अयोर्टिक डाइसेक्शन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३

अयोर्टिक डाइसेक्शन क्या होता है?

महाधमनी मुख्य रक्त वाहिका (धमनी) है जो आपके हृदय से आपके शरीर के अन्य भागों तक रक्त को ले जाती है। महाधमनी की दीवार में कई परतें होती हैं। भीतरी परत के थोड़ा सा फट जाने पर रक्त महाधमनी की दीवार में जबरन प्रवेश करता है। फिर रक्त का दबाव महाधमनी की भीतरी परत को बीच की परत से अलग कर देता है। इस पृथक्करण को डाइसेक्शन कहते हैं।

जब तक परत में बना छेद खुला रहता है, तब तक डाइसेक्शन महाधमनी में नीचे की ओर बढ़ता जाता है। इससे रक्त को वहाँ से बहने के लिए जगह मिलती है जहाँ से उसे बहना नहीं चाहिए। जैेसे-जैसे छेद का आकार बढ़ता है, वह महाधमनी से जुड़ी अन्य छोटी रक्त वाहिकाओं को बंद कर देता है या महाधमनी में सही रक्त प्रवाह को अवरुद्ध कर देता है।

  • उच्च रक्तचाप अयोर्टिक डाइसेक्शन का सबसे आम कारण है

  • आपको आपने सीने में या पीठ में आपको कंधों की हड्डियों के बीच अकस्मात्, भयंकर दर्द हो सकता है

  • डॉक्टर आपके रक्तचाप को कम करने के लिए आपको दवाई दे सकते हैं और छेद की मरम्मत करने के लिए सर्जरी कर सकते हैं

  • अयोर्टिक डाइसेक्शन की लगभग आधी घटनाएं 60 वर्ष से अधिक के लोगों में होती हैं

अयोर्टिक डाइसेक्शन को समझना

अयोर्टिक डाइसेक्शन में, महाधमनी की दीवार की भीतरी परत (अस्तर) फट जाती है, और इस छेद में से खून प्रवाहित होने लगता है, जिससे दीवार के भीतरी परत बाहरी परत से अलग हो जाती है। परिणामस्वरूप, दीवार में एक नया, नकली रास्ता बन जाता है।

अयोर्टिक डाइसेक्शन किस कारण से होता है?

अयोर्टिक डाइसेक्शन का सबसे आम कारण है उच्च रक्तचाप का लंबे समय तक बना रहना।

अयोर्टिक डाइसेक्शन के कम आम कारणों में शामिल है:

  • ऐसे विकार जो परिवारों में चलते हैं और आपके शरीर के ऊतकों को नुकसान पहुँचाते हैं, जैसे कि मार्फान सिंड्रोम

  • हृदय और रक्त वाहिकाओं में जन्मजात दोष

  • धमनियों का कड़ापन, जिससे अवयवों और ऊतकों को रक्त का प्रवाह सीमित हो सकता है (एथरोस्क्लेरोसिस)

  • सीने में चोट लगना, जैसे कि कार दुर्घटना या गिरने से

अयोर्टिक डाइसेक्शन के क्या लक्षण है?

मुख्य लक्षण है अकस्मात्, भयंकर दर्द। कभी-कभी दर्द इतना अधिक होता है कि आप बेहोश जाते हैं। यह दर्द अक्सर आपके पूरे सीने में या पीठ में आपके कंधों की हड्डियों के बीच होता है। यह आपके पेट या निचली पीठ में भी हो सकता है।

अयोर्टिक डाइसेक्शन से अन्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि:

  • स्ट्रोक

  • दिल का दौरा या हृदय की अन्य समस्याएं

  • गुर्दे की विफलता

  • नाड़ियों या स्पाईनल कॉर्ड को नुकसान जिससे आपके पैरों में सिहरन या उन्हें हिलाने में कठिनाई हो सकती है

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे अयोर्टिक डाइसेक्शन है?

डॉक्टरों को लक्षण आमतौर से स्पष्ट नज़र आते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह डाइसेक्शन ही है, डॉक्टर परीक्षाण कर सकते हैं, जैसे कि:

डॉक्टर अयोर्टिक डाइसेक्शन का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपको अस्पताल में भर्ती करेंगे। आपके रक्तचाप और धड़कन को कम करने के लिए आपको दवाएं दी जाएंगी। उच्च रक्तचाप और तेज धड़कन होने पर डाइसेक्शन तेजी से बढ़ता है। फिर डॉक्टर सर्जरी करने का फैसला करते हैं।

सर्जरी

सर्जरी के दौरान, डॉक्टर महाधमनी के फटे हुए क्षेत्र का यथासंभव अधिक भाग निकाल देते हैं। वे एक नली (ग्राफ्ट) से महाधमनी का पुनर्निर्माण भी करते हैं। यदि अयोर्टिक वाल्व रिस रहा है, तो वे उसकी मरम्मत करते हैं या उसे बदल देते हैं।

कम गंभीर डाइसेक्शनों के लिए, डॉक्टर छेद की मरम्मत करने के लिए आपके ऊपरी पैर में स्थित एक धमनी के माध्यम से आपकी महाधमनी में ग्राफ्ट प्रविष्ट कर सकते हैं।

दवाएं

आप सर्जरी करवाते हैं या नहीं करवाते हैं, तो भी आपको अपना रक्तचाप कम रखने के लिए दवाईयों की जरूरत पड़ेगी। आपकी दवाईयों में शामिल हो सकते हैं:

  • ACE इन्हिबिटर, जो रक्तचाप को कम करने के लिए आपकी धमनियों को चौड़ा करते हैं

  • बीटा-ब्लॉकर, जो आपकी धड़कन के धीमा करते हैं

  • यदि आपकी धमनियाँ कड़ी और संकरी हो गई हैं (एथरोस्क्लेरोसिस), तो कॉलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID