चक्कर आने या कभी-कभी बेहोश होने का जोखिम होता है।

क्योंकि लोगों की उम्र के बढ़ने के साथ धमनियाँ और धमनिकाएं कम इलास्टिक हो जाती हैं, वे हृदय की लयबद्ध पंपिंग के दौरान शीघ्रता से शिथिल नहीं होती हैं। फलस्वरूप, हृदय के संकुचित होने पर (सिस्टोल के दौरान) रक्तचाप युवा लोगों की बनिस्बत अधिक–-कभी-कभी सामान्य से ऊपर––बढ़ता है। डायस्टोल के दौरान सामान्य ब्लड प्रेशर के साथ सिस्टोल के दौरान असामान्य रूप से हाई ब्लड प्रेशर वयोवृद्ध वयस्कों में बहुत आम है। इस विकार को आइसोलेटेड सिस्टॉलिक हाइपरटेंशन कहते हैं। (रक्त वाहिकाओं का जीव विज्ञान भी देखें।)

हृदय और रक्त वाहिकाओं पर उम्र के बढ़ने के कई प्रभावों को नियमित कसरत द्वारा कम किया जा सकता है। कसरत लोगों की उम्र के बढ़ने के साथ उनकी कार्डियोवैस्कुल तंदरुस्ती और मांसपेशियों की तंदरुस्ती को कायम रखने में मदद करती है। कसरत हमेशा लाभदायक होती है उसे शुरू करने की आयु चाहे कुछ भी हो।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID