स्पाइडर एंजियोमास

(नैवस एरेनिअस; स्पाइडर नैवस; वैस्कुलर स्पाइडर)

इनके द्वाराDenise M. Aaron, MD, Dartmouth Geisel School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

    स्पाइडर एंजियोमास छोटे, चमकीले-लाल धब्बे होते हैं जिनमें एक केंद्रीय फैली हुई रक्त वाहिका होती है जो पतली फैली हुई केशिकाओं (सबसे छोटी रक्त वाहिकाओं) से घिरी होती है जो मकड़ी के पैरों जैसी दिखती है।

    (त्वचा वृद्धियों का संक्षिप्त विवरण और वाहिकाओं की वृद्धियों और अपरचनाओं का संक्षिप्त विवरण भी देखे।)

    श्वेत लोगों में चेहरे पर स्पाइडर एंजियोमा आम हैं और वे बच्चों में हो सकते हैं। अधिकतर लोगों में कोई ज्ञात कारण नहीं होता है, लेकिन सिरोसिस से ग्रस्त लोगों में, गर्भवती महिलाओं में या गर्भनिरोधक गोलियां प्रयोग कर रहीं महिलाओं में अक्सर कई स्पाइडर एंजियोमास हो जाते हैं। स्पाइडर एंजियोमास जन्म से उपस्थित नहीं होते हैं।

    स्पाइडर एंजियोमास आमतौर पर ¼ इंच (लगभग 0.5 सेंटीमीटर) से कम चौड़े होते हैं। वे हानिरहित होते हैं और कोई लक्षण पैदा नहीं करते हैं, लेकिन वे सुंदरता की दृष्टि से चिंताजनक हो सकते हैं। गर्भावस्था या गर्भनिरोधक गोलियों के उपयोग के दौरान होने वाले स्पाइडर एंजियोमास प्रसव के बाद या गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग रोकने के बाद आमतौर पर 6 से 9 माह में चले जाते हैं।

    स्पाइडर एंजियोमास के इलाज की आमतौर पर ज़रूरत नहीं पड़ती है, लेकिन अगर सुंदरता के कारणों से इलाज वांछित हो, तो डॉक्टर लेजर थेरेपी से या इलेक्ट्रिक नीडिल (इलेक्ट्रोडेसिकेशन) से बीच वाली मुख्य रक्त वाहिका को नष्ट कर सकते हैं।