खसरा क्या होता है?
खसरा एक वायरल इंफ़ेक्शन है। संयुक्त राज्य के बच्चों में यह आम हुआ करता था। खसरा अब संयुक्त राज्य में आम है, क्योंकि बचपन की नियमित वैक्सीन से इससे बचाव किया जाता है। दुनिया के अन्य हिस्सों में जहां बहुत कम बच्चों को वैक्सीन दी जाती है वहां खसरा अब भी आम है।
खसरा एक वायरस से फैलता है और वैक्सीन नहीं लगवाए हुए लोगों में तेज़ी से फैलता है
इसके लक्षणों में बुखार आना, नाक बहना, खांसी, आँखें लाल होना और दाने होना शामिल हैं
स्वस्थ बच्चों में खसरा गंभीर नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी इससे मानसिक नुकसान या मौत भी हो सकती है
खसरे की वैक्सीन से बच्चों को खसरा होने से बचाया जा सकता है
खसरे की वजह क्या है?
खसरा एक वायरस के कारण होता है। अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति ने खसरे का टीका नहीं लगवाया है और उनके आसपास मौजूद खसरे से पीड़ित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो स्वस्थ व्यक्ति के सांस लेने पर वायरस उनके अंदर जा सकता है।
खसरे के लक्षण क्या हैं?
शुरुआती लक्षण इंफ़ेक्शन होने के 7 से 14 दिन में शुरू होते हैं:
बुखार
नाक का बहना
सूखी खांसी
लाल आँखें
कभी-कभी, ज़्यादा रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
मुंह के अंदर सफेद या नीले-सफेद बिन्दुओं के साथ छोटे लाल धब्बे
गले में खराश
लगभग 3 से 5 दिनों के बाद, आपके बच्चे में ये लक्षण हो सकते हैं:
खुजली वाले दाने—ये दाने कान के आगे और नीचे से या गर्दन से शुरू होते हैं और फिर पूरे शरीर पर फैल जाते हैं
104° F से ज़्यादा बुखार (40° C)
आँखों का इंफ़ेक्शन (लाल आँखें, जिसे कंजक्टिवाईटिज़ भी कहा जाता है)
चित्र, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के सौजन्य से।
खसरे से क्या समस्याएं होती हैं?
आमतौर पर, स्वस्थ बच्चों में खसरे ज़्यादा गंभीर नहीं होता है। हालांकि, कभी-कभी खसरे से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो जाती हैं, जैसे:
फेफड़ों का इंफ़ेक्शन (निमोनिया)
अत्यधिक रक्तस्त्राव (थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया)
दिमाग के इंफ़ेक्शन (एन्सेफ़ेलाइटिस), जो दाने होने के लगभग 2 से 14 दिनों के बाद सिरदर्द, दौरे और कोमा का कारण बन सकता है और दिमागी नुकसान या मृत्यु का कारण बन सकता है
संयुक्त राज्य अमेरिका में, भी खसरे से संक्रमित 1000 बच्चों में से करीब 1 से 2 की मौत हो जाती है। साथ ही, खसरा होने के कई सालों के बाद, कुछ लोगों को दिमाग की एक दुर्लभ समस्या हो जाती है, जिसे सबएक्यूट स्क्लेरोज़िंग पैनेंसेफलाइटिस (SSPE) कहा जाता है, जो दिमागी नुकसान और मृत्यु की वजह बनता है।
मेरे बच्चे को खसरा होने पर डॉक्टर को कैसे पता चलेगा?
डॉक्टर उनके शरीर की जांच करेंगे। वे इन चीज़ों की जांच करेंगे:
खसरे के लाल चकत्ते
मुंह में नीले या नीले-सफेद बिन्दुओं के साथ छोटे लाल धब्बे (कॉप्लिक स्पॉट्स)
डॉक्टर यह पक्का करने के लिए ब्लड परीक्षण करेंगे कि आपके बच्चे को खसरा है या नहीं। अगर आपके बच्चे को खसरा है, तो वे सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को बताएंगे, जो आपके क्षेत्र में खसरे को ज़्यादा लोगों में फैलने से रोकने की कोशिश करेंगे।
चित्र, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के सौजन्य से।
डॉक्टर खसरे का इलाज कैसे करते हैं?
खसरे का इलाज करने का कोई तरीका नहीं हैं। जब तक वायरस का कोर्स चलता है, तब तक अपने बच्चे को आराम करने दें।
अपने बच्चे की मदद करने के लिए, आप यह कर सकते हैं:
बुखार को कम करने के लिए दवा दें (जैसे एसीटामिनोफ़ेन या आइबुप्रोफ़ेन)
अपने बच्चे को आराम करने दें और गर्म रखें
खसरे से होने वाली दिक्कतों की संभावना को कम करने के लिए डॉक्टर आपके बच्चे को विटामिन A दे सकते हैं
खसरे से कैसे बचा जा सकता है?
अपने बच्चे को खसरे की वैक्सीन लगवाएं।
बच्चों को खसरे के कुल 2 टीके लगते हैं, 12 से 15 महीने की उम्र में और 4 से 6 साल की उम्र में
6 महीने के बच्चे भी ज़रूरत पड़ने पर पहला टीका लगवा सकते हैं जैसे कि खसरा फैलने के दौरान या संयुक्त राज्य से बाहर कहीं भी यात्रा करने से पहले
खसरे की वैक्सीन MMR वैक्सीन का हिस्सा होती है, जो मम्प्स और रूबेला से भी बचाती है
MMR वैक्सीन से ऑटिज़्म नहीं होता
वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगों को हल्का बुखार और दाने हो सकते हैं
कुछ खास लोगों को MMR की वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए, जिसमें गर्भवती महिलाएं और बहुत बीमार लोग या कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग शामिल हैं