इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२२

एंडोकार्डाइटिस में आपके हृदय के भीतर शोथ होता है।

इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस क्या है?

इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस:

  • में आपके हृदय के भीतर संक्रमण होता है

संक्रमण आपके हृदय के प्रकोष्ठों के अस्तर में या आपके हृदय वाल्वों पर हो सकता है।

  • इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस तब होती है जब जीवाणु आपके रक्त में घुस जाते हैं और आपके हृदय तक पहुँच जाते हैं

  • इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस मुख्य रूप से हृदय के असामान्य ऊतक में होती है, जैसे कि यह तब होती है जब आपके हृदय में जन्म दोष होता है या ह्रदय वाल्व क्षतिग्रस्त होते हैं या यदि आपके हृदय में कृत्रिम वाल्व लगा होता है

  • संक्रमण हृदय वाल्वों को क्षतिग्रस्त कर सकता है जिससे वे ठीक से काम नहीं कर सकते हैं और हार्ट फेल्यूर हो जाता है

  • यह देखने के लिए कि क्या आपको इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस है, डॉक्टर रक्त परीक्षण और इकोकार्डियोग्राम करते हैं

  • डॉक्टर इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस का उपचार एंटीबायोटिक दवाइयों और कभी-कभी सर्जरी से करते हैं

  • यदि आपको कृत्रिम हार्ट वाल्व लगा है या आपके हृदय में जन्म दोष है, तो आपको एंडोकार्डाइटिस की रोकथाम करने के लिए सर्जरी या दांतों की प्रक्रिया करवाने से पहले एंटीबायोटिक दवाइयाँ लेने की जरूरत पड़ सकती है

इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस क्यों होती है?

इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस उन जीवाणुओं या कवकों के कारण होती है जो आपके रक्त में घुस जाते हैं और आपके हृदय तक पहुँच जाते हैं। जीवाणु आपके रक्त में तब घुस सकते हैं जब आपको निम्नलिखित होता है:

आपको इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस होने का अधिक जोखिम है यदि आप:

  • हृदय की समस्या के साथ पैदा हुए थे

  • आपका ह्रदय वाल्व असामान्य या क्षतिग्रस्त है

  • मनोरंजनात्मक दवाइयों का इंजेक्शन लेते हैं

  • आपका प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर है

  • आपको कृत्रिम ह्रदय वाल्व, पेसमेकर, या डीफिब्रिलेटर लगा है

  • अतीत में इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस हुई थी

इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस के लक्षण क्या हैं?

इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस आमतौर पर धीरे-धीरे विकसित होती है। लेकिन कभी-कभी यह तेजी से आ जाती है।

जब एंडोकार्डाइटिस धीरे-धीरे, कुछ सप्ताहों से लेकर कुछ महीनों में विकसित होती है, तो उसे सबअक्यूट इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस कहते हैं। आपको धीरे-धीरे निम्नलिखित जैसे लक्षण विकसित होते हैं:

  • थकान

  • हल्का सा बुखार (99° से 101° F या 37.2° से 38.3° C)

  • वज़न का घटना

  • पसीना आना

अक्यूट इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस अचानक शुरू होती है, और आप बहुत तेजी से बीमार हो सकते हैं। आपके ह्रदय वाल्वों में से एक कुछ ही दिनों में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो सकता है। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • तेज बुखार (102° से 104° F या 38.9° से 40° C)

  • तीव्र थकावट

  • सांस लेने में कठिनाई

किसी भी तरह की एंडोकार्डाइटिस के साथ, आपको ये भी हो सकते हैं:

  • ठंड लगना

  • जोड़ों का दर्द

  • त्वचा का फीका पड़ना

  • आपकी त्वचा के नीचे दर्दनाक पिंड

कभी-कभी आपके हृदय से संक्रमित सामग्री आपके रक्त के माध्यम से आपके शरीर के अन्य भागों में फैल जाती है। आपके फेफड़ों, मस्तिष्क, गुर्दों, या अन्य अवयवों में संक्रमण हो सकते हैं।

डॉक्टर कैसे कह सकते हैं कि मुझे इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस है?

डॉक्टरों को इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस का संदेह आपके लक्षणों से होता है। सुनिश्चित रूप से जानने के लिए, वे ये काम करेंगे:

डॉक्टर इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टर इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस का उपचार निम्नलिखित का उपयोग करके करते हैं:

  • एंटीबायोटिक दवाइयाँ, जिन्हें कम से कम 2 सप्ताह और 8 सप्ताह तक के लिए शिरा द्वारा दिया जाता है

  • कभी-कभी, क्षतिग्रस्त ह्रदय वाल्व की मरम्मत करने या उसे बदलने के लिए ह्रदय की सर्जरी

मैं इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस की रोकथाम कैसे कर सकता हूँ?

इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस की रोकथाम करने के लिए:

  • मनोरंजनात्मक दवाइयों का इंजेक्शन मत लें

  • संक्रमणों का शीघ्र उपचार करें

  • अपने दाँतों और मसूड़ों की अच्छी देखभाल करें

यदि आपको इनफेक्टिव एंटोकार्डाइटिस होने का अधिक जोखिम है, तो आपको इन चीजों का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके अलावा, कुछ अधिक जोखिम वाले लोगों को निम्नलिखित की भी जरूरत हो सकती है:

  • शरीर में जीवाणुओं को घुसने का मौका देने वाली दाँतों या सर्जरी की कुछ प्रक्रियाओं से पहले एंटीबायोटिक दवाइयाँ लें

अपने डॉक्टर से पूछें कि क्या आपको अधिक जोखिम है।

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID