कोलोन कैंसर

(कोलोरेक्टल कैंसर)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२५

विषय संसाधन

आपका कोलोन आपकी बड़ी आंत का मुख्य हिस्सा है। आपका मलाशय, आपके कोलोन के बाद आपकी बड़ी आंत का वह हिस्सा है, जहां मल तब तक जमा रहता है, जब तक आप इसे निकाल नहीं देते।  

बड़ी आंत का परीक्षण करना

कोलोन कैंसर क्या है?

कैंसर आपके शरीर में मौजूद कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि को कहते हैं। कोशिकाएं आपके शरीर में मौजूद छोटी इमारतें हैं। अलग-अलग अंग, अलग-अलग तरह की कोशिकाओं से बने होते हैं और अपने काम के विशेषज्ञ होते हैं। लगभग हर प्रकार की कोशिका कैंसरयुक्त हो सकती है।

कोलोन कैंसर वह कैंसर है जो आपके कोलोन की परत में शुरू होता है। रेक्टल कैंसर बिल्‍कुल उसी जैसा होता है। दोनों कैंसर को कभी-कभी कोलोरेक्टल कैंसर कहा जाता है।

  • सबसे आम लक्षण मल त्याग करते समय रक्तस्राव होना और थकान और कमजोरी महसूस करना है

  • 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को कोलोरेक्टल कैंसर की जांच करानी चाहिए

  • जल्दी पता चलने वाले कोलोरेक्टल कैंसर का इलाज हो जाता है

  • डॉक्टर आमतौर पर सर्जरी से कैंसर को हटा देते हैं

कोलोन कैंसर किन कारणों से होता है?

कोलोरेक्टल कैंसर आपके कोलोन या मलाशय की परत में कोशिकाओं के अनियंत्रित तरीके से बढ़ने के कारण होता है। आपको कोलोरेक्टल कैंसर होने की अधिक संभावना है यदि आप:

  • आपके कोलोन में पोलिप्स (असामान्य वृद्धि) हैं

  • कोलोन का रोग है, जैसे कि अल्सरेटिव कोलाइटिस या क्रोन रोग

  • बहुत अधिक वसा, मांस और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ खाते हैं और ज्यादा फाइबर नहीं लेते

  • ऐसे परिवार के सदस्य हैं जिन्हें कोलोरेक्टल कैंसर या कोलोन पोलिप्स हुआ है

कोलोन कैंसर के क्या लक्षण होते हैं?

कोलोन कैंसर धीरे-धीरे बढ़ता है और लंबे समय तक लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। लक्षणों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

  • कमजोरी और थकान महसूस करना—कुछ लोगों में सिर्फ यही एकमात्र लक्षण होता है

  • पेट का दर्द

  • कब्ज (मल करने में परेशानी)

  • आपके मल में रक्त आना

  • मल त्यागने के बाद ऐसा महसूस होना कि आपका मलाशय पूरी तरह से खाली नहीं हुआ है

कभी-कभी कैंसर आपके कोलोन को अवरुद्ध कर देता है, और आपको आंत की रुकावट के लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे कि उल्टी होना, पेट में मरोड़ या पेट में सूजन होना।

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे कोलोन कैंसर हो गया है?

यदि आपको ऐसे लक्षण हैं जिनके लिए डॉक्टरों को लगता है कि वे कोलोन कैंसर से हो सकते हैं, तो वे आमतौर पर निम्न चीजें करते हैं: 

यदि कोलोनोस्कोपी से कैंसर का पता चलता है, तो डॉक्टर आमतौर पर निम्न चीजें करते हैं:

डॉक्टर कोलोन कैंसर की जांच कैसे करते हैं?

कोलोन का कैंसर काफी आम होने की वजह से डॉक्टर लक्षण होने से पहले कैंसर की तलाश के लिए स्क्रीनिंग जांचों की सलाह देते हैं। कोलोन कैंसर के लिए स्क्रीनिंग आमतौर पर 45 वर्ष की उम्र में शुरू होती है, लेकिन यदि आपको कुछ उच्च जोखिम वाले कारक हैं तो इससे पहले भी की जा सकती है। अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें कि आपको स्क्रीनिंग कब शुरू करनी है।

स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल हैं:

  • आपके मल में उस रक्त की जांच करना, जिसे आप देख नहीं सकते (अदृश्य रक्त)

  • सिग्मोइडोस्कोपी (डॉक्टर आपकी बड़ी आंत के निचले हिस्से को देखने के लिए आपके गुदा मार्ग से डाली गई लचीली देखने वाली ट्यूब का उपयोग करते हैं)

  • कोलोनोस्कोपी (सिग्मोइडोस्कोपी की तुलना में आंत का अधिक संपूर्ण दृश्य देखने के लिए, डॉक्टर आपके पूरे कोलोन को देखने के लिए आपके गुदा मार्ग से छोटे से कैमरे वाली पतली, हल्की ट्यूब डालते हैं)

  • CT कोलोनोग्राफ़ी (CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन में एक ख़ास तरल पदार्थ पीने के बाद आपके कोलोन को देखने के लिए स्कैन किया जाता है और आपका कोलोन हवा से भर जाता है, जो इमेजिंग में मदद करता है)

डॉक्टर कोलोन कैंसर का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर कोलोन कैंसर का इलाज निम्न तरीकों से करते हैं:

  • आपके कोलोन के कैंसरयुक्त हिस्से को निकालने और दो कटे हुए सिरों को एक साथ जोड़ने के लिए सर्जरी

  • कभी-कभी, सर्जरी के बाद कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी

कोलोस्टोमी को समझना

एक कोलोस्टोमी में, बड़ी आंत (कोलोन) को काट दिया जाता है। बड़ी आंत का स्वस्थ सिरा, जो रुकावट से पहले होता है, पेट की दीवार में सर्जरी से बनाए गए छेद के माध्यम से त्वचा की सतह पर निकाला जाता है। फिर इसे छेद की त्वचा पर सिला जाता है। मल छिद्र के माध्यम से और एक डिस्पोजेबल बैग में गुजरता है। कोलोस्टोमी से बड़ी आंत के शेष भाग को व्यक्ति के ठीक होने के दौरान राहत मिलती है। व्यक्ति के सर्जरी से ठीक हो जाने और कोलोन के ठीक हो जाने पर 2 सिरों को फिर से जोड़ा जा सकता है ताकि मल सामान्य रूप से निकल सके।

रेक्टल के कैंसर के लिए, डॉक्टर निम्‍न चीजें करते हैं:

यदि डॉक्टरों को आपका मलाशय निकालना पड़ता है, तो आपको आमतौर पर कोलोस्टोमी की जरूरत पड़ती है। कोलोस्टोमी के साथ, डॉक्टर आपके कोलोन के सिरे को आपके पेट की दीवार में एक छेद से जोड़ देते हैं। इस छेद से आपका मल प्लास्टिक के कोलोस्टोमी बैग में निकल जाता है। बैग एडहेसिव के साथ आपके पेट से चिपका होता है और जब यह भर जाता है तो आप इसे बदल देते हैं।

आपके उपचार के बाद, डॉक्टर आपकी देखभाल करना जारी रखेंगे और नियमित परीक्षण के साथ आपके स्वास्थ्य की जांच करेंगे, जैसे कि:

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID