बच्चों के श्वसन तंत्र नली में वायरल संक्रमण के बारे में खास जानकारी

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

श्वसन तंत्र संबंधी वायरल इंफ़ेक्शन क्या होते हैं?

अपनी श्वसन तंत्र नली से ही आप सांस ले पाते हो। इसमें आपकी नाक, गला, सांस की नली और फेफड़े और उनके वायुमार्ग शामिल हैं। आपके श्वसन तंत्र में कई तरह के वायरस से इंफ़ेक्शन हो सकता है। सामान्य श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन में आम सर्दी लगना और फ़्लू शामिल हैं।

ऊपरी हिस्से के श्वसन संबंधी इंफ़ेक्शन, जैसे सर्दी और फ़्लू से ज़्यादातर नाक और गले पर असर पड़ता है।

निचले हिस्से के श्वसन तंत्र संबंधी इंफ़ेक्शन, जैसे कोविड-19, क्रुप, ब्रोन्कियोलाइटिस और निमोनिया से फेफड़े और वायुमार्गों पर असर पड़ता है।

  • औसतन, बच्चों को साल में 6 बार श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन होते हैं—दिन में देखभाल वाले केन्द्रों और स्कूलों में इंफ़ेक्शन एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैलता है

  • श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन की वजह से नाक बहना, खांसी और गले में खराश जैसी समस्याएं हो जाती हैं

  • ज़्यादातर इंफ़ेक्शन गंभीर नहीं होते, लेकिन कुछ इंफ़ेक्शन की वजह से सांस लेने में खतरनाक समस्याएं हो जाती हैं

  • हाथ धोने से इंफ़ेक्शन को फैलने से रोका जा सकता है

  • फ़्लू का टीका और कोविड-19 का टीका उन रोगों से बचाने के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन सर्दी या श्वसन तंत्र के कुछ अन्य वायरल संक्रमणों के लिए कोई टीका नहीं है

बच्चों में श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन की क्या वजहें होती हैं?

कई तरह के वायरस से श्वसन तंत्र इंफ़ेक्शन होते हैं। बच्चों में ये इंफ़ेक्शन दूसरे बीमार बच्चों से होता है। बीमार बच्चे के बहते हुए नाक के म्युकस में बहुत से वायरस होते हैं। म्युकस बच्चों के हाथ पर लग जाता है और बच्चा जिस चीज़ को छूता है उस पर वायरस फैल जाता है। अगर स्वस्थ बच्चे किसी ऐसी चीज़ को छूते हैं जिस पर वायरस हैं और उसके बाद अपने मुंह या नाक को छूते हैं, तो उन्हें इंफ़ेक्शन हो सकता है।

श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन बच्चों के ग्रुप में आसानी से फैलते हैं, जैसे बच्चे देखभाल केंद्र या स्कूल के बच्चे।

श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन के लक्षण क्या हैं?

इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • बहती हुई या भरी हुई नाक

  • खांसी

  • गले में खराश

  • कभी-कभी बुखार

अक्सर, श्वसन संबंधी वायरल इंफ़ेक्शन की वजह से अस्थमा से पीड़ित बच्चों को अस्थमा का दौरा पड़ता है।

गंभीर इंफ़ेक्शन से ये समस्याएं हो सकती हैं:

  • सांस लेने में परेशानी

  • तेज़ सांस लेना

  • सांस लेने में दिक्कत

मेरे बच्चे को श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन के लिए डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

स्वस्थ बच्चों में हल्के लक्षण होने पर ज़्यादातर डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत नहीं होती।

  • अगर आपके बच्चे को सांस लेने में समस्या हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

अपने बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाएं, अगर आपका बच्चा:

  • वह कुछ पी नहीं रहा

  • उसे बुखार है

  • कुछ दिन बाद उसकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा

डॉक्टर कैसे तय करते हैं कि मेरे बच्चे को श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन है?

आपके बच्चे की जांच करके डॉक्टर यह बता सकते हैं। आमतौर पर परीक्षण करने की ज़रूरत नहीं होती।

बच्चों में श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन का इलाज डॉक्टर कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपके बच्चे को:

  • आराम करना

  • तरल चीज़ें पिएं

  • बुखार या दर्द के लिए एसीटामिनोफ़ेन (जैसे Tylenol) या आइबुप्रोफ़ेन (जैसे Advil) लें

  • अगर आपका बच्चा स्कूल जाता है, तो सर्दी खांसी ठीक करने वाली दवा लें (शिशुओं और बड़े बच्चों को यह दवाई नहीं लेनी चाहिए)

शिशुओं और बड़े बच्चों में लक्षणों में सुधार करने के लिए, इन चीज़ों से मदद मिल सकती है:

  • एक ठंडी-हवा वाले ह्युमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करें

  • रबर सक्शन बल्ब से बच्चे की नाक से म्युकस निकालना

श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन में एंटीबायोटिक्स का असर नहीं होता और उनकी ज़रूरत भी नहीं होती।

मेरे बच्चे में श्वसन तंत्र के वायरल इंफ़ेक्शन होने से कैसे बचाया जा सकता है?

इंफ़ेक्शन को फैलने से रोकने के लिए:

  • अपने और अपने बच्चे के हाथों को बार-बार धोएं

  • बीमार बच्चों को स्कूल या दिन में देखभाल में रखने के बजाय घर पर रखें

  • 6 महीने या इससे ज़्यादा उम्र के सभी वयस्कों और बच्चों को फ़्लू का टीका और कोविड-19 का टीका लगाएँ

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID