पैरानियोप्लास्टिक लक्षण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३

पैरानियोप्लास्टिक सिंड्रोम किसे कहते हैं?

नियोप्लाज़्म आपके शरीर में ऐसी असामान्य वृद्धि को कहते हैं जो कैंसरयुक्त हो सकती है। अगर कोई चीज़ “नियोप्लास्टिक, है” तो उसका संबंध नियोप्लाज़्म से है। पैरानियोप्लास्टिक सिंड्रोम, कैंसर से जुड़े लक्षणों का एक समूह होता है। लक्षण आपके कैंसर से अलग आपके शरीर के किसी हिस्से में होते हैं।

कैंसर से प्रभावित ज़्यादा लोगों को पैरानियोप्लास्टिक सिंड्रोम नहीं होता।

  • पैरानियोप्लास्टिक के लक्षण आपके कैंसर बनाने वाले हार्मोन या आपके इम्यून सिस्टम को बनाने वाली एंटीबॉडीज की वजह से होता है जो आपके शरीर के अपने ही ऊतकों (जिन्हें ऑटो एंटीबॉडीज कहा जाता है) पर हमला करती हैं जो आपके ब्लड से होकर बहते हैं

  • पैरानियोप्लास्टिक सिंड्रोम जिन ऊतकों और अंगों में होते हैं उन्हीं के आधार पर उनका निर्माण होता है

  • लगभग कुल 5 में से 1 कैंसर से प्रभावित व्यक्ति को पैरानियोप्लास्टिक लक्षण होता है—ये फेफड़ों के कैंसर वाले लोगों में सबसे ज़्यादा आम होता है

पैरानियोप्लास्टिक सिंड्रोम के लक्षण क्या होते हैं?

सामान्य लक्षण

  • बुखार

  • रात में पसीने आना

  • भूख नहीं लगना

  • वज़न का घटना

त्वचा के लक्षण

  • खुजली

  • त्वचा झड़ना या उसका लाल पड़ना, जिससे आपके चेहरे, गर्दन या ऊपरी छाती गर्म और लाल पड़ जाते हैं

न्यूरोलॉजिक (दिमाग, स्पाइनल कॉर्ड, और नस संबंधी) लक्षण

  • कमज़ोरी छाना या ताकत में कमी होना

  • संवेदनशीलता में कमी होना

  • लचीलापन कम होना

  • (आपके हाथों या पैरों जैसे) शरीर के अलग-अलग हिस्सों को अपनी मर्ज़ी के हिसाब से इस्तेमाल करने में आपको समस्या आना

  • बोलने में परेशानी

  • चक्कर आना

  • दोहरी दृष्टि होना (जब आपको एक ही वस्तु 2 दिखाई देती है) या अपनी आंखों की हलचलों को कंट्रोल करने में असमर्थ होना

आपकी नसों या स्पाइनल कॉर्ड पर किसी दबाव के बिना, कैंसर के कारण ये लक्षण हो सकते हैं।

एंडोक्राइन (हार्मोन सिस्टम) से जुड़े लक्षण

  • कमज़ोरी

  • वज़न बढ़ना

  • हाई ब्लड प्रेशर या दिल के वॉल्व में समस्याएं

  • भ्रम की स्थिति

  • किडनी की समस्याएं

  • लाल, गर्म त्वचा

  • सांस लेने में दिक्कत

  • दस्त लगना

अन्य लक्षण

  • माँसपेशी में सूजन, जिससे कमज़ोरी आती है और दर्द होता है

  • आपके जोड़ों की पीड़ादायी सूजन जिससे आपकी उंगलियों और पंजों का आकार बदल सकता है

  • आपकी रक्त कोशिकाओं (लाल रक्त कोशिकाओं, श्वेत रक्त कोशिकाओं, और प्लेटलेट) में परिवर्तन

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID