जैसे-जैसे कैंसर आपके शरीर में बढ़ता जाता है, वह आपको कई तरीकों से प्रभावित कर सकता है। कैंसर निम्नलिखित काम कर सकता है:
आसपास के ऊतक को धक्का मारकर दर्द पैदा कर सकता है या फिर शरीर के किसी महत्वपूर्ण काम को ब्लॉक कर सकता है
(पैरानियोप्लास्टिक सिंड्रोम नामक) पदार्थों को छोड़ सकता है, जो अन्य अंगों के काम को प्रभावित करते हैं
उदाहरण के लिए, आपके मूत्राशय (आपके पेशाब को जमा करने वाले अंग) के निकट ट्यूमर होने से, आपके पेशाब का बाहर निकलना ब्लॉक हो सकता है। हड्डियों के भीतर कैंसर होने से हड्डी में दर्द होता है।
शुरू-शुरू में, कैंसर के कोई लक्षण दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि वह कोशिकाओं का एक छोटा समूह मात्र होता है
जैसे-जैसे कैंसर बढ़ेगा, आपके लक्षण कैंसर के स्थान पर निर्भर करेंगे
कुछ कैंसर आपके शरीर के उन हिस्सों में लक्षण दिखा सकते हैं जो आपके कैंसर से नज़दीक नहीं होते
कैंसर के क्या लक्षण होते हैं?
कैंसर के प्रकार के आधार पर लक्षणों में भिन्नताएं होती हैं। कुछ कैंसर के लक्षण आपको तब तक नहीं दिखेंगे, जब तक वे आकार में बहुत बड़े नहीं हो जाते। अन्य शुरुआती चरण में लक्षण दिखा देते हैं। कैंसर के लक्षणों में ये शामिल होते हैं:
दर्द
अधिकतर कैंसरों में शुरुआत में दर्द नहीं होता
जैसे-जैसे आपके कैंसर का आकार बढ़ता है, आपको हल्की दिक्कत हो सकती है
फिर जब कैंसर का आकार और बड़ा हो जाता है, तो ज़्यादा दर्द होने लगता है
सभी कैंसरों में बहुत ज़्यादा दर्द नहीं होता
रक्तस्राव और खून के थक्के
कैंसर से आपके शरीर के अंदर खून का रिसाव हो सकता है, जो आपके कैंसर की मौजूदगी वाले स्थान पर आधारित होता है:
पाचन मार्ग में मौजूद कैंसर से, आपके शौच (मल) में खून आ सकता है
पेशाब मार्ग में मौजूद कैंसर से, आपके पेशाब में खून आ सकता है
आपके फेफड़ों में मौजूद कैंसर से, आपको खून की उल्टी हो सकती है
किसी प्रमुख धमनी के पास मौजूद कैंसर से धमनी में छेद हो सकता है, जिससे बहुत ज़्यादा खून निकल सकता है
बोन मैरो (आपकी हड्डियों के अंदर मौजूद खोखलापन, रक्त कोशिकाएं बनने की जगह) में मौजूद कैंसर आपके शरीर को उन कोशिकाओं का उत्पादन करने से रोक सकता है, जो खून का थक्का बनाते हैं
उन्नत कैंसर में, गंभीर रक्तस्राव से मृत्यु हो सकती है।
कई प्रकार के कैंसर यह जोखिम बढ़ा देते हैं कि आपके पैरों में मौजूद शिराओं में खून के थक्के बनने लगेंगे। आपके पैरों में मौजूद शिराओं में खून के थक्के कई बार टूट कर यात्रा करते हुए फेफड़े तक पहुंच जाते हैं और रक्त प्रवाह को ब्लॉक कर देते हैं। इससे सांस लेने में बहुत ज़्यादा दिक्कत हो सकती है और कई बार मृत्यु तक हो सकती है।
वज़न में कमी होना और कमज़ोरी महसूस करना
आपका वज़न कम हो सकता है और आप बहुत पतले हो सकते हैं
भोजन से आपको पेट में बीमारी महसूस हो सकती है या आपको निगलने में दिक्कत हो सकती है
अगर आपको एनीमिया है, तो आपको कैंसर का आकार बढ़ने पर बहुत ज़्यादा कमज़ोरी और थकान महसूस हो सकती है
माँसपेशी और दिमाग के लक्षण
अगर कैंसर आपकी नसों या स्पाइनल कॉर्ड में बढ़ता है या उन्हें दबा देता है, तो आपको:
दर्द
कमज़ोरी
संवेदनाओं में परिवर्तन महसूस हो सकते हैं, जैसे सिहरन होना
अगर कैंसर आपके दिमाग में शुरू होता या फैलता है, तो आपको:
भ्रम की स्थिति
चक्कर आना
सिरदर्द
आपको पेट खराब महसूस हो सकता है
आपकी दृष्टि में परिवर्तन हो सकते हैं
दौरे
फेफड़े के लक्षण
अगर कैंसर आपके फेफड़ों के भीतर वायुमार्गों को दबाता या ब्लॉक करता है, तो आपको:
सांस लेने में परेशानी
खांसी
निमोनिया (फेफड़े का इंफेक्शन)