श्वसन तंत्र की विफलता क्या है?
श्वसन तंत्र की विफलता तब होती है जब आपकी सांस पर्याप्त अच्छी नहीं होती है।
आप वातावरण से ऑक्सीजन लेने के लिए सांस लेते हैं (सांस लेना) जो आपके रक्त में पहुंचती है
आप अपने रक्त से कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालने के लिए सांस छोड़ते हैं
कोई भी समस्या जो आपकी सांस को धीमा या अवरुद्ध करती है, श्वसन तंत्र की विफलता का कारण बन सकती है
इसमें आपके रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम हो जाती है, कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बहुत बढ़ जाती है या दोनों समस्याएं होती हैं
डॉक्टर श्वसन तंत्र की विफलता के कारण का इलाज करते हैं
इसमें आपको अतिरिक्त ऑक्सीजन और कभी-कभी वेंटिलेटर (सांस लेने की मशीन) की आवश्यकता हो सकती है
श्वसन तंत्र की खराबी किस कारण से होती है?
विभिन्न प्रकार की समस्याएं श्वसन तंत्र की विफलता का कारण बन सकती हैं:
अवरुद्ध श्वास नलियां: अस्थमा, COPD (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी रोग), स्लीप ऐप्निया
कमजोर सांस: ओपिओइड्स या अल्कोहल का ओवरडोज़, आघात, मायस्थेनिया ग्रेविस
बंद फेफड़े: दिल की धड़कन रुकना, निमोनिया, ARDS (एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम)
श्वसन तंत्र की विफलता के लक्षण क्या हैं?
सबसे पहले आपको ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं:
सांस लेने में मुश्किल हो सकती है
होंठ और कभी-कभी त्वचा का रंग नीला पड़ जाना
कुछ समय बाद आपको यह लक्षण दिखाई दे सकते हैं:
नींद आना और भ्रम होना
इसका इलाज न मिलने पर मरीज़ कोमा में जा सकता है और उसकी मृत्यु हो सकती है।
डॉक्टर को यह कैसे पता चलता है कि मुझे श्वसन तंत्र की विफलता है?
डॉक्टर को आपके शारीरिक लक्षण देखकर इसका पता चलता है। साथ ही वे:
आपके रक्त में ऑक्सीजन लेवल की की जांच करने के लिए आपकी उंगली पर एक सेंसर लगाते हैं
ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल जांचने के लिए ब्लड टेस्ट करवाते हैं
छाती का एक्स-रे और कई अन्य टेस्ट भी करवाते हैं ताकि यह पता लगा सकें कि श्वसन तंत्र की विफलता का क्या कारण है।
डॉक्टर श्वसन तंत्र की विफलता पर इसका इलाज कैसे करते हैं?
आपको इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रहने की आवश्यकता होगी। ICU अस्पताल का वह हिस्सा होता है जिसमें गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों को ही रखा जाता है। डॉक्टर उस समस्या का इलाज करेंगे जो श्वसन तंत्र की विफलता का कारण बनी है और हो सकता है:
आपको अतिरिक्त ऑक्सीजन देंगे
आपको वेंटिलेटर पर रखें