ब्लैडर संक्रमण (सिस्टाइटिस) कभी-कभी शिशु के प्रसव के बाद होता है। अगर डिलीवरी के बाद मूत्राशय से गुर्दे तक बैक्टीरिया फैल जाए, तो किडनी इन्फेक्शन (पायलोनेफ्राइटिस) हो सकता है।
मूत्राशय और गुर्दे के इन्फेक्शन से दर्दनाक या लगातार पेशाब और कभी-कभी बुखार हो सकता है।
मूत्राशय और गुर्दे के इन्फेक्शन का निदान करने के लिए, डॉक्टर पेशाब के सैंपल की जांच और विश्लेषण करते हैं।
आमतौर पर, महिलाओं को गुर्दे के इन्फेक्शन के लिए या मूत्राशय के इन्फेक्शन के लिए मुंह से या नस (इंट्रावेनस रूप में) द्वारा एंटीबायोटिक दिया जाता है।
(बच्चे के जन्म के बाद संक्रमण भी देखें।)
मूत्राशय में इन्फेक्शन होने का जोखिम तब बढ़ जाता है जब डिलीवरी के दौरान और बाद में पेशाब बनने से राहत देने के लिए मूत्राशय में एक कैथेटर रखा जाता है, खासकर अगर कैथेटर थोड़ी देर के लिए छोड़ दिया जाता है।
लक्षण
मूत्राशय और अक्सर गुर्दे के इन्फेक्शन से दर्दनाक या बार-बार पेशाब आता है। गुर्दे और कुछ मूत्राशय के इन्फेक्शन से बुखार होता है। गुर्दे के इन्फेक्शन से पीठ के निचले हिस्से या बाजू में दर्द और बीमारी या बेचैनी की भावना हो सकती है।
निदान
मूत्र के नमूने का परीक्षण करना
ब्लैडर और किडनी के संक्रमण का निदान पेशाब के सैंपल की जांच पर आधारित होता है। गुर्दे के इन्फेक्शन और कुछ मूत्राशय के इन्फेक्शन के साथ, बैक्टीरिया की पहचान करने के लिए सैंपल का कल्चर लिया जा सकता है।
उपचार
एंटीबायोटिक्स
आमतौर पर, महिलाओं को गुर्दे के इन्फेक्शन के लिए या मूत्राशय के इन्फेक्शन के लिए मुंह से या नस (इंट्रावेनस रूप में) द्वारा एंटीबायोटिक दिया जाता है।
अगर कोई सबूत नहीं है कि मूत्राशय का इन्फेक्शन गुर्दे में फैल गया है, तो एंटीबायोटिक्स केवल कुछ दिनों के लिए दिए जा सकते हैं। अगर गुर्दे के इन्फेक्शन का संदेह है, तो एंटीबायोटिक्स (जैसे कि अकेले सेफ्ट्रिएक्सोन या एम्पीसिलीन प्लस जेंटामाइसिन) तब तक दिए जाते हैं जब तक कि महिला को 48 घंटों तक बुखार आना बंद न हो आए। अक्सर, एंटीबायोटिक्स 7 से 14 दिनों के लिए मुंह से दिए जाते हैं। कृत्रिम लैब कल्चर के परिणाम उपलब्ध होने के बाद, एंटीबायोटिक को उस एंटीबायोटिक में बदला जा सकता है जो मौजूद बैक्टीरिया के खिलाफ अधिक प्रभावी है।
बहुत ज़्यादा तरल पदार्थ पीने से गुर्दे को अच्छी तरह से काम करने में मदद मिलती है और बैक्टीरिया पेशाब के रास्ते से बाहर निकल जाता है।