स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम क्या होता है?
स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम छोटी रक्त वाहिकाओं का एक जन्मजात विकार है।
स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम से नवजात बच्चे के चेहरे पर बर्थमार्क रह जाता है
ज़्यादातर शिशुओं में दिमाग को ढकने वाले ऊतक में ब्लड वेसल ट्यूमर (एंजियोमा) भी होता है
समय के साथ, बच्चों में आँख और दिमाग की गंभीर समस्याएं होने लगती हैं
इलाज की मदद से, बर्थमार्क की बनावट को ठीक किया जा सकता है और दवाओं से आँख और दिमाग की कुछ समस्याओं का इलाज किया जा सकता है
स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम क्यों होता है?
स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम एक असामान्य जीन की वजह से होता है। यह जीन बच्चे के गर्भ में होने के दौरान अचानक क्षतिग्रस्त हो जाता है। असामान्य जीन माता-पिता से नहीं आता।
चेहरे पर दिखने वाली असामान्य ब्लड वेसल से लाल या बैंगनी बर्थमार्क बनता है। दिमाग के आसपास बनने वाली असामान्य ब्लड वेसल से दिमाग में क्षति या आघात लग सकता है।
स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम के लक्षण क्या होते हैं?
बच्चों के चेहरे पर बर्थमार्क होता है। यह बर्थमार्क आम तौर पर माथे और आँख की पलक के एक तरफ़ होता है, लेकिन यह चेहरे पर कहीं भी हो सकता है। इसे कभी-कभी पोर्ट वाइन निशान कहते हैं, क्योंकि इसका रंग हल्का गुलाबी से गहरा बैंगनी हो सकता है।
बर्थमार्क के अलावा, इस विकार से ये समस्याएं भी हो सकती हैं:
शरीर के एक तरफ़ कमजोरी
देखने में परेशानी
सीखने और सोचने में परेशानी
आँख में दबाव बढ़ना (ग्लॉकोमा) और कभी-कभी आँख में सूजन
बचपन के दौरान आघात की ज़्यादा संभावना
डॉक्टर को कैसे पता चलता है कि मेरे बच्चे को स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम है?
बच्चों में कुछ खास तरह के बर्थमार्क से डॉक्टर स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम का अंदाज़ा लगाते हैं।
दिमाग को कवर करने वाले ऊतकों में रक्त वाहिका के ट्यूमर की जांच के लिए डॉक्टर दिमाग की MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) (विस्तृत चित्र दिखाने वाला एक स्कैन) कराने के लिए कह सकते हैं।
डॉक्टर स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम का इलाज कैसे करते हैं?
स्टर्ज-वीबर सिंड्रोम का कोई इलाज नहीं है। डॉक्टर लक्षणों का इलाज करने के लिए ये करते हैं:
सीज़र्स को नियंत्रित करने के लिए दवाएँ या सर्जरी
ग्लॉकोमा के लिए दवाएँ या सर्जरी
आघात लगने की संभावना को कम करने के लिए एस्पिरिन की हल्की खुराक
अगर चाहिए हो, तो बर्थमार्क को हल्का करने या हटाने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट