इस अध्याय में अन्य विषय
- पैर और टखने की समस्याओं का विवरण
- एचिलिस टेंडन बर्साइटिस
- एचिलिस टेंडन एंथेसोपैथी
- बुनियन
- पाँव की तंत्रिकाओं में समस्या
- फ़्रीबर्ग रोग
- हैमर टो
- इन्फ़ीरियर कैल्केनियल बर्साइटिस
- मीडियल एंड लैटरल प्लैंटार नर्व एन्ट्रैपमेंट
- मेटाटार्सल जोड़ का दर्द
- पाँव के तलवे के अगले भाग में दर्द (मेटाटार्सेलजिया)
- प्लैंटार फ़ैसाइटिस
- प्लैंटार फ़ाइब्रोमैटोसिस
- सेसमोइडाइटिस
- टार्सल टनल सिंड्रोम
- टिबिअलिस पोस्टीरियर टेंडिनोसिस और टिबिअलिस पोस्टीरियर टेनोसाइनोवाइटिस
पाँव के तलवे के अगले भाग में दर्द को मेटाटार्सेलजिया कहते हैं और इसके कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं (जिसमें अर्थराइटिस, खराब प्रवाह, पाँव की उंगलियों के बीच तंत्रिकाओं का दबना, शारीरिक मुद्रा की समस्याएं और विभिन्न विकार शामिल हैं)।
सबसे आम कारणों में शामिल हैं
पाँव की तंत्रिकाओं को क्षति (मोर्टन न्यूरोमा)
पाँव के तलवे के अगले भाग में आयु बढ़ने के साथ वसा की गद्दियों का पतला होना
अक्सर, पाँव के तलवे के अगले भाग में दर्द पैदा करने वाला कोई एक विकार विकसित होना उसी स्थान पर दर्द पैदा करने वाले किसी दूसरे विकार के विकास में योगदान देता है।
(पंजों की समस्याओं का संक्षिप्त वर्णन भी देखें।)
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!