पाँव के तलवे के अगले भाग में दर्द को मेटाटार्सेलजिया कहते हैं और इसके कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं (जिसमें अर्थराइटिस, खराब प्रवाह, पाँव की उंगलियों के बीच तंत्रिकाओं का दबना, शारीरिक मुद्रा की समस्याएं और विभिन्न विकार शामिल हैं)।
सबसे आम कारणों में शामिल हैं
पाँव की तंत्रिकाओं को क्षति (मोर्टन न्यूरोमा)
पाँव के तलवे के अगले भाग में आयु बढ़ने के साथ वसा की गद्दियों का पतला होना
अक्सर, पाँव के तलवे के अगले भाग में दर्द पैदा करने वाला कोई एक विकार विकसित होना उसी स्थान पर दर्द पैदा करने वाले किसी दूसरे विकार के विकास में योगदान देता है।
(पंजों की समस्याओं का संक्षिप्त वर्णन भी देखें।)
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!