एब्डॉमिनल वॉल डिफेक्ट्स क्या होता है?
एब्डॉमिनल वॉल डिफे़क्ट का मतलब पेट की त्वचा और मांसपेशियों में गैप होना है। आंतें गैप के माध्यम से बाहर आ जाती हैं और हवा के संपर्क में आ जाती हैं।
एब्डॉमिनल वॉल डिफेक्ट्स जन्मजात दोष हैं, जो जन्म के तुरंत बाद दिखाई देते हैं
आपके बच्चे की आंतें पेट के एक गैप के माध्यम से बाहर निकल आती हैं
गैप आमतौर पर नाभि में या उसके पास होता है
कभी-कभी आंतें एक पतली झिल्ली से ढकी होती हैं
अगर आंतें एक झिल्ली से कवर नहीं होती हैं, तो उन्हें जन्म से पहले एमनियोटिक फ़्लूड से परेशानी हो सकती है
आंतों को वापस पेट में डालने और गैप को बंद करने के लिए आपके बच्चे की सर्जरी करनी पड़ सकती है
एब्डॉमिनल वॉल डिफेक्ट्स वाले शिशुओं में अक्सर अन्य जन्म दोष या आनुवंशिक समस्याएँ (जैसे डाउन सिंड्रोम) भी होती हैं।
डॉक्टर कैसे पता लगाएँगे कि मेरे बच्चे को एब्डॉमिनल वॉल डिफेक्ट्स है?
डॉक्टर आमतौर पर आपकी गर्भावस्था के दौरान किए गए नियमित अल्ट्रासाउंड के दौरान एब्डॉमिनल वॉल डिफेक्ट्स पाते हैं। अगर उन्हें गर्भावस्था के दौरान समस्या का पता नहीं चलता है, तो वे इसकी जांच आपके बच्चे के जन्म के तुरंत बाद करेंगे।
डॉक्टर एब्डॉमिनल वॉल डिफेक्ट्स का इलाज कैसे करते हैं?
जैसे ही आपका बच्चा पैदा होगा, डॉक्टर आपके बच्चे के एब्डॉमिनल वॉल डिफेक्ट्स का इलाज करेंगे। वे निम्नलिखित करेंगे:
आंतों को ढकने और सुरक्षित रखने के लिए पट्टियों का इस्तेमाल करेंगे
शिरा के द्वारा फ़्लूड और एंटीबायोटिक्स देंगे
पेट के रस को निकालने के लिए नाक में प्लास्टिक की नली लगाएँगे
आंतों को वापस पेट में डालने और गैप को बंद करने के लिए आपके बच्चे की सर्जरी करेंगे
कभी-कभी डॉक्टरों को सर्जरी से पहले बच्चे के पेट की त्वचा को धीरे-धीरे खींचने में कुछ दिन लग जाते हैं ताकि सुराख को बंद करने के लिए पर्याप्त त्वचा हो। अगर आंत बहुत ज़्यादा बाहर निकल रही है, तो वे इसे कई दिनों या हफ्तों में एक बार में थोड़ा-थोड़ा करके वापस पेट में डाल सकते हैं।