बर्साइटिस

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

बूर्सा फ़्लूड से भरी एक छोटी सी थैली है जो आपकी मांसपेशियों, टेंडन और जोड़ों के आस-पास वाले लिगामेंट के लिए कुशन का काम करती है और उन्हें एक-दूसरे से रगड़ने से बचाती है।

बर्साइटिस क्या है?

बर्साइटिस, बर्सा में होने वाली ज्वलन है।

  • फ़्लूड से भरे बर्सा में सूजन आ जाती है

  • कभी-कभी सूजा हुआ स्थान, लाल हो जाता है और स्पर्श करने पर उसमें संवेदनशीलता होती है

  • हो सकता है कि बर्साइटिस में दर्द न हो, बल्कि इसमें सिर्फ़ तभी दर्द हो जब आप जोड़ को हिलाएं, या फिर इसमें हर समय दर्द हो सकता है

  • बर्साइटिस आम तौर पर कंधे, कोहनी और हिप्स में होता है, लेकिन यह आपके घुटने, पैर की उंगली या एड़ी को भी प्रभावित कर सकता है

  • डॉक्टर बर्साइटिस का इलाज आराम, स्प्लिंट्स, दर्द की दवा और कॉर्टिकोस्टेरॉइड के माध्यम से करते हैं

बर्साइटिस की वजह क्या है?

बर्साइटिस के सबसे सामान्य कारक निम्न हैं:

  • किसी जोड़ का बहुत अधिक उपयोग करना, आमतौर पर इसे एक ही तरह से बार-बार हिलाते रहना

  • एक ही जगह पर लगातार दबाव डालना, जैसे अपने घुटनों पर दबाव देकर काम करना या अपनी कोहनी पर दबाव देकर बहुत अधिक झुकना

बर्साइटिस के अन्य कारकों में शामिल हैं:

बर्साइटिस के लक्षण कौन से हैं?

बर्साइटिस के लक्षण अचानक दिखाई दे सकते हैं या समय के साथ बढ़ सकते हैं। वे आ सकते हैं और जा सकते हैं। उनमें ये शामिल हो सकते हैं:

  • जोड़ के आसपास दर्द के साथ सूजन

  • ऐसी सूजन, जिसमें वह जगह लाल हो सकती है या आपकी सामान्य त्वचा के रंग की हो सकती है

  • जोड़ को हिलाने पर कभी-कभी दर्द होता है

बर्साइटिस की जटिलताएँ कौन सी होती हैं?

कभी-कभी बर्साइटिस का फ़्लूड बैक्टीरिया से संक्रमित हो जाता है। संक्रमण से जगह लाल हो जाती है और दर्द और अधिक बढ़ जाता है।

डॉक्टर यह कैसे बता सकते हैं कि मुझे बर्साइटिस है या नहीं?

डॉक्टर आम तौर पर आपके लक्षणों और जांच के आधार पर बता सकते हैं कि आपको बर्साइटिस है या नहीं। वे निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं:

  • संक्रमण या गठिया की जांच के लिए बर्सा की सूजी हुई जगह से फ़्लूड का नमूना लेने के लिए नीडल का उपयोग करना

ज़्यादातर आपको किसी भी अन्य परीक्षण की ज़रूरत नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी डॉक्टर यह करेंगे:

डॉक्टर बर्साइटिस का उपचार कैसे करते हैं?

अगर आपको किसी संक्रमण की वजह से बर्साइटिस नहीं हुआ है, तो डॉक्टर आपको:

  • आराम करना

  • आपके जोड़ को हिलने से रोकने के लिए स्प्लिंट का उपयोग करेंगे

  • दर्द वाली जगह पर आइस पैक लगाएंगे

  • दर्द के लिए बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इन्फ़्लेमेटरी ड्रग (NSAID) जैसे आइबुप्रोफ़ेन या दूसरी दवाएँ लेने के लिए कहेंगे

  • आपके जोड़ों को अधिक स्वतंत्र रूप से चलने में मदद करने के लिए शारीरिक थेरेपी या व्यायाम करने के लिए कहेंगे

कभी-कभी डॉक्टर नीडल के ज़रिए बर्सा में से फ़्लूड निकालेंगे। वे ज्वलन को कम करने के लिए बर्सा में कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स जैसी दवाएँ इंजेक्ट कर सकते हैं। अगर बर्साइटिस ठीक नहीं होता है या दोबारा होता रहता है और इसके बाद भी समस्या पैदा कर रहा है, तो डॉक्टर बर्सा को निकालने के लिए सर्जरी का सुझाव दे सकते हैं।

अगर बर्सा संक्रमित हो, तो डॉक्टर:

  • तरल को निकालना

  • एंटीबायोटिक्स प्रिस्क्राइब करेंगे

डॉक्टर आपके बर्साइटिस के कारण का इलाज करेंगे। ऐसा करना ज़रूरी है, ताकि आपका बर्साइटिस दोबारा लौट कर न आए।