प्रोस्टेट कैंसर

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग॰ २०२४

कैंसर आपके शरीर में मौजूद कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि को कहते हैं। कोशिकाएं आपके शरीर में मौजूद छोटी इमारतें हैं। कोशिकाएं अपने काम में विशेषज्ञ होती हैं। अलग-अलग अंग अलग-अलग प्रकार की कोशिकाओं से बने होते हैं। लगभग हर प्रकार की कोशिका कैंसरयुक्त हो सकती है। 

प्रोस्टेट कैंसर क्या है?

प्रोस्टेट केवल पुरुषों में पाई जाने वाली एक ग्रंथि होती है। यह एक आदमी के मूत्राशय के ठीक नीचे स्थित होता है। ट्यूब (मूत्रमार्ग), जो पेशाब को मूत्राशय से लेकर प्रोस्टेट के बीच से लाकर लिंग से बाहर छोड़ देती है। प्रोस्टेट एक फ़्लूड बनाता है, जिससे वीर्य स्वस्थ बना रहता है।

प्रोस्टेट कैंसर आपके प्रोस्टेट में मौजूद कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि को कहते हैं।

  • अमेरिका में 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर सबसे आम कैंसर है

  • जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आपको प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना बढ़ती जाती है

  • प्रोस्टेट कैंसर बहुत धीरे-धीरे बढ़ सकता है और कोई समस्या नहीं हो सकती है या यह जल्दी से बढ़ सकता है और घातक हो सकता है

  • आपको आमतौर पर लंबे समय तक कोई लक्षण नहीं होते हैं

  • जैसे-जैसे कैंसर बड़ा होता जाता है, आपको पेशाब करने में परेशानी हो सकती है या आपके मूत्र में रक्त दिखाई दे सकता है

  • डॉक्टर 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों के लिए या जोखिम वाले कारकों से पीड़ित 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का सुझाव दे सकते हैं

  • डॉक्टर सर्जरी या विकिरण थेरेपी से अधिकांश प्रोस्टेट कैंसर का उपचार करते हैं

पुरुष प्रजनन अंग

प्रोस्टेट कैंसर के क्या कारण हैं?

प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम इनमें बढ़ जाते हैं:

  • बुज़ुर्ग पुरुष

  • काले या हिस्पैनिक पुरुष

  • करीबी रिश्तेदारों वाले पुरुष जिन्हें प्रोस्टेट कैंसर था

  • करीबी रिश्तेदारों वाले पुरुष जिन्हें स्तन या डिम्बग्रंथि का कैंसर था

प्रोस्टेट कैंसर के क्या लक्षण होते हैं?

अधिकांश पुरुषों में लक्षण नहीं होते हैं। आमतौर पर लक्षण केवल तब होते हैं जब आपका प्रोस्टेट कैंसर बड़ा होता है या आपके शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया होता है। आपको ये समस्याएं हो सकती हैं:

  • पेशाब करने में परेशानी

  • तुरंत या अक्सर पेशाब करने की जरूरत

  • खून के साथ पेशाब

  • यदि कैंसर आपकी हड्डियों में फैल गया है, तो आपकी पीठ में दर्द, पेल्विस, या पसलियों में दर्द

डॉक्टर कैसे बताते हैं कि मुझे प्रोस्टेट कैंसर है या नहीं?

डॉक्टर आपको प्रोस्टेट कैंसर होने की जांच करने के लिए, स्क्रीनिंग टेस्ट कर सकते हैं, भले ही आपके कोई लक्षण न हों। स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल हैं:

  • एक रेक्टल परीक्षण, जिसमें एक डॉक्टर आपके नितंब के अंदर एक उंगली से जांच करता है, ताकि बता सके कि आपका प्रोस्टेट बढ़ तो नहीं गया है या उसमें पिंड (गांठें) तो नहीं हैं

  • आपके प्रोस्टेट द्वारा बनाए गए पदार्थ को मापने के लिए एक रक्त परीक्षण, जिसे प्रोस्टेट-विशिष्ट एंटीजन (PSA) कहा जाता है

प्रोस्टेट कैंसर होने पर आपका PSA स्तर आमतौर पर बढ़ जाता है। लेकिन आपका PSA अन्य कारणों से भी बढ़ सकता है।

यदि डॉक्टरों को संदेह है कि आपको प्रोस्टेट कैंसर है, तो वे अन्य परीक्षण करेंगे:

  • अल्ट्रासाउंड

  • माइक्रोस्कोप के नीचे देखने के लिए आपके प्रोस्टेट ऊतक का एक नमूना (बायोप्सी) लेंगे

