बालदारता क्या है?
बालदारता का अर्थ आपके शरीर पर सामान्य से अधिक बाल होना है। लोगों के शरीर पर बालों की मात्रा काफ़ी अलग-अलग होती है, पर महिलाओं में बालदारता हार्मोन की किसी समस्या का संकेत हो सकती है।
शरीर पर अतिरिक्त बाल होना आम तौर पर कोई मेडिकल समस्या नहीं होती है
कभी-कभी, महिलाओं में बालदारता हार्मोन की किसी समस्या का संकेत हो सकती है
यदि आपके अतिरिक्त बाल आपको परेशान करते हों तो आप उन्हें हटा सकते हैं या ब्लीच कर सकते हैं
जॉन रेडक्लिफ़ अस्पताल/SCIENCE PHOTO LIBRARY।
बालदारता क्यों होती है?
कभी-कभी बालदारता वंशानुगत होती है और यह किसी प्रकार की समस्या के कारण नहीं होती है।
हार्मोन बालों की वृद्धि को नियंत्रित करते हैं। महिलाओं में पुरुष हार्मोन की मात्रा अधिक होने पर पुरुष पैटर्न में, जैसे चेहरे पर और छाती पर, मोटे और गहरे रंग के बाल उग आते हैं। पुरुष हार्मोन की मात्रा अधिक होने के आम कारणों में शामिल हैं:
पॉलिसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम (PCOS)
एड्रिनल या पिट्यूटरी ग्रंथि के विकार
कुछ ट्यूमर
कुछ दवाएँ, जैसे बॉडीबिल्डिंग के लिए स्टेरॉइड या कुछ गर्भनिरोधक गोलियाँ
जिन महिलाओं में पुरुष हार्मोन की मात्रा अधिक है उनमें अन्य पुरुषोचित विशेषताएँ भी विकसित हो सकती हैं (इसे वाइरिलाइज़ेशन कहते हैं)। इन पुरुषोचित विशेषताओं में आवाज़ भारी होना, मांसपेशियों का आकार बढ़ना, माथे पर गंजापन, और क्लिटोरिस का साइज़ बढ़ना शामिल हैं। आपको एक्ने भी हो सकते हैं और आपका मासिक धर्म रुक भी सकता है।
कभी-कभी बालदारता पुरुष हार्मोन की अधिकता से नहीं होती है। यह पुरुषों और महिलाओं, दोनों में हो सकती है। यह किसी एक स्थान पर या पूरे शरीर पर हो सकती है और इसके कारण हैं:
कुछ प्रकार के कैंसर
कुछ दवाएँ
पूरे शरीर का कोई गंभीर विकार, जैसे एड्स, मस्तिष्क के विकार, या आहार-पोषण संबंधी समस्याएँ
बालदारता को लेकर मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
यदि आप बालदारता से ग्रस्त महिला हैं और आपको इनमें से कोई भी चेतावनी संकेत दिखे तो जल्द ही अपने डॉक्टर को दिखाएं:
पुरुषोचित विशेषताएँ, जैसे आवाज़ भारी होना, मांसपेशियों का आकार बढ़ना, या गंजापन
आपके जननांग में बदलाव
मासिक धर्म घट जाना या रुक जाना
कुछ सप्ताह या माह के भीतर अतिरिक्त बाल अचानक और बहुत तेज़ी से उग आना
बालदारता वंशानुगत हो सकती है। यदि आपमें कोई चेतावनी संकेत नहीं है, आप ठीक महसूस करती हैं, आपको नियमित मासिक धर्म आता है, और आपके परिवार में अधिक बालों वाले सदस्य हैं, तो आपको डॉक्टर को दिखाने की ज़रूरत नहीं है।
डॉक्टर के पास जाकर मिलने से क्या होगा?
डॉक्टर आपकी जांच करेंगे और आपसे आपके बाल उगने, मासिक धर्म, और आप जो भी दवाएँ ले रही हों उन दवाओं के बारे में पूछेंगे। वे यह परीक्षण कर सकते हैं जैसे:
रक्त की जाँच
मूत्र परीक्षण
आपके पेल्विस का अल्ट्रासाउंड या CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन
डॉक्टर बालदारता का उपचार कैसे करते हैं?
जो भी विकार आपकी बालदारता का कारण हों डॉक्टर उन विकारों का उपचार करके आपकी बालदारता का उपचार करते हैं। जैसे, यदि आपके द्वारा ली जा रही कोई दवा बालदारता का कारण है, तो डॉक्टर संभव होने पर वह दवा रोक देंगे। बालदारता का उपचार इनसे किया जाता है:
शेविंग, वैक्सिंग, या लेजर ट्रीटमेंट की मदद से अनचाहे बालों से छुटकारा पाना
ब्लीचिंग करना ताकि बाल आसानी से न दिखें
पुरुष हार्मोन के प्रभावों को अवरुद्ध करने वाली दवाएँ