विकास से जुड़ी समस्याओं को तंत्रिका विकास की समस्या कहा जाता है। तंत्रिका विकास की समस्या, तंत्रिका तंत्र से संबंधित स्थितियाँ हैं, जिनके कारण व्यक्ति को किसी विशिष्ट कला या जानकारी को प्राप्त करने, उसे याद रखने या उसके उपयोग में समस्या आ सकती है। इनके कारण ध्यान देने, स्मृति, धारणा, भाषा, समस्या-समाधान या सामाजिक संपर्क में रुकावट आ सकती है। ये समस्याएँ मामूली हो सकते हैं और व्यवहारिक और शैक्षिक हल बताते हुए आसानी से ठीक हो सकती हैं या अधिक गंभीर भी हो सकती हैं और प्रभावित बच्चों को अधिक सहायता की आवश्यकता हो सकती है।
तंत्रिका विकास की समस्याओं में शामिल हैं
सीखने की अक्षमता, जैसे डिस्लेक्सिया और अन्य शैक्षणिक क्षेत्रों में दुर्बलता
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!