एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS)?
सांस लेने में अचानक तकलीफ़ होने को एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम कहते हैं।
ARDS एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज़ के फेफड़ों में पानी भर जाता है और उसे सांस लेने में बहुत परेशानी होती है
ARDS में रक्त में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है
आपके फेफड़ों को नुकसान पहुँचाने वाली कई बीमारियों के कारण ARDS हो सकता है
इसमें आपको सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है और आपके होंठ और/या त्वचा नीली पड़ जाती है
इलाज के बिना, ARDS अक्सर जानलेवा हो जाता है
आपको ज़्यादा ऑक्सीजन देने और कभी-कभी वेंटिलेटर (सांस लेने में मदद करने वाली मशीन) की आवश्यकता होती है
ARDS किस कारण से होता है?
फेफड़े की समस्याएं: निमोनिया, श्वास नली में खाना अटकना (एस्पिरेशन), धुएं में सांस लेना (जैसे, आग का धुँआ)
गंभीर चोटें: जलना, डूबना, सदमे के साथ बड़ा आघात लगना
पूरे शरीर में समस्याएं: गंभीर संक्रमण
अन्य अंगों में होने वाली समस्याएं: दिल की धड़कन रुकना, पैंक्रियाटाइटिस
ARDS पैदा करने वाली कुछ बीमारियाँ, आपके फेफड़ों के अलावा अन्य अंगों को भी नुकसान पहुँचा सकती हैं। आपकी किडनी, दिल, लिवर या मस्तिष्क में समस्याएं हो सकती हैं।
डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मुझे ARDS है?
डॉक्टर इनके आधार पर निदान करते हैं:
इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर आपके रक्त में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को मापने के लिए ब्लड टेस्ट करवाते हैं
छाती का एक्स-रे
वे ARDS के कारणों का पता लगाने या यह देखने के लिए दूसरे टेस्ट भी करवा सकते हैं कि अन्य अंगों पर क्या प्रभाव हुए हैं।
डॉक्टर ARDS का उपचार कैसे करते हैं?
आपको इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रहने की आवश्यकता होगी। ICU अस्पताल का वह हिस्सा होता है जिसमें गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों को ही रखा जाता है। डॉक्टर ARDS के कारण होने वाली समस्या का इलाज करेंगे और:
आपको अतिरिक्त ऑक्सीजन देंगे
कभी-कभी एक विशेष मास्क का उपयोग करके आपको वेंटिलेटर या नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा जाता है