बहुत कम बच्चे मामूली परेशानियों के बिना अपने जीवन के शुरुआती साल पूरे कर पाते हैं। रोना, दूध पीने की दिक्कत, लाल चकत्ते कभी-कभी बुखार होना आम बात है। ये सिर्फ़ तभी स्वास्थ्य संबंधी चिंता का विषय बनते हैं जब वे बार-बार होते हैं, उदाहरण के लिए, जब बच्चे बहुत ज़्यादा रोते हैं, जब उनकी वृद्धि अच्छी तरह से नहीं हो रही होती है (विकसित होने में विफलता देखें), या जब उन्हें ज़्यादा बुखार होता है जो उतरता नहीं है। बचपन की ज़्यादातर समस्याएं गंभीर नहीं होती हैं।
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!