लिम्ब प्रोस्थेटिक्स का विवरण

इनके द्वाराJan J. Stokosa, CP, American Prosthetics Institute, Ltd
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

लिम्ब प्रोस्थेसिस एक कृत्रिम अंग है जो शरीर के ग़ैर-मौजूद हिस्से को बदल देता है, आमतौर पर अगर उसे सर्जरी के द्वारा निकाला गया हो।

हाथ-पैर काटने के प्रमुख कारण हैं

  • रक्त वाहिका (वैस्कुलर) रोग होने पर, विशेष रूप से डायबिटीज या पेरिफ़ेरल आर्टरियल डिजीज के कारण

  • कैंसर

  • चोट लगने पर (उदाहरण के लिए, मोटर गाड़ी क्रैश होने पर, काम से संबंधित दुर्घटना होने पर या सैन्य युद्ध के दौरान)

  • जन्मजात डिफ़ेक्ट

संयुक्त राज्य अमेरिका में, 200 लोगों में से लगभग 1 व्यक्ति वर्तमान में एक हाथ-पैर खोकर जी रहा है और हर दिन लगभग 500 अंग-विच्छेद किए जाते हैं। यह प्रतिशत बढ़ने की संभावना है, क्योंकि जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ेगी, ज़्यादा लोगों में डायबिटीज और वैस्कुलर रोग विकसित होंगे।

जिन लोगों का अंग-विच्छेद हुआ है, उनके शरीर के उस निकाले गए अंग की जगह एक प्रोस्थेसिस (कृत्रिम अंग) लगाने की सलाह दी जाती है। कम से कम, एक प्रोस्थेसिस को व्यक्ति को दैनिक गतिविधियों (जैसे चलना, खाना और कपड़े पहनना) को स्वतंत्र रूप से और आराम से करने में सक्षम बनाना चाहिए। सबसे बेहतर परिस्थिति में, प्रोस्थेसिस द्वारा व्यक्ति अंग-विच्छेद से पहले जितना या लगभग उतना ही अच्छा काम करने में सक्षम हो पाता है।

प्रोस्थेसिस के साथ सफलता की सबसे अधिक संभावना तब होती है, जब क्लिनिकल टीम में रोगी की आवश्यकताओं के आधार पर, कई अलग-अलग प्रकार के पेशेवर मौजूद होते हैं। प्रमुख टीम के सदस्यों में सर्जन, प्रोस्थेटिस्ट और फिज़िकल थेरेपिस्ट होते ही हैं। प्रोस्थेटिस्ट ऐसे विशेषज्ञ होते हैं जो व्यक्ति की समग्र कार्यात्मक क्षमताओं का मूल्यांकन करते हैं और एक प्रोस्थेसिस इलाज की योजना विकसित करते हैं, जिसमें प्रोस्थेसिस की डिज़ाइनिंग, फ़िटिंग, फ़ैब्रिकेटिंग और एडजस्टिंग शामिल है और प्रोस्थेसिस को बनाए रखने के लिए आजीवन फ़ॉलो-अप केयर उपलब्ध कराना और देखभाल के लिए सलाह और निर्देश देना शामिल है। ज़्यादा जटिल मामलों के लिए, टीम में एक फिज़ियाट्रिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता, मनोवैज्ञानिक और परिवार के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं।

लोगों को प्रोस्थेसिस के साथ, हवाई अड्डे की सुरक्षा जांच से होकर गुज़रने को लेकर चिंता हो सकती है। सुरक्षाकर्मी आम तौर पर लोगों से प्रोस्थेसिस निकालने के लिए नहीं कहते हैं। अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें ऐसा एक निजी जगह में करना होगा, क्योंकि आमतौर पर इसके लिए कुछ कपड़ों को हटाने की आवश्यकता होती है। प्रोस्थेटिस्ट के लिए यह पत्र लिखना उपयोगी हो सकता है कि प्रोस्थेसिस में मैटेलिक और माइक्रोप्रोसेसर घटक हैं और यह कि प्रोस्थेसिस को 10 से 15 मिनट से अधिक समय तक हटाए रखने पर इसे वापस लगाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि अवशिष्ट हाथ-पैर का फ़्लूड वॉल्यूम बढ़ जाएगा।

लक्ष्य

लक्ष्य सामान्य गतिशीलता से लेकर दौड़ने और कूदने जैसी उच्च प्रभाव वाली गतिविधियों को करने में सक्षम होते हैं। प्रोस्थेसिस के घटक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया हो जिससे लोगों को उनके विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सके। कुशनिंग मैटेरियल, प्रोस्थेटिक सॉकेट डिज़ाइन और पैर, टखने, घुटने, हाथ, कलाई और कोहनी की कंपोनेंट टेक्नोलॉजी में हुई प्रगति से लोगों को मिलने वाले आराम और कार्यशीलता में काफी सुधार हुआ है। प्रोस्थेसिस फ़िट करने पर, प्रोस्थेटिस्ट यह सुनिश्चित करने के लिए काम करता है कि व्यक्ति के लिए यह आरामदायक हो, वह खड़े होने और चलने के दौरान स्थिर हो और इसे व्यक्तिगत लक्ष्य प्राप्त हो सकें या प्राप्त करना संभव हो।

