चिचड़ी का काटना

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

संयुक्त राज्य में कई तरह के टिक पाए जाते हैं। टिक का काटना गंभीर नहीं होता। टिक के काटने से मुख्य समस्या गंभीर बीमारियों का फैलना है:

टिक से फैलने वाली बीमारियां देश के कुछ खास हिस्सों में होती हैं। यह ऐसे हिस्सों में भी होती हैं जहां सभी तरह के टिक बीमारी नहीं फैलाते। बीमारी फैलाने वाले हर टिक के काटने से आप बीमार नहीं पड़ते।

डीयर टिक

टिक के काटने के लक्षण क्या हैं?

कभी-कभी आपको अपनी त्वचा से टिक चिपका हुआ दिखेगा, जो आपका खून पी रहा होगा। आमतौर पर, अगर आप टिक को अपनी त्वचा से न हटाएं, तो ये आपकी त्वचा पर एक या दो दिन तक चिपके रह सकते हैं। जितना लंबे समय तक टिक चिपके रहते हैं, उतना ही वे खून पी कर मोटे होते जाते हैं। जब टिक गिर जाता है या आप इसे हटा देते हैं, तो काटने की जगह पर एक छोटा, लाल, खुजली वाला उभार होता है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि टिक के काटने से संक्रमण हुआ है?

दरअसल, सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है जब लोग बीमार तो हो जाते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं चलता कि उन्हें किसी कीड़े ने काट लिया है। डॉक्टर के लिए यह जानना मुश्किल हो सकता है कि आपको टिक के काटने की वजह से संक्रमण हुआ है।

अगर आपको पता लगता है कि आपको टिक ने काट लिया है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आपका डॉक्टर क्या करेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप जहां रहते हैं वहां बीमारी फैलाने वाले टिक कितने आम हैं। डॉक्टर सिर्फ़ आपके संक्रमण के संकेतों पर नज़र रख सकते हैं। लक्षणों में ये शामिल हैं:

  • काटने की जगह के आसपास लाल होना (कभी-कभी कुछ इंच तक)

  • त्वचा पर खुजली

  • सामान्य रूप से बीमार महसूस करना (मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, बुखार, कमज़ोरी)

अगर एक महीने तक आपको कोई दाने या लक्षण नहीं होते, तो हो सकता है कि आपको संक्रमण नहीं हुआ होगा। हालांकि, अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं जहां टिक से फैलने वाले संक्रमण आम हैं, तो डॉक्टर आपकी जांच कर सकते हैं और आपको एंटीबायोटिक की एक खुराक दे सकते हैं।

टिक के काटने का इलाज कैसे किया जाता है?

ये काम करें:

  • घुमावदार चिमटी से पकड़कर और खींचकर टिक को तुरंत हटा दें

  • संक्रमण को रोकने के लिए काटने वाली जगह पर एंटीसेप्टिक ऑइंटमेंट लगाएं

  • अगर काटी गई जगह पर सूजन या उसके आसपास की त्वचा का रंग बदलता है, तो कोई एंटीहिस्टामाइन लें जैसे कि डाइफ़ेनिलहाइड्रामिन लें

ये काम न करें:

  • टिक पर अल्कोहल, नेल पॉलिश, पेट्रोलियम जेली, या गर्म माचिस लगाकर टिक को हटाने की कोशिश न करें—ये अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं और आपकी त्वचा को चोट पहुंचा सकते हैं या टिक काटने को बदतर बना सकते हैं

टिक के काटने से कैसे बचा जा सकता है?

जब आप बाहर हों, विशेष रूप से जंगली इलाकों में टिक काटने से बचने के लिए:

  • झाड़ियों और घास-फूस में से गुज़रने से बचने के लिए पगडंडियों और रास्तों के बीच में चलें

  • जमीन, पेड़ के ठूंठ या पत्थर की दीवारों पर बैठने से बचें

  • लंबी बाजू वाली शर्ट और लंबी पैंट पहनकर उसे बूट या मोज़े के अंदर दबा लें

  • हल्के रंग के कपड़े पहनें, ताकि टिक आसानी से दिख जाएं

  • अपनी त्वचा पर DEET वाला इंसेक्ट रिपैलेंट का प्रयोग करें और अपने कपड़ों पर परमेथ्रिन वाला इंसेक्ट रिपैलेंट छिड़कें