धमनियाँ, वे रक्त वाहिकाएँ हैं जो रक्त को आपके हृदय से आपके शरीर के बाकी हिस्सों में ले जाती हैं। आर्टेराइटिस आपकी धमनियों में होने वाली ज्वलन है। सामान्य रूप से रक्त वाहिका की ज्वलन को वैस्कुलाइटिस कहा जाता है।
जायंट सेल आर्टेराइटिस क्या है?
जायंट सेल आर्टेराइटिस एक तरह का वैस्कुलाइटिस है, जो आपकी कुछ बड़ी धमनियों को प्रभावित करता है। इसे कभी-कभी अस्थाई आर्टेराइटिस कहा जाता है, क्योंकि यह अक्सर आपके टेम्पल (आपके सिर की साइड) पर मौजूद धमनी को प्रभावित करता है।
आम तौर पर जायंट सेल आर्टेराइटिस में बड़ी धमनियाँ शामिल होती हैं, जो आपके हृदय से आपकी गर्दन और सिर तक जाती हैं
डॉक्टरों को जायंट सेल आर्टेराइटिस की वजह पता नहीं है
यह आम तौर पर सिर्फ़ 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रभावित करता है
जब आप अपने बालों में ब्रश लगाते हैं, तो आपको सिर पर तेज़ दर्द हो सकता है, और जब आप भोजन चबाते हैं तो आपके जबड़े में दर्द हो सकता है
अगर आपको तुरंत उपचार नहीं मिलता है, जायंट सेल आर्टेराइटिस की वजह से अंधापन या आघात हो सकता है
डॉक्टर आपकी किसी धमनी के रक्त का परीक्षण करते हैं और बायोप्सी (ऊतक का नमूना लेना) करते हैं
डॉक्टर आपको प्रेडनिसोन जैसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड की उच्च खुराक लेने के लिए कहेंगे
जायंट सेल आर्टेराइटिस की वजह क्या है?
डॉक्टरों को जायंट सेल आर्टेराइटिस की वजह पता नहीं है।
जायंट सेल आर्टेराइटिस के लक्षण कौन से हैं?
जायंट सेल आर्टेराइटिस के लक्षण अचानक शुरू हो सकते हैं या कई हफ्तों में धीरे-धीरे उभर सकते हैं।
आपको बुखार होने, पसीना आने, थकान होने और बीमार महसूस होने जैसे सामान्य लक्षण हो सकते हैं। लगभग आधे लोगों को गर्दन, कंधों और हिप्स में अकड़न, मांसपेशियों में दर्द होता है। दर्द और अकड़न सुबह के समय अधिक बढ़ जाती है, ठीक वैसे ही, जैसे पोलिमेल्जिया रुमेटिका में होता है।
इसके खास लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं, कि कौन सी धमनी प्रभावित हुई है और इसमें ये शामिल हो सकते हैं:
आपके टेम्पल्स में या आपके सिर के पिछले हिस्से में तेज़, उभरता हुआ सिरदर्द
नज़र धुंधली होना, चीज़ें दोहरी दिखाई देना, एक आँख में अचानक अंधापन होना
चबाते समय जबड़े में दर्द होना
कभी-कभी, जायंट सेल आर्टेराइटिस आपके एओर्टा को प्रभावित करता है, जो आपके दिल से निकलने वाली मुख्य धमनी है। एओर्टिक एन्युरिज़्म या एओर्टिक डिसेक्शन की वजह से आपको छाती में दर्द हो सकता है।
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे जायंट सेल आर्टेराइटिस है या नहीं?
अगर आपके लक्षण जायंट सेल आर्टेराइटिस जैसे लग रहे हैं, तो डॉक्टर नीचे बताए गए कार्य करेंगे:
रक्त की जाँच
आपकी टेम्पोरल धमनियों में से एक की बायोप्सी (माइक्रोस्कोप के अंतर्गत देखने के लिए आपके टेम्पल की धमनी का एक हिस्सा लेना)
डॉक्टर, जायंट सेल आर्टेराइटिस का उपचार कैसे करते हैं?
जायंट सेल आर्टेराइटिस का उपचार करने के लिए, डॉक्टर आपको यह लेने के लिए कहेंगे:
प्रेडनिसोन जैसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड की उच्च खुराक
वे आपके अंधत्व को रोकने के लिए जल्दी से जल्दी दवा देने की कोशिश करेंगे।
डॉक्टर लगभग एक महीने के बाद प्रेडनिसोन की खुराक कम करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आपको लंबे समय तक, कभी-कभी 2 साल तक कम खुराक लेते रहने की ज़रूरत हो सकती है। जो लोग लंबे समय तक कॉर्टिकोस्टेरॉइड लेते हैं, उनमें ये लक्षण विकसित हो सकते हैं:
उनकी हड्डियों का पतला होना
हड्डी के नुकसान को रोकने के लिए डॉक्टर कैल्शियम और विटामिन D लिख सकते हैं। आघात को रोकने में मदद के लिए वे आपको हर दिन ली जाने वाली एस्पिरिन की कम खुराक भी देते हैं।