अत्यधिक प्रेरित, अन्यथा एक प्रोस्थेसिस के साथ स्वस्थ लोग कई असाधारण उपलब्धि हासिल कर सकते हैं (उदाहरण के लिए, स्काइडाइविंग पर जाना, पहाड़ों पर चढ़ना, ट्रायथलॉन पूरा करना, खेलों में पूरी तरह से भाग लेना या मेहनत वाली नौकरियों या सेना में सक्रिय ड्यूटी पर लौटना)। चाहे प्रोस्थेसिस का इस्तेमाल केवल बुनियादी गतिशीलता के लिए किया जाए या अधिक मेहनत वाली गतिविधियों के लिए, इससे गहरा मनोवैज्ञानिक लाभ मिल सकता है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है।

प्रोस्थेसिस का सफल इस्तेमाल नीचे बताई गई बातों पर निर्भर करता है:

  • व्यक्ति की अन्य स्वास्थ्य समस्याएं

  • व्यक्ति की शारीरिक और संज्ञानात्मक क्षमताएं

  • अवशिष्ट हाथ-पैर की विशेषताएँ

  • प्रोस्थेसिस सॉकेट कितनी अच्छी तरह से फिट बैठता है और शरीर से जुड़ता है

प्रोस्थेसिस फिटिंग एक विशेष कौशल का काम है। साथ ही, प्रोस्थेसिस के साथ काम करने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर ज़रूरी तालमेल बिठाना भी लोगों के लिए कठिन हो सकता है। इसलिए, कंपोनेंट को चुनने और उनसे तालमेल बिठाने और संपूर्ण प्रोस्थेसिस फ़ंक्शन का आकलन करने की पूरी प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण है और इसमें अच्छा-खासा समय लग जाता है। सभी प्रकार के कृत्रिम अंग सभी लोगों को नहीं लगाए जा सकते।

एम्प्युटेशन के स्तर

एक पूरे अंग या उसके किसी हिस्से का एम्प्युटेशन किया सकता है। एम्प्युटेशन करते समय डॉक्टर कई कारकों पर विचार करते हैं। यह बहुत ज़रूरी है कि

  • मृत या संक्रमित ऊतक को हटा दिया जाए

  • सुनिश्चित करें कि अवशिष्ट हाथ-पैर में अच्छा रक्त प्रवाह हो

अन्य महत्वपूर्ण विचार करने योग्य बातें हैं

  • मांसपेशियों को और हड्डियों से उनके लगाव को ज़्यादा से ज़्यादा सुरक्षित रखें

  • हड्डियों को स्थिरता दें

  • अवशिष्ट हाथ-पैर के सिरे को मांसपेशियों से ढकें

एम्प्युटेशन के लिए तैयारी करना

लोगों के लिए एम्प्युटेशन का विचार कठिनाई भरा हो सकता है। किसी अंग को खोना न केवल शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है, बल्कि "अपना" एक हिस्सा खो देने के बाद लोगों का खुद को देखने का नज़रिया बदल जाता है। डॉक्टर और प्रोस्थेटिस्ट, लोगों और उनके परिवार को यह बताकर तैयार करने की कोशिश करते हैं कि एम्प्युटेशन क्यों आवश्यक है और एम्प्युटेशन से पहले और बाद में और प्रोस्थेसिस लगाने की प्रक्रिया के दौरान क्या होगा। जो लोग सर्जरी की प्रक्रिया को समझते हैं और जिन कठिनाइयों का वे सामना कर सकते हैं और उससे मिलने वाले परिणामों से एक सीधी-सच्ची अपेक्षा रखते हैं, उनके मज़बूत रहने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने की संभावना अधिक होती है। डॉक्टर अक्सर उस व्यक्ति के लिए किसी ऐसे व्यक्ति से बात करने की व्यवस्था करते हैं जिसका पहले ही एक बार एम्प्युटेशन हो चुका है और उसने इसके साथ अच्छी तरह से तालमेल बिठा लिया है।

