माइक्रोसेफ़ेली

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

माइक्रोसेफ़ेली क्या होता है?

माइक्रोसेफ़ेली वह तकनीकी शब्द है जो असामान्य रूप से सिर के छोटे आकार को इंगित करता है।

  • माइक्रोसेफ़ेली से पीड़ित शिशु का मस्तिष्क आमतौर पर छोटा होता है और हो सकता है मस्तिष्क ही ठीक से ना बन पाया हो

  • माइक्रोसेफ़ेली बहुत कम ही होता है

  • गर्भाशय में किसी समस्याओं के कारण माइक्रोसेफ़ेली हो सकता है, जिनमें संक्रमण, ऑक्सीजन की कमी, यथोचित पोषण की कमी और जन्मजात मस्तिष्क दोष शामिल हैं

  • जब डॉक्टर नियमित रूप से भ्रूण का अल्ट्रासाउंड करते हैं, उन्हें बच्चे को जन्म से पहले ही माइक्रोसेफ़ेली होने का पता चल सकता है

  • माइक्रोसेफ़ेली का कोई इलाज नहीं होता है, लेकिन थेरेपी से शिशुओं को उनकी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिल सकती है

माइक्रोसेफ़ेली के क्या कारण होते हैं?

माइक्रोसेफ़ेली के कारणों में निम्न शामिल हैं:

  • गर्भावस्था के दौरान मां में संक्रमण का होना, जिसमें रूबेला और ज़ीका वायरस संक्रमण शामिल हैं

  • जन्म से पहले किन्हीं दवाओं या विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आना

  • जन्म से पहले या जन्म के दौरान ऑक्सीजन की कमी

  • आनुवंशिक समस्याएं, जैसे डाउन सिंड्रोम

माइक्रोसेफ़ेली के क्या लक्षण होते हैं?

बच्चे का सिर काफ़ी छोटा होता है। माइक्रोसेफ़ेली के दूसरे लक्षण मस्तिष्क कितना क्षतिग्रस्त है या किस हद तक अविकसित है इस पर निर्भर करते हैं। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं:

  • दौरे

  • देर से विकसित होना

  • फीडिंग समस्याएं

  • सुनने या नज़र संबंधी समस्याएं

  • चलने-फिरने या संतुलन में दिक्कत

  • अति सक्रियता 

  • बौद्धिक विकलांगता

बच्चे को माइक्रोसेफ़ेली है या नहीं, डॉक्टर कैसे बता सकते हैं?

गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही के अंत में जब डॉक्टर नियमित अल्ट्रासाउंड करते हैं तब वे पता लगा सकते हैं कि शिशु में माइक्रोसेफ़ेली है या नहीं। बच्चे के पैदा होने के बाद अगर डॉक्टरों को माइक्रोसेफ़ेली का शक होता है, तो डॉक्टर निम्न कार्य करेंगे:

  • सिर का MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) या CT स्‍कैन (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी)

  • रक्त की जाँच

माइक्रोसेफ़ेली का इलाज डॉक्टर कैसे करते हैं?

माइक्रोसेफ़ेली लाइलाज है या इसका कोई भी मानक इलाज नहीं है। उपचार में शामिल हो सकते हैं:

  • मस्तिष्क को हुए नुकसान के लक्षणों का इलाज

  • प्रारंभिक हस्तक्षेप, जिसमें शिशुओं को उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं में सुधार के लिए थेरेपी दी जाती है