बच्चों में कान, नाक और गले के विकार का परिचय

इनके द्वाराUdayan K. Shah, MD, MBA, Sidney Kimmel Medical College at Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

    बच्चों में कान, नाक और गले के विकार, खासतौर पर संक्रमण बहुत ही आम हैं।

    • जिस तरह आम सर्दी जुकाम होता है, लगभग वैसे ही बच्चों में कान के संक्रमण होते हैं। ये संक्रमण ईयरड्रम (कान के मध्य में) के पीछे विकसित हो सकते हैं, जिन्हें ओटिटिस मीडिया, या कम आमतौर पर ईयरड्रम के सामने (कान की बाहरी कनाल में) विकसित हो सकते है, जिसे ओटिटिस एक्स्ट्रना या एक्ट्रनल ओटिटिस कहा जाता है।

    • आमतौर पर गला का संक्रमण गंभीर नहीं होता है, लेकिन इनके कारण बच्चे असहज हो जाते हैं और उन्हें स्कूल के दिनों में छुट्टी लेनी पड़ती है और डॉक्टर से मुलाकात करनी पड़ती है।

    कान के भीतर का दृश्य

    नाक और गले के भीतर का दृश्य

    अन्य विकार, जैसे श्रवण अक्षमता और नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) कम बच्चों को प्रभावित करते हैं, लेकिन संभावित रूप से गंभीर होते हैं। आम तौर पर, बच्चे के कान, नाक या गले ( देखें बार-बार होने वाला श्वसन तंत्र पैपिलोमेटोसिस और देखें जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा) से संबंधित कोई भी असमान्यता जो कुछ दिनों में ठीक नहीं होती है, उसका मूल्यांकन डॉक्टर द्वारा किया जाना चाहिए। कभी-कभी ये विकार और असमान्यताएं, यदि उनका उपचार नहीं किया जाता है, तो संचार में समस्याओं का कारण बन जाती हैं।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID