अमेरिका में अधिकांश पशु का काटना कुत्तों और बिल्लियों से होता है:
कुत्ते के काटने से आमतौर पर त्वचा कट और छिल जाती है
बिल्ली के काटने में गहरे छेद वाले घाव शामिल होते हैं जो अक्सर संक्रमित हो जाते हैं
जंगली जानवर और घरेलु जानवर (जैसे घोड़े, गाय और सुअर) बहुत कम काटते हैं। बड़े जानवरों के काटने से आपको गंभीर चोट लग सकती है। छोटे जानवरों के काटने से संक्रमण हो सकता है।
अगर मुझे कोई जानवर काट ले, तो मुझे क्या करना चाहिए?
आपको अपने घाव का ध्यान रखना चाहिए और फिर मदद लेनी चाहिए:
घाव को बहुत सारे पानी और साबुन से साफ़ करें
अपने घाव पर अल्कोहल, आयोडीन या अन्य किसी तरह का एंटीसेप्टिक न लगाएं
बहते हुए खून को रोकें-अपने घाव को किसी साफ़ कपड़े से कसकर बांधें
तुरंत डॉक्टर के पास जाएं
जानवर के काटने से क्या समस्या होती है?
जानवर के काटने से संक्रमण हो सकता है
काटी गई जगह पर संक्रमण दर्दनाक, सूजा हुआ और लाल हो सकता है
बहुत ही कम मामलों में, जानवरों के काटने से रेबीज़ होता है
रेबीज़ जानवरों के काटने से फैलने वाला सबसे गंभीर वायरस है। आपको किसी जानवर से रेबीज़ हो उसके लिए यह ज़रूरी है कि उसे भी रेबीज़ हो। सभी जानवरों को रेबीज़ नहीं होता।
संयुक्त राज्य में, पालतू जानवरों को रेबीज़ के लिए वैक्सीनेशन होता है, इसलिए पालतू जानवरों में रेबीज़ बहुत कम होता है। कुछ जंगली जानवरों जैसे चमगादड़, रैकून, स्कंक या लोमड़ियों में रेबीज़ होने की संभावना ज़्यादा होती है। रेबीज़ आमतौर पर खरगोशों, गिलहरी, हैम्स्टर, चूहे और माईस के काटने से संबंधित नहीं है।
अगर आपको किसी जानवर ने काटा है, तो आपको डॉक्टर से मिलना या तुरंत हॉस्पिटल जाना चाहिए। डॉक्टर यह तय करेंगे कि आपको रेबीज़ का टीका लगना चाहिए या नहीं।
डॉक्टर किसी जानवर के काटने का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर:
स्टेराइल सेलाइन (रोगाणु मुक्त नमक वाला पानी) से घाव को अंदर से साफ़ करेंगे
घाव के किनारों से कटी हुई त्वचा को खींचकर हटा देंगे
ज़रूरत पड़ने पर घाव को टांकें लगाकर बंद कर देंगे
संक्रमण रोकने के लिए आपको दवा देते हैं
ज़रूरत पड़ने पर आपको टिटनेस का टीका लगाएंगे
कुत्ते के काटने से बचने का क्या तरीका है?
शिशु या छोटे बच्चे को कुत्ते के साथ अकेला न छोड़ें
जब कुत्ते आराम कर रहे हों या खा रहे हों, तो उन्हें परेशान न करें
कुत्ता पालने से पहले उसके मालिक से बात करें
अगर कुत्ता आपकी ओर आ रहा हो, तो शांत रहें और एक जगह पर रुक जाएं या धीरे-धीरे पीछे जाएं
लड़ने वाले कुत्तों को अलग करने की कोशिश न करें