लार ग्रंथि का कैंसर

इनके द्वाराBradley A. Schiff, MD, Montefiore Medical Center, The University Hospital of Albert Einstein College of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२४ | संशोधित अक्तू॰ २०२४

विषय संसाधन

कैंसर-रहित वृद्धियों की तुलना में लार ग्रंथियों के कैंसर बहुत कम आम हैं। लार ग्रंथि का सबसे आम कैंसर म्यूकोएपिडरमॉइड कार्सिनोमा (लार ग्रंथि को बनाने वाली कोशिकाओं को प्रभावित करने वाला कैंसर) है, जो कि तालु की किसी छोटी (माइनर) लार ग्रंथि या जबड़े के नीचे या पीछे किसी बड़ी (मेजर) लार ग्रंथि में गांठ के तौर पर विकसित होता है।

लार पैदा करने वाली प्रमुख लार ग्रंथियों का पता लगाना

(मुंह, नाक और गले के कैंसर का विवरण भी देखें।)

लार ग्रंथि के कैंसर के लक्षण

लार ग्रंथि के ज़्यादातर कैंसर ज़्यादातर दर्द-रहित त्वचा के तौर पर शुरू होते हैं। जब ट्यूमर बनता है और दर्दनाक हो जाता है, तो कुछ खाने पर दर्द गंभीर हो जाता है, जिससे लार बनने लगती है। अगर ट्यूमर आसपास की तंत्रिकाओं में घुस जाता है, तो व्यक्ति को चेहरे के कुछ हिस्से पर सूनापन या झुनझुनी महसूस होती है या चेहरा घुमाने में समस्या होती है।

लार ग्रंथि के कैंसर का निदान

  • बायोप्सी

  • स्टेजिंग के लिए इमेजिंग टेस्ट

डॉक्टर कैंसर से संभावित लार ग्रंथि की बायोप्सी (माइक्रोस्कोप में जांच करने के लिए ऊतक का सैंपल लेना) करते हैं। अगर बायोप्सी में कैंसर का पता चले, तो डॉक्टर इमेजिंग टेस्ट करके कैंसर की सीमा का पता लगाते हैं, जैसे कि कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) और मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI)। कुछ लार ग्रंथियां बहुत ज़्यादा फैल जाती हैं, इसलिए डॉक्टर को फेफड़े, लिवर, हडिड्यों और दिमाग का इमेजिंग टेस्ट भी करने पड़ सकते हैं।

लार ग्रंथियों के कैंसर का इलाज

  • सर्जरी

  • विकिरण चिकित्सा

लार ग्रंथियों के ज़्यादातर कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी और फिर ज़रूरत पड़ने पर रेडिएशन थेरेपी करनी पड़ती है। सर्जरी के दौरान डॉक्टर कोशिश करते हैं कि चेहरे की तंत्रिकाओं को नुकसान न पहुंचे।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. American Cancer Society: लार ग्रंथि का कैंसर: लार ग्रंथियों के कैंसरों का विवरण, निदान और उपचार के बारे में जानकारी सहित

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID