क्रुप क्या है?
क्रुप में श्वासनली और स्वरयंत्र में सूजन होता है। यह वायरस के संक्रमण के कारण होता है और 6 महीने से लेकर 3 वर्ष की आयु के बच्चों में सबसे ज़्यादा होता है।
क्रुप से पीड़ित बच्चों के खांसने से सील के जैसी आवाज़ निकलती है
हो सकता है कि बच्चे सांस लेते समय जोर-जोर से चूँ-चूँ की आवाज़ करें (स्ट्रिडोर) या उन्हें बुखार हो और उनकी नाक बहे
ज़्यादातर बच्चे 3 से 4 दिनों में घर पर ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ को अस्पताल में भर्ती करने की ज़रूरत होती है
अगर आपके बच्चे को सांस लेने में तकलीफ़ हो, तो तुरंत अपने बच्चे के डॉक्टर को बुलाएँ।
क्रुप के लिए बच्चे को किसी डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
अगर आपके बच्चे में निम्न में से चेतावनी के संकेत कोई भी है, तो तुरंत अपने बच्चे के डॉक्टर को फ़ोन करें:
सांस लेने में परेशानी
तेज़ धड़कन
नीले होंठ या उंगलियां (खून में ऑक्सीजन की कमी से)
असामान्य थकान
क्रुप किस कारण होता है?
क्रुप बहुत सारे अलग-अलग किस्म के वायरस के कारण होता है। साल के किसी भी समय में आपके बच्चे को क्रुप हो सकता है, लेकिन गर्मी के दिनों में क्रुप कम ही होता है।
क्रुप के क्या-क्या लक्षण होते हैं?
अक्सर रात में क्रुप के लक्षण खराब हो जाते हैं और यहां तक कि हो सकता है यह आपके बच्चे को जगा भी दे।
सबसे पहले, आपके बच्चे में सर्दी-जुकाम के लक्षण होते हैं, जैसे:
नाक का बहना
छींक आना
हल्की खांसी
हल्का बुखार (100° से 101° F या 37.8° से 38.3° C)
बाद में, हो सकता है कि आपके बच्चे को निम्न चीज़ें हों:
बार-बार खांसी आना, जो सील की तरह आवाज़ सुनाई दे
3 से 4 दिनों के बाद, हो सकता है कि खांसी की आवाज़ सामान्य खांसी की तरह बदल जाए।
क्रुप के गंभीर मामले में, आपके बच्चे को निम्न समस्याएँ भी हो सकती हैं:
सांस लेने में परेशानी
सांस लेते (स्ट्रिडोर) समय ज़ोर से चूँ-चूँ की आवाज़
कभी-कभी, खून में ऑक्सीजन के कम स्तर से होठों के चारों ओर नीला पड़ जाता है
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को क्रुप है?
डॉक्टर आमतौर पर, आपके बच्चे के लक्षणों, विशेषकर खांसी से आने वाली भौंक जैसी आवाज़ के आधार पर यह बता सकते हैं कि आपके बच्चे को क्रुप है या नहीं। डॉक्टर:
कभी-कभी अपने बच्चे की गर्दन और छाती का एक्स-रे करवाएँ
डॉक्टर क्रुप का इलाज कैसे करते हैं?
हल्के क्रुप के लिए, डॉक्टर आपके बच्चे का इलाज घर पर ही करेंगे:
आराम करना
पानी या जूस जैसे साफ़ तरल पदार्थ
हवा को नम करने के लिए कूल-मिस्ट ह्यूमिडिफ़ायर
निम्न में से कोई एक प्रयास खांसी को कम करने में मदद करता है:
भाप का निर्माण करने के लिए, अपने बाथरूम में गर्म पानी चलाएँ, जिससे आपका बच्चा साँस ले सके
ठंडी रात की हवा में साँस लेने के लिए, अपने बच्चे को बाहर ले जाएँ
क्या आपका बच्चा खुले फ़्रीजर से ठंडी हवा में साँस लेता है
हल्के तौर पर क्रुप से पीड़ित ज़्यादातर बच्चे 3 से 4 दिनों में बेहतर महसूस करेंगे।
अगर आपके बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। वहाँ डॉक्टर आपके बच्चे को शिरा के द्वारा फ़्लूड और दवाइयाँ देंगे, जैसे कि:
मुँह से या शॉट में कॉर्टिकोस्टेरॉइड
किसी नेबुलाइज़र के माध्यम से एपीनेफ़्रिन
नेबुलाइज़र एक इलेक्ट्रिक या बैटरी से चलने वाली मशीन है, जो तरल दवा को एक बारीक स्प्रे में बदल देती है जिसे आपका बच्चा फ़ेस मास्क के माध्यम से आसानी से साँस ले सकता है।
अगर आपके बच्चे के लक्षण बेहतर हो जाते हैं, तो हो सकता है कि डॉक्टर आपके बच्चे को घर भेज दे।
अगर आपके बच्चे को अभी भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो डॉक्टर आपके बच्चे को अस्पताल में रखेंगे। आमतौर पर डॉक्टर निम्न चीज़ें जारी रखेंगे:
उंगली पर सेंसर (पल्स ऑक्सीमेट्री) लगाकर बच्चे के खून में ऑक्सीजन के स्तर को मापना
अगर आपके बच्चे का ऑक्सीजन स्तर बहुत कम है, तो फ़ेस मास्क के माध्यम से अतिरिक्त ऑक्सीजन देना
नेबुलाइज़र और नस के द्वारा दवा देना जारी रखें