गर्भाशय का उलटा होना बच्चे के जन्म के दौरान एक बहुत कम होने वाली चिकित्सा आपात स्थिति है जिसमें गर्भाशय अंदर की ओर मुड़ जाता है और गर्भाशय ग्रीवा के माध्यम से और योनि में या उसके माध्यम से बाहर निकल जाता है। गर्भाशय के उलटने से बहुत ज़्यादा खून बह सकता है जो जानलेवा हो सकता है।
यदि प्लेसेंटा मज़बूती से जुड़ा हुआ है और डॉक्टर इसे हटाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो गर्भाशय उल्टा/इनवर्टेड हुआ हो सकता है।
उल्टा/इनवर्टेड गर्भाशय एक चिकित्सीय आपातकाल है जिसका तुरंत इलाज किया जाना अनिवार्य है। आमतौर पर, डॉक्टर हाथ से गर्भाशय को उसकी सामान्य स्थिति में लौटा देते हैं। दर्द निवारक, शामक और कभी-कभी सामान्य संवेदनाहारी की आवश्यकता हो सकती है। ज़रूरत पड़ने पर गर्भाशय को आराम देने वाली दवाई (जैसे कि टर्ब्युटेलीन) नस के माध्यम से दी जाती है। अंतःशिरा फ़्लूड या ब्लड ट्रांसफ़्यूजन की ज़रूरत पड़ सकती है। ज़्यादातर महिलाएं इस प्रक्रिया के बाद पूरी तरह से ठीक हो जाती हैं।
कभी-कभी, गर्भाशय को उसकी सामान्य स्थिति में वापस लाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है।