थोरैसिक अयोर्टिक एन्यूरिज्म

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३

विषय संसाधन

थोरैसिक अयोर्टिक एन्यूरिज्म क्या होती है?

थोरैसिक का मतलब सीने (थोरैक्स) से है। महाधमनी मुख्य रक्त वाहिका (धमनी) है जो आपके हृदय से आपके शरीर के अन्य भागों तक रक्त को ले जाती है। एन्यूरिज्म धमनी की दीवार में एक उभार होता है। सीने की अयोर्टिक एन्यूरिज्म आपकी धमनी के आपके सीने में से होकर गुजरने वाले भाग में एक उभार है।

  • थोरैसिक अयोर्टिक एन्यूरिज्म दर्द, खांसी, और घरघराहट पैदा कर सकती है।

  • यदि एन्यूरिज्म फट जाती है, तो खून बाहर आ जाता है और आपको भयंकर दर्द होता है और रक्तचाप गिर जाता है

  • यदि एन्यूरिज्म फट जाती है और आप सर्जरी नहीं करवाते हैं तो आपकी मृत्यु हो जाएगी

  • डॉक्टरों को किसी और कारण के लिए इमेजिंग परीक्षा (जैसे कि एक्सर-रे या CT स्कैन) करते समय अकस्मात ही एन्यूरिज्म का पता चलता है

  • डॉक्टर एन्यूरिज्म के फटने से पहले सर्जरी से उसकी मरम्मत करने की कोशिश करते हैं

थोरैसिक अयोर्टिक एन्यूरिज्म किस कारण से होती है?

थोरैसिक अयोर्टिक एन्यूरिज्म के कारणों में शामिल हैं:

थोरैसिक अयोर्टिक एन्यूरिज्म के क्या लक्षण हैं?

हो सकता है कि आपको लक्षण न हों, तब भी जब आपकी एन्यूरिज्म बहुत बड़ी होती है।

कभी-कभी, एन्यूरिज्म आसपास के अवयवों, नाड़ियों, या मांसपेशियों पर दबाव डालती है और लक्षण पैदा करती हैं, जैसे कि:

  • आपकी पीठ के ऊपरी भाग में दर्द

  • खाँसी आना

  • खांसी में खून निकलना

  • निगलने में कठिनाई

  • कर्कश आवाज

  • आपके सीने में असामान्य स्पंदन

यदि आपकी एन्यूरिज्म फट जाती है, तो लक्षणों में शामिल हैं:

  • आपकी पीठ के ऊपरी भाग में भयंकर दर्द

  • आपके पेट, सीने, और भुजाओं में दर्द

  • आपके रक्तचाप में अकस्मात, खतरनाक गिरावट (आघात)

  • आंतरिक रक्तस्राव

यदि आपकी एन्यूरिज्म फट जाती है और आप इलाज नहीं करवाते हैं तो आप मर जाएंगे।

डॉक्टर कैसे पता लगा सकते हैं कि मुझे थोरैसिक अयोर्टिक एन्यूरिज्म है?

डॉक्टर आपसे लक्षणों के बारे में पूछते हैं या शारीरिक जाँच के समय एन्यूरिज्म के संकेतों को देख सकते हैं, जैसे कि:

  • हृदय की मरमर (आपके रक्त के हृदय से निकलकर एन्यूरिज्म में प्रवेश करने पर पैदा होने वाली आवाज)

किसी और कारण से लिया गया एक्स-रे एन्यूरिज्म दर्शा सकता है।

यह देखने के लिए कि एन्यूरिज्म कितनी बड़ी है और कहाँ पर स्थित है, डॉक्टर इमेजिंग परीक्षाएं करेंगे, जैसे कि:

डॉक्टर थोरैसिक अयोर्टिक एन्यूरिज्म का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर हर 6 से 12 महीने में एक CT स्कैन करके आपकी एन्यूरिज्म के आकार की जाँच करेंगे।

यदि आपकी एन्यूरिज्म छोटी है, तो डॉक्टर आपसे निम्नलिखित के लिए कहेंगे:

  • धूम्रपान न करें

  • रक्तचाप की दवाई लें

यदि आपको बड़ी एन्यूरिज्म है, तो आपको सर्जरी की जरूरत पड़ेगी।

सर्जरी

डॉक्टर एन्यूरिज्म की मरम्मत करने के लिए आपकी महाधमनी में एक नली (ग्राफ्ट) प्रविष्ट करने के लिए सर्जरी कर सकते हैं। दो प्रकार की सर्जरी संभव है। डॉक्टर ग्राफ्ट लगाने के लिए आपके सीने को चीर कर खोल सकते हैं। या वे आपके पैर के ऊपरी भाग में स्थित एक धमनी के माध्यम से जाकर आपकी महाधमनी में ग्राफ्ट लगा सकते हैं। आपकी सर्जरी का प्रकार आपकी आयु, स्वास्थ्य, और महाधमनी के किस भाग में एन्यूरिज्म स्थित है, इन सब बातों पर निर्भर करता है।

यदि एन्यूरिज्म फट जाती है या फटने ही वाली है, तो इसकी मरम्मत के लिए इमरजेंसी सर्जरी करके आपकी जान बचाई जा सकती है। सर्जरी के बिना, आप मर जाएंगे।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID