- पैर और टखने की समस्याओं का विवरण
- एचिलिस टेंडन बर्साइटिस
- एचिलिस टेंडन एंथेसोपैथी
- बुनियन
- पाँव की तंत्रिकाओं में समस्या
- फ़्रीबर्ग रोग
- हैमर टो
- इन्फ़ीरियर कैल्केनियल बर्साइटिस
- मीडियल एंड लैटरल प्लैंटार नर्व एन्ट्रैपमेंट
- मेटाटार्सल जोड़ का दर्द
- पाँव के तलवे के अगले भाग में दर्द (मेटाटार्सेलजिया)
- प्लैंटार फ़ैसाइटिस
- प्लैंटार फ़ाइब्रोमैटोसिस
- सेसमोइडाइटिस
- टार्सल टनल सिंड्रोम
- टिबिअलिस पोस्टीरियर टेंडिनोसिस और टिबिअलिस पोस्टीरियर टेनोसाइनोवाइटिस
पाँव के तलवे के अगले भाग के जोड़ों (मेटाटॉर्सोफ़ेलैंजिअल जोड़ों) में दर्द ख़ुद जोड़ो के भीतर से भी शुरू हो सकता है।
लक्षणों में दर्द और सूजन शामिल होते हैं।
जांच लक्षणों और पाँव के परीक्षण पर आधारित होती है।
ऑर्थोसेस और विशेष प्रकार के जूते दर्द दूर करने में मदद कर सकते हैं।
मेटाटार्सल जोड़ का दर्द पाँव के तलवे के अगले भाग में दर्द (मेटाटार्सेलजिया) का आम कारण होता है।
(पंजों की समस्याओं का संक्षिप्त वर्णन भी देखें।)
मेटाटार्सल जोड़ के दर्द के कारण
मेटाटार्सल जोड़ का दर्द आमतौर पर जोड़ की सतहों के गलत संरेखण के कारण होता है, जिससे जोड़ की परत पर दबाव पड़ता है और जोड़ में कार्टिलेज नष्ट हो जाते हैं।
मेटाटॉर्सोफ़ेलैंजिअल जोड़ का गलत संरेखण रूमैटॉइड अर्थराइटिस जैसे विकारों के कारण हो सकता है, जिसमें जोड़ों में जलन होती है। रूमैटॉइड अर्थराइटिस में, हैमर टो विकसित हो सकते हैं, जिसके कारण जोड़ का दर्द और गलत संरेखण और बिगड़ सकते हैं। वसा के ऊतक, जो वजन सहन करते समय जोड़ों को गद्दीदार सहारा देते हैं, उन्हें पाँव की उंगली के नीचे आगे धकेला जा सकता है, जिसके कारण पाँव के तलवे के अगले भाग में गद्दीदार सहारे की कमी हो जाती है। गद्दीदार सहारे की यह कमी सामान्यतः कई लोगों में आयु बढ़ने पर होती है लेकिन तब लोगों को दर्द के प्रति अधिक संवेदनशील बनाती है जब पाँव के तलवे के अगले भाग में बार-बार चोट लगती है या उस पर दबाव पड़ता है (उदाहरण के लिए, अत्यधिक दौड़ने या चलने से)। गद्दीदार सहारे की इस कमी के कारण पाँव की तंत्रिकाओं में क्षति पहुँचती है और गांठें और छोटी बर्सा (द्रव से भरी थैलियां) विकसित हो जाती हैं।
मेटाटॉर्सोफ़ेलैंजिअल जोड़ का दर्द ऑस्टिओअर्थराइटिस या पाँव के तलवे के अगले भाग की जोड़ों के कड़े होने के कारण भी हो सकता है, अक्सर पाँव के अंगूठे के जोड़ पर। इन विकारों वाले अधिकतर लोगों के पाँव वज़न सहन करते और चलते समय असामान्य रूप से गति करते हैं।
मेटाटार्सल जोड़ के दर्द के लक्षण
मेटाटार्सल जोड़ के दर्द वाले लोगों को चलने में दर्द होता है। जोड़ के ऊपर की त्वचा छूने पर हल्की गर्म लग सकती है, और सूजन हो सकती है। समय के साथ, दर्द और कड़ापन विकलांगता का कारण बन सकता है।
मेटाटार्सल जोड़ के दर्द का निदान
डॉक्टर द्वारा पाँव का परीक्षण
डॉक्टर अक्सर व्यक्ति के लक्षणों और एक परीक्षण के आधार पर मेटाटार्सल जोड़ के दर्द की जांच कर सकते हैं, लेकिन संक्रमण या अर्थराइटिस का संदेह होने पर जांच की जाती है।
मेटाटार्सल जोड़ के दर्द का इलाज
ऑर्थोसेस
यदि मौजूद हो, तो अंतर्निहित दशा का उपचार
ऑर्थोसेस (जूते में रखे जाने वाले डिवाइस) आमतौर पर मेटाटार्सल जोड़ के दर्द के लिए प्रभावी इलाज प्रदान करते हैं। जिन जूतों में सामान्य से कुछ मोटे तले और गोलाकार एड़ी होती है (रॉकर सोल मोडिफ़िकेशन कहलाता है), वे भी दबाव और असामान्य हिलने-डुलने को कम करने में मदद कर सकते हैं।
अंदरूनी सूजन की स्थिति (जैसे कि रूमैटॉइड अर्थराइटिस) का इलाज करने के लिए दवाओं की आवश्यकता हो सकती है। कभी-कभी कॉर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्शन से मदद मिल सकती है।
कभी-कभी, जब ये उपाय अप्रभावी हों, तो सर्जरी की आवश्यकता होती है।