महिला प्रजनन प्रणाली पर उम्र बढ़ने के प्रभाव

इनके द्वाराJessica E. McLaughlin, MD, Medical University of South Carolina
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

    रजोनिवृत्ति के दौरान, महिला प्रजनन अंगों में परिवर्तन तेज़ी से होते हैं। (रजोनिवृत्ति को अंतिम माहवारी के बाद 1 पूर्ण वर्ष के रूप में परिभाषित किया गया है।) माहवारी चक्र बंद हो जाता है, और अंडाशय एस्ट्रोजन का उत्पादन बंद कर देते हैं।

    रजोनिवृत्ति के बाद, लेबिया माइनोरा (जो योनि और मूत्रमार्ग के मुख को घेरते हैं), क्लिटरिस, योनि और मूत्रमार्ग के ऊतक पतले हो जाते हैं (एट्रोफी)। इस पतलेपन के परिणामस्वरूप योनि में जलन और सूखापन हो सकता है। योनि निर्वहन और मूत्र पथ के संक्रमण विकसित होने की अधिक संभावना है। रजोनिवृत्ति के बाद भी, गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय छोटे हो जाते हैं।

    उम्र बढ़ने के साथ, मांसपेशियों और संयोजीऊतक की मात्रा में कमी होती है, जिसमें मांसपेशियों, स्नायुबंधन और मूत्राशय, गर्भाशय, योनि और मलाशय को सपोर्ट करने वाले अन्य ऊतक शामिल हैं। नतीजतन, प्रभावित अंग को सपोर्ट नहीं मिल पाता और वे नीचे की ओर गिर सकते हैं (पोलैप्स), इससे कभी-कभी पेल्विक पर अधिक दबाव आने की या भरा-भरा होने की अनुभूति होती है। वे योनि के मुख पर उभर सकते हैं और पेशाब करने में कठिनाई या पेशाब या मलत्याग (असंयम) के नियंत्रण की हानि (असंयम) का कारण बन सकते हैं। जिन महिलाओं के बच्चे हुए हैं, उनमें ऐसी समस्याएं होने की संभावना अधिक होती है, लेकिन ऐसी समस्याएं किसी भी महिला को प्रभावित कर सकती हैं।

    क्या आप जानते हैं...

    • कुछ महिलाएं रजोनिवृत्ति के बाद समागम का अधिक आनंद लेती हैं।

    क्योंकि दूध नलिकाओं को उत्तेजित करने के लिए कम एस्ट्रोजन होता है, स्तनों का आकार कम हो जाता है। स्तनों को सहारा देने वाला संयोजी ऊतक भी कम हो जाता है। सपोर्ट नष्ट होने से स्तन के आकार में बदलाव आता है। स्तनों के रेशेदार ऊतक चरबी से बदल जाते हैं, जिससे स्तन कम दृढ़ हो जाते हैं।

    प्रजनन अंगों में आयु से संबंधित परिवर्तन यौन सुख में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। हालांकि, रजोनिवृत्ति के बाद योनि का सूखापन यौन गतिविधि के दौरान दर्द पैदा कर सकता है, और कुछ महिलाओं को यौन इच्छा में कमी महसूस होती है।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID