महिला बाहरी जनन अंग

इनके द्वाराJessica E. McLaughlin, MD, Medical University of South Carolina
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२२ | संशोधित जुल॰ २०२३

    बाहरी जननांग संरचनाओं में मॉन्स प्यूबिस, लेबिया मेजोरा, लेबिया माइनोरा और क्लिटरिस शामिल हैं। इन संरचनाओं वाले क्षेत्र को वल्वा कहा जाता है।

    बाहरी जननांग संरचनाओं के तीन मुख्य कार्य हैं:

    • शुक्राणु को शरीर में प्रवेश करने देना

    • आंतरिक जनन अंगों की संक्रामक जीवों से रक्षा करना

    • स्नेहन और यौन सुख प्रदान करना

    मॉन्स प्यूबिस चरबीयुक्त ऊतक का एक गोल टीला है जो जघन की हड्डी को कवर करता है। युवावस्था, के दौरान यह बालों से ढक जाता है। मॉन्स प्यूबिस में तेल-स्रावित (सबेसियस) ग्रंथियां होती हैं जो उन पदार्थों को रिलीज़ करती हैं जो यौन आकर्षण (फेरोमोन्स) में शामिल होते हैं।

    लेबिया मेजोरा (शाब्दिक रूप से, बड़े होंठ) ऊतक के अपेक्षाकृत बड़ी, मांसल परत होती हैं जो अन्य बाहरी जनन अंगों को घेरती हैं और उनकी रक्षा करती हैं। लेबिया मेजोरा में प्रस्वेद ग्रंथि और तेल-स्रावित (सबेसियस) ग्रंथियां होती हैं, जो स्नेहन स्राव पैदा करती हैं। युवावस्था के दौरान, लेबिया मेजोरा पर बाल दिखाई देते हैं।

    लेबिया माइनोरा (शाब्दिक रूप से, छोटे होंठ) बहुत छोटे या 2 इंच तक चौड़े हो सकते हैं। लेबिया माइनोरा लेबिया मेजोरा के अंदर स्थित होता है और योनि और मूत्रमार्ग के मुख को घेरता है। रक्त वाहिकाओं की एक भरपूर आपूर्ति लेबिया माइनोरा को गुलाबी रंग देती है। यौन उत्तेजना के दौरान, ये रक्त वाहिकाएं रक्त सेभर जाती हैं, जिससे लेबिया माइनोरा सूज जाता है और उत्तेजना के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है।

    बाहरी महिला जनन अंग

    लेबिया मेजोरा के नीचे योनि और गुदा के मुख के बीच के क्षेत्र को पेरिनीअम कहा जाता है। यह लंबाई में लगभग 1 से 2 इंच से अधिक (2 से 5 सेंटीमीटर) तक होता है।

    लेबिया मेजोरा और पेरिनीअम शरीर के बाकी हिस्सों के समान त्वचा से ढके होते हैं। इसके विपरीत, लेबिया माइनोरा एक श्लेष्म झिल्ली से आवरित होता है, जिसकी सतह को विशेष कोशिकाओं द्वारा स्रावित द्रव द्वारा नम रखा जाता है।

    योनि के मुख को इंट्रोइटस (योनिद्वार) कहा जाता है। योनि का मुख समागम के दौरान लिंग के लिए प्रवेश द्वार है और यहीं से माहवारी के दौरान रक्त के लिए और जन्म के दौरान शिशु के लिए बाहर निकलने का मार्ग है।

    उत्तेजित होने पर, बार्थोलिन ग्रंथियां (योनि के मुख के पास के ऊतक के अंदर स्थित) एक गाढ़े तरल पदार्थ का स्राव करती हैं जो समागम के लिए स्नेहन की आपूर्ति करती हैं।

    मूत्रमार्ग का मुख, जो मूत्र को मूत्राशय से बाहर की ओर ले जाता है, योनि के मुख के ऊपर और सामने स्थित होता है।

    लेबिया माइनोरा के बीच उनके ऊपरी छोर पर स्थित क्लिटरिस, एक छोटा सा उभार होता है जो पुरुष में लिंग से मेल खाता है। लिंग की तरह, क्लिटरिस भी, , यौन उत्तेजना के प्रति बहुत संवेदनशील होती है और उन्नत हो सकती है। क्लिटरिस को उत्तेजित करने से चरम सुख प्राप्त हो सकता है।