अगर आपको प्रोस्टेट कैंसर है, तो डॉक्टर आपके कैंसर को 1 से 5 तक का ग्रेड समूह स्कोर देंगे (ग्लीसन स्कोर पर आधारित, जो 3 से 10 तक होता है)। स्कोर इस बात पर आधारित है कि माइक्रोस्कोप के नीचे कैंसर कोशिकाएं कितनी असामान्य दिखती हैं। 5 के स्कोर वाले कैंसर सबसे अधिक तेजी से फैलने वाले होते हैं और काफी फैलने की संभावना होती है। यह स्कोर आपको और डॉक्टरों को एक उपचार योजना तय करने में मदद करता है।

डॉक्टर MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग), CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या PET (पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफ़ी) स्कैन भी करेंगे ताकि यह निर्धारित करने में मदद मिल सके कि आपका प्रोस्टेट कैंसर फैल गया है या नहीं।

यदि आपको हड्डी में दर्द है या डॉक्टरों को लगता है कि कैंसर आपकी हड्डियों, मस्तिष्क या स्पाइनल कॉर्ड में फैल गया है, तो डॉक्टर ये कार्य करेंगे:

डॉक्टर प्रोस्टेट कैंसर का उपचार कैसे करते हैं?

आपके डॉक्टर यह सुनिश्चित करने के लिए आपके साथ काम करेंगे कि आपके लिए कौन सा उपचार सबसे अच्छा है। अनुशंसित उपचार निम्नलिखित पर निर्भर करते हैं:

  • क्या कैंसर आपके प्रोस्टेट से फैल गया है या नहीं

  • आपका ग्रेड समूह (ग्लीसन स्कोर पर आधारित)

  • आपकी उम्र और समग्र स्वास्थ्य

विकल्पों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • बस कैंसर देखना (सक्रिय निगरानी)

  • कैंसर से छुटकारा पाने के लिए उपचार

  • यदि कैंसर ठीक नहीं हो सकता है तो आपके लक्षणों को कम करना

सक्रिय निगरानी

क्योंकि कम ग्लीसन स्कोर से प्रोस्टेट कैंसर बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है, आप तुरंत उपचार नहीं करना चुन सकते हैं, खासकर यदि आप बुज़ुर्ग हैं। कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित बुज़ुर्ग पुरुष अक्सर प्रोस्टेट कैंसर के ख़राब होने से पहले उन अन्य स्थितियों से मर जाते हैं। डॉक्टर नियमित चेकअप करेंगे और आपके PSA स्तर को मापेंगे। वे यह देखने के लिए अधिक बायोप्सी करेंगे कि क्या आपका कैंसर बढ़ रहा है और उपचार की जरूरत है।

कैंसर का उपचार करना

यदि आपको और आपके डॉक्टरों को लगता है कि उपचार आपको लंबे समय तक जीने में मदद करेगा या कम गंभीर लक्षण होंगे, तो वे ये कार्य करेंगे:

आपके पूरे प्रोस्टेट को हटाने के लिए सर्जरी की जाती है। कुछ डॉक्टर कुछ छोटे चीरों के माध्यम से सर्जिकल रोबोट की मदद से सर्जरी करते हैं। अन्य डॉक्टर आपके पेट के नीचे हाथ से एक बड़ा चीरा बनाते हैं।

प्रोस्टेट कैंसर के लिए कई प्रकार की विकिरण थेरेपी हैं। उदाहरण के लिए, कुछ विकिरण के बीम का उपयोग करते हैं। अन्य लोग आपके प्रोस्टेट के अंदर छोटे रेडियोएक्टिव पेलेट ("सीड्स") का इम्प्लांट करते हैं।

हालांकि, इन उपचारों के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। वे इरेक्शन (इरेक्टाइल डिस्फ़ंक्शन) या आपके मूत्र को नियंत्रित करने में समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

आपके लक्षणों का उपचार करना (पेलिएटिव देखभाल)

यदि आपका कैंसर आपके प्रोस्टेट के बाहर फैल गया है, तो डॉक्टर क्यूरेटिव सर्जरी या विकिरण नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे उपचार आपके प्रोस्टेट के बाहर के कैंसर में मदद नहीं करते हैं, इसलिए यह दुष्प्रभावों के योग्य नहीं है। हालांकि, डॉक्टर कैंसर को धीमा करने और आपके लक्षणों को दूर करने के लिए उपचार प्रदान करेंगे। इन इलाजों में निम्न शामिल हैं:

  • प्रोस्टेट कैंसर को बढ़ने में मदद करने वाले हार्मोन, टेस्टोस्टेरॉन के प्रभावों को अवरुद्ध करने के लिए हार्मोनल थेरेपी

  • हड्डी के दर्द से राहत के लिए विकिरण थेरेपी

  • कैंसर के विकास को धीमा करने के लिए कीमोथेरेपी

  • आपको हड्डियों को मज़बूत बनाने वाली औषधियां

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप और आपके डॉक्टर कौन सा विकल्प चुनते हैं, डॉक्टर आमतौर पर आपके PSA के स्तर को आपके बाकी जीवन के लिए हर साल 1 से 3 बार जांच करेंगे।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID