दाढ़ी में अंदर की ओर बाल उगना क्या है?
दाढ़ी में अंदर की ओर बाल उगने के मामले में, हाल ही में शेव किए गए कुछ बाल वापस मुड़कर आपकी त्वचा में अंदर की ओर बढ़ने लगते हैं जिससे नन्हे और हल्का दर्द करने वाले मुंहासे हो जाते हैं। ऐसा अत्यधिक घुंघराले बालों वाले अश्वेत पुरुषों में सबसे अधिक होता है। अपने बिकीनी एरिया को शेव करने वाली महिलाओं को अंदर की ओर उगे बालों से इसी प्रकार के मुंहासे हो सकते हैं।
छवि को थॉमस हबीफ, MD द्वारा उपलब्ध कराया गया।
दाढ़ी में अंदर की ओर बाल क्यों उगते हैं?
दाढ़ी के छोटे और नुकीले बाल वापस पीछे की ओर मुड़कर आपकी त्वचा में छेद कर देते हैं और अंदर की ओर उगने लगते हैं। आपकी त्वचा में दर्द और जलन हो सकती है और मुंहासे जैसा उभार बन सकता है।
डॉक्टर दाढ़ी में अंदर की ओर उगे बालों का उपचार कैसे करते हैं?
उपचारों में शामिल हैं:
कुछ समय के लिए शेविंग रोक देना
अंदर की ओर उगे बालों पर गर्म सिंकाई करना/गर्म पट्टियाँ लगाना
स्टेराइल नीडिल या टूथपिक की मदद से अंदर की ओर उगे बालों को हटा देना
कॉर्टिकोस्टेरॉइड या एंटीबायोटिक क्रीम लगाना
यदि आप गंभीर सूजन, लालिमा, और दर्द से ग्रस्त हों तो एंटीबायोटिक या कॉर्टिकोस्टेरॉइड गोलियाँ लेना
दाढ़ी में बाल अंदर की ओर उगने की रोकथाम कैसे की जा सकती है?
बाल अंदर की ओर उगने की रोकथाम करने का एक तरीक़ा यह है कि आप शेव न करें और अपनी दाढ़ी बढ़ने दें, या फिर आप अपनी दाढ़ी इनसे हटाएँ:
कोई लिक्विड या क्रीम हेयर रिमूवर
इलेक्ट्रोलिसिस, जिसमें इलेक्ट्रिक करंट से हेयर फ़ॉलिकल नष्ट कर दिए जाते हैं
लेजर ट्रीटमेंट
यदि आप शेव करते हैं, तो शेविंग की उचित विधियों का उपयोग करें:
पहले अपनी दाढ़ी गीली करें
बाल उगने की दिशा में शेव करें
अत्यधिक क़रीबी शेव हासिल करने के लिए बार-बार रेज़र चलाने से बचें