मैस्टाइटिस

(स्तन का संक्रमण)

इनके द्वाराJulie S. Moldenhauer, MD, Children's Hospital of Philadelphia
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२२ | संशोधित जन॰ २०२४

एक ब्रैस्ट इन्फेक्शन (मास्टिटिस) डिलीवरी के बाद हो सकता है (पोस्टपार्टम इन्फेक्शन), आमतौर पर पहले 6 सप्ताह के दौरान और लगभग हमेशा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में। अगर स्तनपान के दौरान बच्चे की पोज़ीशन सही नहीं है, तो क्रैकिंग (और सोरनेस) विकसित हो सकती है। अगर निप्पल्स की या उसके आसपास की त्वचा टूट जाती है, तो त्वचा से बैक्टीरिया दूध नलिकाओं में प्रवेश कर सकते हैं और इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं।

एक संक्रमित स्तन आमतौर पर लाल और सूजा हुआ दिखाई देता है और गर्म और कोमल महसूस करता है। स्तन का केवल एक हिस्सा लाल और पीड़ादायक हो सकता है। महिलाओं को बुखार हो सकता है।

ऐसा कम ही होता है कि किसी चोट या सर्जरी के बाद स्तन में संक्रमण हो जाए। मधुमेह होने या कॉर्टिकोस्टेरॉइड लेने से स्तन संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है।

शायद ही कभी, स्तन के संक्रमण से मवाद का पॉकेट (ब्रेस्ट ऐब्सेस) बनता है। फोड़े के आसपास का क्षेत्र सूज जाता है, और निप्पल से मवाद निकल सकता है।

डॉक्टर शारीरिक जांच के नतीजों के आधार पर निदान करते हैं।

क्या आप जानते हैं...

  • अगर डिलीवरी के बाद स्तन का इन्फेक्शन विकसित होता है, तो महिलाओं को आमतौर पर स्तनपान करना जारी रखना चाहिए।

स्तन इन्फेक्शन का इलाज

  • एंटीबायोटिक्स

  • दर्द का इलाज और स्तन से दूध का पूरा खाली होना

ब्रेस्ट इन्फेक्शन का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के साथ किया जाता है, जैसे कि डाइक्लोक्सासिलिन, सेफैलेक्सिन, क्लिंडामाइसिन या कभी-कभी एरिथ्रोमाइसिन।

दर्द और सूजन को कोल्ड कंप्रेस और दर्द निवारक के साथ प्रबंधित किया जाता है, जैसे एसिटामिनोफेन या नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं (एनएसएआईडी), जिसमें ब्रूफेन भी शामिल है। स्तनपान या पंप करके दूध नलिकाएं भर जाने पर स्तन पूरी तरह से खाली हो जाना चाहिए।

महिलाओं को बहुत सारे तरल पदार्थ पीने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

अगर इन्फेक्शन के लक्षण कम नहीं होते हैं या लक्षण गंभीर हैं, तो महिलाओं को डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए—उदाहरण के लिए, अगर स्तन लाल दिखता है, लालिमा फैल रही है, या महिला को बुखार और ठंड लगती है।

जिन महिलाओं को स्तन इन्फेक्शन है और स्तनपान करा रही हैं, उन्हें स्तनपान जारी रखना चाहिए क्योंकि स्तन को खाली करने से इलाज में मदद मिलती है और स्तन के फोड़े का खतरा कम हो जाता है।

ब्रेस्ट ऐब्सेस का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के साथ किया जाता है और इसे आमतौर पर सर्जरी द्वारा निकाला जाता है। यह प्रक्रिया एक लोकल एनेस्थेटिक का उपयोग करके की जा सकती है, लेकिन नस (इंट्रावेनस रूप में) में एक सिडेटिव या जनरल एनेस्थेटिक देने की आवश्यकता हो सकती है।

अगर एंटीबायोटिक्स लेने से संक्रमण से राहत नहीं मिलती है या कोई संक्रमण ही न हो, तो डॉक्टर स्तन के कैंसर की जाँच करने के लिए मूल्यांकन करते हैं।