सर्जरी करने से पहले, डॉक्टर लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य स्थिति में लाने की कोशिश करते हैं। वे मौजूदा चिकित्सीय समस्याओं, जैसे कि खराब आहार-पोषण, डायबिटीज और हृदय या फेफड़ों की बीमारी से, जितना संभव हो उतना निपटने की कोशिश करते हैं। चूंकि धूम्रपान से इलाज में दिक्कत आ सकती है, इसलिए धूम्रपान बंद करने के उपाय करना ज़रूरी हैं। अगर समय हो तो, जो लोग कमज़ोर या दुर्बल हैं वे स्वयं को मज़बूत और अधिक लचीला बनाने के लिए थेरेपी और व्यायाम कर सकते हैं।

सर्जरी के बाद

सर्जरी के तुरंत बाद, मेडिकल टीम ये उपाय करना शुरू कर देती है

  • जोड़ों को कठोर होने से बचाने के लिए उनके हिलने-डुलने की ज़रूरी क्षमता बनाए रखना

  • व्यक्ति की शक्ति और सामान्य कंडीशनिंग को बनाए रखना या बढ़ाना

  • अवशिष्ट हाथ-पैर में सूजन (एडिमा) से निपटें

अगर रिकवरी के दौरान सुविधा मिलने पर, तो लोगों को मालिश, टैपिंग, कंपन और उस पर वज़न उठाना शुरू करके अपने अवशिष्ट हाथ-पैर की असंवेदनशीलता को खत्म करना शुरू कर देना चाहिए।

प्रोस्थेसिस फिटिंग तब शुरू की जा सकती है, जब सर्जरी के बाद का घाव पूरी तरह से ठीक हो गया हो और सूजन पूरी तरह से कम हो गई हो, बशर्ते कि उस व्यक्ति के पास भरपूर शक्ति और जोड़ों की हिलने-डुलने की ज़रूरी क्षमता हो। आमतौर पर काटने के लगभग 7 से 10 सप्ताह बाद प्रोस्थेसिस फ़िटिंग की जाती है।

चूँकि काटने के बाद अवशिष्ट हाथ-पैर से अधिक फ़्लूड निकलता है और मांसपेशियाँ आकार बदल रही होती हैं, इसलिए काटने के बाद 6 से 18 महीनों तक अवशिष्ट हाथ-पैर बदलता रहता है। इन बदलावों के जारी रहने के दौरान, प्रोस्थेटिस्ट एक या उससे अधिक अस्थायी सॉकेट फिट कर सकते हैं, जब तक कि अवशिष्ट हाथ-पैर स्थिर न हो जाए। जब अवशिष्ट हाथ-पैर अपनी आखिरी आकृति और आकार के आस-पास लगने लगता है, तो प्रोस्थेटिस्ट उस व्यक्ति में एक स्थायी प्रोस्थेसिस फ़िट कर देते हैं। एक अस्थायी प्रोस्थेसिस की मदद से, लोग अपने प्रोस्थेसिस का इस्तेमाल करने के दौरान होने वाले दबावों और लगने वाले ज़ोर जैसी ज़रूरतों से तालमेल करना सीख सकते हैं।

जल्दी पुनर्वास से, रिकवरी में और भविष्य में प्रोस्थेसिस का अच्छी तरह इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है (हाथ-पैर के काटे जाने के बाद पुनर्वास देखें)। जिन लोगों का एम्प्युटेशन होने वाला है, उनके लिए जब संभव हो, तब एम्प्युटेशन से पहले रिहैबिलिटेशन शुरू कर देना चाहिए। जिन लोगों का एम्प्युटेशन अचानक किया जाता है (उदाहरण के लिए, मोटर गाड़ी की दुर्घटना या युद्ध में लगी चोट के कारण), उनमें सर्जरी के पहले दिन से ही रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया जाता है।

एम्प्युटेशन के बाद की जटिलताएं

जटिलताओं में, रेज़िड्यूअल लिम्ब में लगातार दर्द, रक्त के खराब प्रवाह के कारण घाव भरने में देरी, त्वचा का टूटना, त्वचा में संक्रमण और रेज़िड्यूअल लिम्ब में सूजन आदि शामिल हो सकते हैं। ये जटिलताएं, रेज़िड्यूअल लिम्ब या प्रोस्थेसिस और/या सॉकेट के साथ किसी समस्या के कारण हो सकती हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. Amputee Coalition: हाथ-पैर की विहीनता की रोकथाम को बढ़ावा देने और हाथ-पैर की विहीनता से प्रभावित लोगों के लिए शिक्षण, सहायता, और समर्थन प्रदान करने के विषय में जानकारी

  2. U.S. Department of Veterans Affairs: Rehabilitation and Prosthetic Services: मेडिकल पुनर्वास और कृत्रिम अंग एवं संवेदक साधन सेवाओं के लिए राष्ट्रीय नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित संसाधन, जो अक्षमताओं से ग्रस्त वयोवृद्ध लोगों के लिए स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता और जीवन गुणवत्ता को बढ़ावा देते हैं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID