डिस्टोनिया

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

डिस्टोनिया क्या है?

डिस्टोनिया एक ऐसा विकार है जो आपके ना चाहते हुए भी आपकी मांसपेशियों को कसने का कारण बनता है।

डिस्टोनिया के असामान्य मांसपेशी टोन के परिणामस्वरूप आमतौर पर मांसपेशियों में ऐंठन होती है। ऐंठन एक अचानक दर्दनाक मांसपेशी का संकुचन (स्पाज्म) है जिसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते। मांसपेशियों में ऐंठन समय के साथ अधिक से अधिक हो सकती है और आपके शरीर को विषम या मरोड़ की स्थिति में ला सकती है।

  • शुरुआत में, मांसपेशियों में ऐंठन आती है और चली जाती है, इसलिए आप अपनी आँखें झपका सकते हैं, अपना जबड़ा पीस सकते हैं, अपनी बाहों को हिला सकते हैं, या अन्य गति कर सकते हैं

  • बाद में, प्रभावित मांसपेशियाँ ऐंठन में रह सकती हैं इसलिए आपके शरीर का एक हिस्सा एक स्थिति में अटका रहता है

  • डिस्टोनिया तब होता है जब आपके मस्तिष्क के वे हिस्से जो आपकी मांसपेशियों को नियंत्रित करते हैं, अति सक्रिय हो जाते हैं

  • डिस्टोनिया आनुवंशिक हो सकता है या मस्तिष्क संबंधी विकारों या कुछ दवाओं के कारण भी हो सकता है

  • डॉक्टर आपके डिस्टोनिया के कारण का इलाज करेंगे और आपकी मांसपेशियों को आराम देने में मदद करने के लिए गोलियां या इंजेक्शन प्रेसक्राइब कर सकते हैं

डिस्टोनिया के क्या कारण होते हैं?

डिस्टोनिया का कारण होता है:

  • मस्तिष्क के उन भागों में अति सक्रियता, जो आपकी मांसपेशियों को नियंत्रित करते हैं

यह अति सक्रियता निम्न कारणों से हो सकती है:

डिस्टोनिया के लक्षण क्या हैं?

मुख्य लक्षण है:

  • मांसपेशी में दीर्घकालिक ऐंठन

शुरुआत में मांसपेशियों में ऐंठन सिर्फ़ कभी-कभार होती है या तनाव के दौरान होती है। समय के साथ, मांसपेशियों में ऐंठन बार-बार होती है और अधिक समय तक रहती है। शरीर का ऐंठन वाला अंग हो सकता है एक विशिष्ट, कभी-कभी दर्दनाक स्थिति में रह जाए। इससे विकलांगता हो सकती है।

डिस्टोनिया आपके निम्न जगहों में हो सकता है:

  • पलक, आमतौर पर अतिरिक्त झपकना, आँखों की परेशानी, या तेज रोशनी के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता के रूप में शुरू होती है

  • गर्दन की मांसपेशियों में जकड़न के कारण गर्दन में दर्द ("राइ नेक") होता है

  • वोकल कॉर्ड्स, आपकी बोलने की क्षमता या आपकी आवाज़ की गुणवत्ता में परिवर्तन का कारण बनते हैं

  • चेहरे की मांसपेशियाँ, जिनमें आँखों की पलकों का अनियंत्रित झपकना, जबड़े पीसना और चेहरे के अजीब भाव शामिल हो सकते हैं

  • कोई भी मांसपेशी जिसका आप अत्यधिक उपयोग करते हैं—उदाहरण के लिए, एक पेशेवर पियानोवादक की उंगलियां

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे डिस्टोनिया है या नहीं?

डॉक्टर आपके लक्षणों और शारीरिक जांच के आधार पर डिस्टोनिया का निदान करते हैं। डिस्टोनिया के लिए कोई टेस्ट नहीं हैं, लेकिन डॉक्टर यह पता करने के लिए देख सकते हैं कि क्या आपको किसी तरह का मस्तिष्क विकार है:

डॉक्टर डिस्टोनिया का इलाज कैसे करते हैं?

यदि डॉक्टर कर सकते हैं तो आपके डिस्टोनिया के कारण का इलाज करेंगे। अन्य उपचारों में शामिल हैं:

  • इन दवाओं में तंत्रिका अवरोधक दवाएँ और हल्के सिडेटिव शामिल हैं (ये आपके शरीर को आराम देने और आपको सोने में सहायक दवाएँ हैं)

  • सख्त मांसपेशियों में बोटुलिनम टॉक्सिन शॉट्स (Botox®) के इंजेक्शन, जिससे मांसपेशियां रिलैक्स करेंगी

  • शारीरिक चिकित्सा

  • कभी-कभी मस्तिष्क की गहराई में उत्तेजना (मांसपेशियों में लगातार होने वाली ऐंठन को कम करने के लिए आपके मस्तिष्क में छोटे इलेक्ट्रोड लगाए जाते हैं)

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID