आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस

(नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इनसिपिडस)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित मार्च २०२४
v43464458_hi

आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस क्या है?

आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस (जिसे पहले नेफ़्रोजेनिक डायबिटीज इनसिपिडस के नाम से जाना जाता था) किडनी की एक ऐसी समस्या है, जिससे आपको बार-बार पेशाब (मूत्र) आती है और फिर उसकी वजह से आपको ज़्यादा प्यास लगती है।

आम तौर पर, आपकी किडनी आपके शरीर में पानी के स्तर को संतुलित करती हैं ताकि आप में सही मात्रा (पानी का संतुलन) हो। लेकिन आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस की वजह से आपका शरीर पेशाब के ज़रिए बहुत सारा पानी गवां देता है।

  • आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस जन्म के बाद तुरंत शुरू हो सकता है या यह आपमें बाद में भी विकसित हो सकता है

  • आप बहुत पेशाब करते हैं—एक दिन में 1 से 6 गैलन (लगभग 4 से 24 लीटर) मूत्र

  • चूंकि आप इतना अधिक पेशाब करते हैं, जिससे आपको प्यास लगती है हैं और बहुत अधिक पेय पीते हैं

  • इतना पेशाब करना और पीना आपके शरीर में लवण और खनिजों (इलेक्ट्रोलाइट्स) के संतुलन को दूर कर देता है

  • आप बहुत शुष्क (डिहाइड्रेटिड) हो सकते हैं

  • डॉक्टर सुनिश्चित करते हैं कि आप पर्याप्त पानी पिएं तथा बहुत अधिक नमक या प्रोटीन नहीं खाएं

  • कभी-कभी, दवा मदद कर सकती है

आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस कैसे होता है?

आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस तब होता है जब आपकी किडनी वेसोप्रैसिन कहे जाने वाले हार्मोन को रिस्पोंड करना बंद कर देती हैं। वेसोप्रैसिन आपकी किडनी को पानी रोके रखने तथा अधिक पेशाब नहीं करने का संकेत देता है। यदि आपकी किडनी वेसोप्रैसिन के लिए प्रतिक्रिया देना बंद कर देते हैं, तो आप बहुत अधिक पेशाब करते हैं।

आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस के कारणों में ये शामिल हैं:

आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस के क्या लक्षण हैं?

आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस के लक्षणों में ये शामिल हैं:

  • बहुत प्यास लगना

  • काफी पेशाब करना (6 गैलन तक [24 लीटर] प्रति दिन)

आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस के एक प्रकार में, लक्षण जन्म के तुरंत बाद शुरू हो सकते हैं। बच्चे बहुत डिहाइड्रेटेड हो सकते हैं और उनके लक्षण इस प्रकार के हो सकते हैं:

  • बुखार

  • उल्टी होना

  • दौरे

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस है?

डॉक्टरों को आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस का संदेह तब होता है जब आप बहुत ज़्यादा पानी पी रहे हों और पेशाब कर रहे हों। इस बात की पुष्टि करने के लिए, वे इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • रक्त की जाँच

  • मूत्र परीक्षण

कभी-कभी, डॉक्टर पानी की कमी का परीक्षण करते हैं।

डॉक्टर आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस का इलाज कैसे करते हैं?

आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस का इलाज करने के लिए, डॉक्टर आपको:

  • प्यास लगने पर तुरंत पानी पीने के लिए बोलेंगे—शिशुओं, बच्चों और आर्जिनिन वेसोप्रैसिन रेज़िस्टेंस से पीड़ित वयोवृद्ध वयस्कों को थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीना चाहिए

  • ऐसे खाद्य पदार्थ खिलाएंगे जिनमें नमक और प्रोटीन कम है

  • कभी-कभी, ऐसी दवा देंगे जो आपकी किडनी को सोडियम और पानी को पुनः अवशोषित करने में मदद करती हो ताकि आप कम पेशाब करें

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID