पेट के ट्यूमर जो कैंसर-रहित होते हैं

इनके द्वाराAnthony Villano, MD, Fox Chase Cancer Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२३

    पेट के बिना कैंसर वाले (मामूली) ट्यूमर से लक्षण या चिकित्सा संबंधी समस्याएं होने की संभावना नहीं होती, इसलिए उनका अक्सर पता नहीं चलता है और उपचार नहीं किया जाता। कभी-कभी, हालांकि, खून का कुछ रिसाव होता है और फिर एंडोस्कोपी (जिसमें लचीली देखने वाली ट्यूब [एंडोस्कोप] को इसोफ़ेगस को देखने के लिए मुंह के माध्यम से गुजारा जाता है) या सर्जरी के दौरान निकाल दिया जाता है।

    पेट के पोलिप्स कैंसर-रहित असामान्य गोल बढ़े हुए हिस्से हैं जो पेट की कैविटी में होते हैं। वे कैंसरयुक्त बन सकते हैं (यानी, वे कैंसरयुक्त होने से पहले की स्थिति में होते हैं)। इसलिए, आमतौर पर पोलिप्स को एंडोस्कोपी का उपयोग करके हटा दिया जाता है। एंडोस्कोप के माध्यम से, विद्युत प्रवाह (इलेक्ट्रोकॉटरी) या गर्मी (थर्मल ऑब्लिटेरेशन) को सीधे बढ़े हुए हिस्से पर लगाया जाता है या प्रकाश की हाई-एनर्जी बीम को इस हिस्से (लेजर फ़ोटोथेरेपी) पर डाला जाता है।

    quizzes_lightbulb_red
    Test your KnowledgeTake a Quiz!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID