पित्त आपके लिवर में बना एक गाढ़ा, हरा-पीला पाचक फ़्लूड है। यह आपके आहार में से वसा को नष्ट करके अवशोषित करने में आपके शरीर को मदद करता है। आंतों में आवश्यक होने तक पित्त पित्ताशय की थैली में जमा होता है। पित्त लिवर और पित्ताशय की थैली से पित्त नलिकाओं नामक नलियों के माध्यम से आंत में जाता है।
बाइलरी एट्रेसिया क्या होता है?
बाइलरी एट्रेसिया में, आपके बच्चे की पित्त नलिकाएँ संकरी हो जाती हैं और जल्द ही ब्लॉक हो जाती हैं।
पित्त के सामान्य रूप से न बहने के कारण वह लिवर में जमा हो जाता है जिससे लिवर बुरी तरह से खराब हो जाता है
त्वचा में पीलापन, पेशाब का रंग गहरा होना, पीला मल और लिवर का बड़ा होना इसके लक्षण हैं
इस समस्या का इलाज करने के लिए डॉक्टर नई पित्त नलिकाएँ बनाने के लिए सर्जरी करते हैं
बाइलरी एट्रेसिया के होने की वजह डॉक्टर्स नहीं जानते हैं, लेकिन यह अक्सर अन्य जन्मजात दोषों के साथ होता है
बाइलरी एट्रेसिया के क्या लक्षण होते हैं?
जन्म के लगभग 2 सप्ताह बाद इसके लक्षण शुरू होते हैं। बाइलरी एट्रेसिया के लक्षणों में ये शामिल हैं:
पेशाब का रंग गहरा होना
मल का रंग पीला होना
बच्चे की त्वचा का रंग पीला पड़ना (पीलिया)
बच्चे का लिवर बड़ा हो जाना
बच्चे के 2 या 3 महीने का हो जाने के बाद, ये लक्षण होते हैं:
धीमा विकास
घबराहट
बच्चे के पेट पर बड़ी-बड़ी नसें दिखाई देती हैं
स्प्लीन का असामान्य रूप से बड़ा होना (एक छोटा सा अंग जो आपके खून से संक्रमण और वायरस को छानने में मदद करता है)
डॉक्टर कैसे पता लगाएँगे कि मेरे बच्चे को बाइलरी एट्रेसिया है?
आपके शिशु को बाइलरी एट्रेसिया है, या नहीं यह पता लगाने के लिए डॉक्टर शारीरिक जांच और:
ब्लड टेस्ट करेंगे
रेडियोएक्टिव ट्रेसर से किया गया परीक्षण (डॉक्टर आपके बच्चे की बांह में एक ट्रेसर इंजेक्ट करके ब्लॉकेज का पता लगाते हैं और यह ट्रैक करते हैं कि यह बाइलरी सिस्टम के माध्यम से और आंत में बहता है या नहीं)
पेट का अल्ट्रासाउंड
कभी-कभी, सर्जरी
डॉक्टर बाइलरी एट्रेसिया का इलाज कैसे करते हैं?
डॉक्टर बाइलरी एट्रेसिया का इलाज ऐसे करेंगे:
लिवर से पित्त को बाहर निकालने का रास्ता बनाने के लिए सर्जरी
लिवर ट्रांसप्लांट—बाइलरी एट्रेसिया वाले कई बच्चों को ट्रांसप्लांट की आवश्यकता होगी, भले ही उनकी कोई अन्य सर्जरी हुई हो या नहीं