रेनॉड सिंड्रोम क्या है?
रेनॉड सिंड्रोम आपके हाथों की उंगलियों और दुर्लभ रूप से आपके पाँव की उंगलियों में होने वाली रक्त प्रवाह की समस्या है।
आपकी उंगलियों की रक्त वाहिकाएं बहुत ज्यादा संकरी हो जाती हैं
आपकी उंगलियों के सिरे फीके और नीले और चुभन-युक्त हो जाते हैं
यह 15 से 40 की आयु की महिलाओं में सबसे आम है
रेनॉड सिंड्रोम किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या से या बस अपने आप हो सकता है
कभी-कभी, यह आपके द्वारा ली जाने वाली किसी दवाई से होता है
ठंड से बचने और धूम्रपान बंद करने से लक्षणों की रोकथाम में मदद मिल सकती है
रेनॉड सिंड्रोम किस कारण से होता है?
अधिकांश समय रेनॉड सिंड्रोम का कोई स्पष्ट कारण नहीं होता है। लक्षण अधिकतर जब होते हैं जब आपको ठंड लगती है और यदि आप धूम्रपान करते हैं। कुछ लोगों में भावनात्मक तनाव के कारण लक्षण उत्पन्न होते हैं।
कभी-कभी रेनॉड सिंड्रोम किसी अन्य विकार के कारण होता है जैसे कि:
रूमेटॉइड गठिया–-एक ऑटोइम्यून रोग जो आपके जोड़ों पर हमला करता है, जिससे सूजन और दर्द होता है
सिस्टेमिक स्क्लेरोसिस–-एक ऑटोइम्यून रोग जिसमें रक्त वाहिकाओं की समस्याएं होती हैं और आपकी त्वचा कड़ी हो जाती है
एथरोस्क्लेरोसिस–-फैट की सामग्री के जमाव के कारण आपकी धमनियों का अवरोध
हाइपोथायरॉइडिज्म–-आपकी थायरॉइड ग्रंथि पर्याप्त हार्मोन नहीं बनाती है
रेनॉड सिंड्रोम के क्या लक्षण हैं?
रेनॉड सिंड्रोम के लक्षण तेजी से होते हैं और कुछ मिनटों या कई घंटों तक बने रह सकते हैं:
हाथ या पैर की एक या अधिक उंगलियाँ फीकी या नीली हो जाती हैं, जो आमतौर पर धब्बे पड़ जाते हैं
आपकी उंगलियाँ सुन्न और चुभन-युक्त हो सकती हैं तथा उनमें दर्द या जलन हो सकती है
आपके हाथों या पाँवों को गर्म करने से लक्षणों दूर हो सकते हैं।
© Springer Science+Business Media
डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे रेनॉड सिंड्रोम है?
डॉक्टर आमतौर पर आपकी जाँच करके और आपसे लक्षणों के बारे में पूछकर आपको बता सकते हैं कि आपको रेनॉड सिंड्रोम है। यह पता लगाने के लिए कि क्या आपको रेनॉड सिंड्रोम किसी अन्य विकार के कारण हो रहा है, वे कुछ परीक्षण कर सकते हैं जैसे कि;
रक्त की जाँच
आपके ठंड के संपर्क में आने से पहले और बाद आपकी बांह की रक्त वाहिकाओं का अल्ट्रासाउंड
डॉक्टर रेनॉड सिंड्रोम का उपचार कैसे करते हैं?
डॉक्टर आप में रेनॉड सिंड्रोम पैदा करने वाली किसी भी स्वास्थ्य समस्या का उपचार करेंगे।
आपके लक्षणों का उपचार करने के लिए, डॉक्टर आपको निम्नलिखित करने के लिए कहेंगे:
गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचें
यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो धूम्रपान बंद करें
अगर आपको उत्तेजित होने पर लक्षण होते हैं, तो बायोफीडबैक थेरेपी करें या शांत करने वाली दवाइयाँ (सिडेटिव) लें
आपकी रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने वाली दवाईयाँ, जैसे कि कैल्शियम चैनल ब्लॉकर लें
अंतिम उपाय के रूप में, डॉक्टर आपकी रक्त वाहिकाओं के आकार को नियंत्रित करने वाली कुछ नाड़ियों को काटने के लिए एक प्रक्रिया कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से मदद मिलने के बावजूद, अक्सर एक या दो वर्षों में लक्षण वापस आ जाते हैं।