एट्रियल और वेंटिकुलर सेप्टल समस्याएं

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४

हृदय में 4 कक्ष (चैम्बर्स) होते हैं, 2 दांई तरफ और 2 बांई तरफ। चैम्बर्स रक्त से पूर्ण होने के लिए शिथिल हो जाते हैं, और फिर रक्त को पंप करने के लिए सिकुड़ते हैं।

  • ऊपरी 2 चैम्बर (दायां एट्रियम और बायां एट्रियम) रक्त को हृदय में आने देते हैं

  • 2 निचले चैम्बर (दायां और बांया वेन्ट्रिकल्स) रक्त को बाहर पम्प करते हैं

  • दाएं 2 चैम्बर आपके शरीर से वापस होने वाले रक्त को आपके फेफड़ों में भेजते हैं

  • 2 बाएं चैम्बर आपके फेफड़ों से वापस आने वाले रक्त को आपके शरीर में भेजते हैं

आपके फेफड़ों में रक्त ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड से मुक्त होने के लिए जाता है।

एट्रियल और वेंट्रीकुलर सेप्टल दोष क्या होते हैं?

सेप्टम 2 चैम्बर के बीच की दीवार होती है।

  • एट्रियल और वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष उन दीवारों में छेद होते हैं जो हृदय की बांई और दांई किनारों को अलग करते हैं

  • जिन शिशुओं में ये छेद होते हैं, उनका जन्म इन दोषों के साथ होता है

  • इन छिद्रों के कारण हृदय से कुछ रक्त गलत दिशा में बह जाता है

  • छिद्र जितना बड़ा होगा, उतना ही रक्त गलत दिशा में जाता है

एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट (ASD) वे छिद्र हैं जो हृदय के ऊपरी चैम्बर में होते हैं (एट्रिया)।

वेंट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट (VSD) वे छिद्र हैं जो हृदय के निचले चैम्बर में होते हैं (वेन्ट्रिकल्स)।

  • ASD तथा VSD सर्वाधिक आम हृदय जन्म दोष हैं

  • कभी-कभी इन दोषों के कारण कोई लक्षण नहीं होते हैं, हालांकि बड़ा छेद एक गंभीर समस्या हो सकता है

  • डॉक्टर ASD तथा VSD का निदान ईकोकार्डियोग्राफ़ी (हृदय का अल्ट्रासाउंड) का इस्तेमाल करके हैं

  • छोटे ASD और VSD कभी-कभी स्वयं ही बंद हो जाते हैं - यदि ऐसा होता है, तो यह आम तौर पर तब होता है जब बच्चा 3 साल का होता है

  • इन दोषों को दूर करने के लिए, डॉक्टर सर्जरी कर सकते हैं

कभी-कभी ASD या VSD से पीड़ित बच्चों में हृदय के अन्य दोष भी होते हैं।

सेप्टल डिफ़ेक्ट्स: दिल की सतह में छेद

सेप्टल समस्या दिल की सतह (सेप्टम) का छेद है जो दिल के बाएं हिस्से को दाएं हिस्से से अलग करता है। एट्रियल सेप्टल डिफ़ेक्ट्स्स दिल के ऊपरी चेंबर (एट्रिया) में मौजूद होते हैं। एट्रियल सेप्टल डिफ़ेक्ट्स्स दिल के निचले चेंबर (एट्रिया) में मौजूद होते हैं। दोनों तरह के डिफ़ेक्ट्स्स में, शरीर में भेजे जाने वाले ऑक्सीजन से भरपूर ब्लड को शॉर्टसर्किट कर दिया जाता है। इसे शरीर के शेष भाग में पम्प किए जाने की बजाए, फेफड़ों में वापस भेज दिया जाता है।

ASD और VSD क्यों होते हैं?

जिन शिशुओं को ASD या VSD होता है, वे उनके साथ जन्म लेते हैं। डॉक्टर यह नहीं जानते कि ये क्यों होते हैं।

ASD और VSD के क्या लक्षण होते हैं?

लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि छेद कितना बड़ा है तथा यह वास्तव में कहां पर स्थित है।

ASD के कारण आम तौर पर लक्षण नहीं होते हैं, हालांकि कभी-कभी किसी बच्चे का विकास उम्मीद से कम धीमा होता है। यदि आपके बच्चे को बड़ा ASD है, जिसका उपचार नहीं किया जाता है, तो बच्चे को वयस्क होने पर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे:

  • थक जाना और आसानी से सांस फूल जाना

  • स्ट्रोक

  • फेफड़ों में उच्च ब्लड प्रेशर (पल्मोनरी हाइपरटेंशन)

VSD जो छोटा होता है, उसके कोई लक्षण नहीं होते हैं। लेकिन बड़े VSD से आमतौर पर उस समय समस्याएं होनी शुरू हो जाती है जब शिशु 4 से 6 सप्ताह की आयु के होते हैं। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • तीव्र गति से सांस लेना

  • फीडिंग में कठिनाई

  • खाना खाते समय पसीना आना

  • वजन में धीमी बढ़ोतरी

ये हृदय की विफलता के संकेत हैं।

यदि VSD का उपचार नहीं किया जाता है, तो इसके कारण निम्नलिखित हो सकते हैं:

  • फेफड़ों में उच्च ब्लड प्रेशर (पल्मोनरी हाइपरटेंशन)

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे बच्चे को ASD या VSD है?

यदि डॉक्टर कुछ खास प्रकार की आवाज़ (असामान्य ध्वनि जिसे हृदय में असामान्य रक्त प्रवाह द्वारा पैदा किया जाता है) को सुनते हैं, तो उन्हें ASD या VSD का संदेह होता है। डॉक्टर निदान की पुष्टि निम्नलिखित के साथ करते हैं:

वे निम्नलिखित जैसे अन्य परीक्षण भी करेंगे:

  • ECG/EKG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी—एक पीड़ारहित जांच जिसमें हृदय के इलेक्ट्रिकल करंट की माप की जाती है और उसे पेपर पर रिकार्ड किया जाता है)

  • कभी-कभी, सीने का एक्स-रे

डॉक्टर ASD और VSD का निदान कैसे करते हैं?

छोटे ASD और VSD अक्सर बच्चे के 3 वर्ष तक की आयु तक पहुंचने तक खुद ही बंद हो जाते हैं। उपचार छेद के आकार और आपके बच्चे के लक्षणों पर निर्भर करता है।

यदि ASD बच्चे के 2 या 3 वर्ष का होने तक खुद ही बंद नहीं होता, तो डॉक्टर:

  • शिरा के माध्यम से आपके बच्चे के हृदय तक पहुंचने के लिए एक कैथेटर (पतली, लोचपूर्ण ट्यूब) को अंदर डालते हैं तथा छोटी डिवाइस से छेद को बंद कर देते हैं

  • कभी-कभी हृदय में छिद्र को बन्द करने के लिए सर्जरी की जाती है

आम तौर पर किसी छोटे VSD के लिए उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। अगर इलाज की ज़रूरत हो, तो डॉक्टर ऐसा करते हैं:

  • छेद को बंद करने के लिए सर्जरी करते हैं

सर्जरी से पहले, डॉक्टर आम तौर पर बच्चे को लक्षणों के संबंध में सहायता प्रदान करने के लिए हृदय से संबंधित दवाएँ देते हैं। दवाओं से भी समय के साथ-साथ छेद अपने आप बंद हो जाता है।