दाढ़ी में त्वचा के भीतर बाल उगना

(स्यूडोफ़ॉलिकुलाइटिस बार्बी)

इनके द्वाराWendy S. Levinbook, MD, Hartford Dermatology Associates
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

स्यूडोफ़ॉलिकुलाइटिस बार्बी त्वचा के भीतर उगे बालों के कारण होता है, ऐसा अक्सर दाढ़ी में होता है जब बाल हेयर फ़ॉलिकल से निकलने से पहले या निकलने के बाद वापस त्वचा की ओर मुड़कर त्वचा में घुस जाते हैं जिससे उस स्थान पर शोथ हो जाता है।

बालों का यह विकार अधिकतर मामलों में, शेव करने वाले उन अश्वेत पुरुषों की दाढ़ी में और गर्दन वाले भागों में होता है जिनके बाल बेहद कसे हुए घुंघराले होते हैं। यह शेव करने वाली महिलाओं में भी हो सकता है, विशेष रूप से जाँघों के बीच वाले स्थान में, और ऐसे किसी भी स्थान पर जहाँ बालों को शेव किया जाता है या खींचकर निकाला जाता है। अंदर की ओर उगे हर बाल के कारण एक नन्हा, हल्के दर्द वाला दाना बनता है जिसमें बीच की ओर मुड़ रहा बाल होता है जो बड़ी मुश्किल से दिखता है। इसके कारण घाव के निशान बन सकते हैं।

डॉक्टर इस विकार का निदान इसकी खास दिखावट से करते हैं।

दाढ़ी में त्वचा के भीतर की ओर उगे बालों का उपचार

  • सही शेविंग तकनीक और गुनगुनी सिंकाई

  • शोथ के लिए, क्रीम (कॉर्टिकोस्टेरॉइड, एंटीबायोटिक्स, बेंजॉइल परॉक्साइड, या रेटिनॉइड) या मुंह से ली जाने वाली दवाएँ

दानों के उपचार के लिए शुरुआत में शेविंग रोक दी जाती है, और प्रभावित स्थान को राहत पहुँचाने के लिए दिन में कई बार गुनगुनी सिंकाई की जाती है। स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर स्टेराइल नीडिल या टूथपिक की मदद से अंदर की ओर उगे बालों को निकाल सकते हैं।

यदि शोथ हो पर हल्का हो, तो डॉक्टर कभी-कभी कम शक्तिशाली कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम या एंटीबायोटिक क्रीम देते हैं जिन्हें सीधे शोथग्रस्त स्थान पर लगाया जाता है। बेंजॉइल परॉक्साइड क्रीम और रेटिनॉइड जैल, लिक्विड, या क्रीम हल्के या मध्यम तीव्रता वाले मामलों में उपयोगी हो सकती हैं पर इनसे त्वचा पर उत्तेजना हो सकती है।

यदि सूजन, मध्यम से गंभीर तीव्रता की हो, तो डॉक्टर मुंह से लेने वाली एंटीबायोटिक्स दवाएँ दे सकते हैं।

कुछ लोगों को मुंह से कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाओं का एक छोटा कोर्स लेना पड़ सकता है।

शेविंग दोबारा शुरू करने पर शेविंग की सही तकनीक का उपयोग करना चाहिए।

दाढ़ी में अंदर की ओर उगे बालों की रोकथाम

रोकथाम का सर्वोत्तम तरीक़ा यह है कि शेविंग रोक दी जाए और बाल को उगने दिया जाए। अधिक लंबे हो जाने पर बाल पीछे मुड़कर त्वचा में छेद नहीं करते हैं।

बालों को किसी डेपिलेटरी (अनचाहे बाल हटाने वाला लिक्विड या क्रीम उत्पाद) से हटाया जा सकता है क्योंकि बालों को रासायानिक तरीक़े से हटाने से वह समस्या उत्पन्‍न नहीं होती है जो शेविंग से हो जाती है, पर हाँ, रसायन अक्सर त्वचा पर उत्तेजना पैदा कर देते हैं। साथ ही, इलेक्ट्रोलिसिस या लेजर उपचार की मदद से बाल हमेशा के लिए भी हटाए जा सकते हैं।

जिन लोगों का शेव करना ज़रूरी है उन्हें पहले उस स्थान को गीला कर लेना चाहिए और उसी दिशा में रेज़र चलाना चाहिए जिस दिशा में बाल उगता है। लोगों को एक से अधिक बार और बहुत क़रीब से रेज़र चलाने से बचना चाहिए।

एफ़्लॉर्निथिन लगाने से मदद मिल सकती है क्योंकि यह क्रीम बालों का बढ़ना धीमा कर देती है जिससे कम बार शेविंग करने की ज़रूरत पड़ती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID