एओर्टा में कोर्क्टेशन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२४

एओर्टा का कोर्क्टेशन क्या होता है?

एओर्टा एक मुख्य रक्त वाहिका है जो हृदय से शरीर के शेष भागों तक रक्त को ले जाती है। एओर्टा का कोर्क्टेशन जन्मजात दोष होता है जिसमें शिशु के एओर्टा का एक हिस्सा संकीर्ण होता है जो नहीं होना चाहिए।

  • संकीर्ण एओर्टा शरीर के निचले आधे हिस्से में रक्त के प्रवाह को अवरूद्ध कर देता है, जिसमें गुर्दे, आंत, लिवर तथा टांगे शामिल होती हैं

  • हृदय को एओर्टा के संकीर्ण हिस्से से रक्त को पम्प करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है

  • हृदय द्वारा अतिरिक्त कार्य के कारण एओर्टा में तथा इसकी शाखाओं में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है

  • उच्च ब्लड प्रेशर मस्तिष्काघात (स्ट्रोक) का जोखिम बढ़ा देता है और अंततः इससे हृदय पर दबाव बढ़ सकता है, जिससे हृदय की विफलता हो सकती है

अक्सर, एओर्टा के कोर्क्टेशन से पीड़ित बच्चों में हृदय दोष भी होते हैं।

एओर्टा का कोर्क्टेशन किस वजह से होता है?

ऐसे शिशु जिनको एओर्टा का कोर्क्टेशन होता है, उनका जन्म इस विकार के साथ होता है। डॉक्टर यह नहीं जानते कि ऐसा क्यों होता है।

एओर्टा के कोर्क्टेशन के क्या लक्षण होते हैं?

हलके एओर्टा का कोर्क्टेशन से ग्रसित शिशु को संभवतः लक्षण नहीं हो सकते हैं।

यदि कोर्क्टेशन बहुत गंभीर है, तो आपके शिशु को निम्नलिखित हो सकते हैं:

  • तेजी से सांस लेना या सांस फूलना

  • तेज़ धड़कन

  • फीडिंग में कठिनाई

  • ग्रे त्वचा

  • सामान्य की तुलना में कम गीले डायपर

  • सुस्ती (असामान्य निद्रालुता या सजगत का अभाव)

  • हृदय की विफलता, यदि कोर्क्टेशन गंभीर है

यदि बच्चा बड़ा हो जाता है और उसे अभी भी एओर्टा का कोर्क्टेशन है, तो बच्चे में निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:

  • सिरदर्द

  • सीने में दर्द

  • एक्सरसाइज़ के दौरान टांग में दर्द

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरे शिशु को एओर्टा का कोर्क्टेशन है?

डॉक्टर को कोर्क्टेशन का संदेह होता है यदि वे एक खास प्रकार की हृदय की आवाज़ (असामान्य रक्त प्रवाह द्वारा की जाने वाली असामान्य ध्वनि) को सुनते हैं। डॉक्टर निदान की पुष्टि निम्नलिखित के साथ करते हैं:

डॉक्टर निम्नलिखित भी करेंगे:

  • ECG/EKG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी—एक पीड़ारहित जांच जिसमें हृदय के इलेक्ट्रिकल करंट की माप की जाती है और उसे पेपर पर रिकार्ड किया जाता है)

  • सीने के एक्स-रे

डॉक्टर एओर्टा का कोर्क्टेशन का उपचार किस तरह से करते हैं?

उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि संकीर्णता कितनी गंभीर है, और वास्तव में एओर्टा का कोर्क्टेशन कहां पर स्थित है, तथा इसके कारण कौन-कौन से लक्षण हो रहे हैं। डॉक्टर यह कर सकते हैं:

  • आपके शिशु को हृदय पर दबाव से राहत प्रदान करने के लिए दवाएँ देना

  • एओर्टा के संकीर्ण हिस्से को ठीक करने के लिए सर्जरी करना

  • कभी-कभी एंजियोप्लास्टी करना

एंजियोप्लास्टी एक प्रक्रिया है जिसमें डॉक्टर शिशु के एओर्टा में एक पतली ट्यूब (कैथेटर) डालते हैं। वे कैथेटर में डाले गए बैलून को इंफ्लेट करके एओर्टा को चौड़ा कर देते हैं। कभी-कभी वे एक वायर मेश ट्यूब (स्टेंट) डालते हैं ताकि संकीर्ण एरिया को खुला रखा जा सके।

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID