पर्किनसोनिज़्म

(द्वितीयक पर्किनसोनिज़्म; एटिपिकल पर्किनसोनिज़्म)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

पार्किंसन बीमारी एक ऐसी बीमारी है जो आपके मस्तिष्क के उस हिस्से को प्रभावित करती है जो आपके चलने-फिरने को नियंत्रित करता है। आप कांपते (थरथराते) हैं, मांसपेशियाँ जकड़ जाती हैं, चाल धीमी, संतुलन में दिक्कत और सोचने में कठिनाई (डिमेंशिया) होती है।

पर्किनसोनिज़्म क्या है?

पर्किनसोनिज़्म में, आपमें पार्किंसन बीमारी के लक्षण होते हैं, लेकिन उनका कारण मस्तिष्क संबंधी अलग-अलग विकार या कुछ दवाएँ या ज़हर होते हैं।

  • शुरुआत में, जब आपकी मांसपेशियाँ रिलैक्स अवस्था और आराम की स्थिति में होती हैं, तो आपको अपनी उंगलियों और हाथों में थरथराहट (कंपन) महसूस होती है

  • हो सकता है आपके मांसपेशियों में जकड़न भी हो, चाल धीमी हो जाए, संतुलन और चलने में समस्या हो

  • जहां तक संभव हो, डॉक्टर पर्किनसोनिज़्म के कारण का इलाज करते हैं और दवाइयों और फिजिकल थेरेपी का प्रयोग करते हैं

पर्किनसोनिज़्म के कारण क्या होते हैं?

पर्किनसोनिज़्म के कारणों में निम्न शामिल हैं:

  • वायरल संक्रमण (एन्सेफ़ेलाइटिस) के कारण आपके मस्तिष्क में सूजन

  • अल्जाइमर की बीमारी, लेवी बॉडी डिमेंशिया और दूसरे किस्म के विकार जिनमें आपका मस्तिष्क समय के साथ बदतर होता चला जाता है

  • विल्सन बीमारी (एक ऐसी बीमारी है, जो आपके शरीर में तांबे के जमा होने का कारण बनता है)

  • ब्रेन ट्यूमर और आघात

  • सिर की चोटें, खासकर यदि वे बार-बार लग जाती हैं, जैसे मुक्केबाजी या फ़ुटबॉल में

  • कुछ दवाएँ, जैसे कि सीज़ोफ़्रेनिया के लिए कुछ दवाएँ और मतली के लिए कुछ दवाएँ

  • ज़हर, जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड और वुड अल्कोहल

पर्किनसोनिज़्म के लक्षण क्या हैं?

पर्किनसोनिज़्म लक्षणों में निम्न शामिल हैं:

  • जब आपकी मांसपेशियाँ आराम की स्थिति में हो तब आपका हाथ कांपता है (यह एक प्रमुख लक्षण है, क्योंकि ज़्यादातर दूसरे किस्म के हाथ कांपने वाले मामले में हाथ की मांसपेशियों का उपयोग होता है)

  • अकड़ी हुई मांसपेशियाँ

  • धीमी गतिविधि

  • संतुलन बनाने और चलने में समस्याएं

हो सकता है आपके लक्षण पार्किंसन बीमारी का हिस्सा नहीं हैं, जैसे:

  • शुरुआत में याददाश्त का चले जाना (पार्किंसन बीमारी में याददाश्त बाद में जाती है)

  • लो ब्लड प्रेशर, निगलने में दिक्कत, कब्ज और पेशाब संबंधी समस्याएं

  • आँखों का असामान्य रूप से नाचना

  • मतिभ्रम (ऐसी बातें सुनना या देखना जो वहां नहीं हैं) शुरू में (पार्किंसन बीमारी में मतिभ्रम बाद में होते हैं)

  • भाषा को समझने और इस्तेमाल करने में दिक्कत

डॉक्टर यह कैसे बता सकते हैं कि मुझे पर्किनसोनिज़्म है?

डॉक्टर आपसे ऐसी चीज़ों के बारे में सवाल करेंगे जो पर्किनसोनिज़्म का कारण हो सकते हैं, जैसे:

  • किन्हीं दवाओं का इस्तेमाल

  • किसी ज़हर से संपर्क

  • मस्तिष्क विकारों का पारिवारिक इतिहास

  • बार-बार सिर में चोट लगना

आम तौर पर डॉक्टर निम्न टेस्ट करेंगे जैसे:

  • कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT स्कैन) या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI)

कभी-कभी डॉक्टर आपको सिर्फ़ पार्किंसन बीमारी के लिए दवा आज़माने देते हैं। अगर वह दवा काम करती है, तो आपको पार्किंसन बीमारी होने की संभावना है ना कि पर्किनसोनिज़्म।

डॉक्टर पर्किनसोनिज़्म का इलाज कैसे करते हैं?

अगर पर्किनसोनिज़्म के कारण आपकी कोई दूसरी स्वास्थ्य समस्या है, तो अगर मुमकिन हो तो डॉक्टर इसका इलाज करेंगे।

डॉक्टर ये भी कर सकते हैं:

  • क्या आपने फिजिकल या ऑक्यूपेशनल थेरेपी की है

  • क्या आप सक्रिय रहते हैं, सेहतमंद भोजन खाते हैं और रोज़मर्रा के जीवन में मदद के लिए सहायक उपकरणों (जैसे बेंत या वॉकर) का इस्तेमाल करते हैं

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID