बेकर सिस्ट क्या है?
बेकर सिस्ट, आपके घुटने के पीछे तरल पदार्थ से भरी एक थैली होती है।
सिस्ट में फ़्लूड, आपके घुटने के जोड़ से आता है
हो सकता है कि आपको तब तक कोई भी लक्षण न मिलें, जब तक कि सिस्ट खुल (फ़ट) न जाए
फ़टे हुए सिस्ट से आपकी पिंडलियाँ सूज जाती हैं और उन्हें चोट पहुँचती है
डॉक्टर एक नीडल का उपयोग करके सिस्ट से फ़्लूड निकालेंगे और फिर कॉर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्ट करेंगे
कभी-कभी, आपको सिस्ट के लिए सर्जरी की ज़रूरत भी पड़ेगी
बेकर सिस्ट की वजह क्या है?
बेकर सिस्ट तब हो सकता है जब आपके घुटने के जोड़ में बहुत अधिक फ़्लूड जमा हो जाता है। फ़्लूड आपके घुटने के पीछे से बाहर निकलने लगता है।
आपको बेकर सिस्ट होने की बहुत अधिक संभावना होती है, अगर:
घुटने में कार्टिलेज फ़ट जाता है
बेकर सिस्ट के क्या लक्षण हैं?
हो सकता है कि आप में कोई लक्षण नहीं हो। अगर आप में लक्षण मिलते हैं, तो आपको यह हो सकता है:
घुटने के पीछे के हिस्से में उभार
आपके घुटने के पीछे के हिस्से में दर्द या परेशानी
आपके घुटने को मोड़ने में परेशानी
अगर सिस्ट फट कर खुल जाता है, तो द्रव आपकी पिंडलियों के अंदर निकल कर बह सकता है और आपको यह हो सकता है:
आपकी पिंडलियों में दर्द के साथ सूजन होना
डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे बेकर सिस्ट है, या नहीं?
आपका डॉक्टर कभी-कभी बेकर सिस्ट का निदान, आपके घुटने की जांच करके करता है। कभी-कभी, डॉक्टर इमेजिंग टेस्ट करते हैं, जैसे:
MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग)
अगर बेकर सिस्ट फट गया है और पिंडली में सूजन आ गई है, तो डॉक्टर यह देखने के लिए अल्ट्रासाउंड और दूसरे परीक्षण करते हैं कि कहीं आपके पैर की शिराओं में ब्लड क्लॉट तो नहीं है।
डॉक्टर बेकर सिस्ट का इलाज कैसे करते हैं?
छोटे बेकर सिस्ट के लिए उपचार की ज़रूरत नहीं होती है और कभी-कभी वे अपने आप ठीक हो जाते हैं। डॉक्टर, घुटने की ऐसी किसी भी समस्या का उपचार करेंगे, जो बेकर सिस्ट बनने की वजह है। यदि सिस्ट बड़ा है, और आपको परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर नीचे दिए गए कार्य कर सकते हैं:
नीडल के ज़रिए सिस्ट से फ़्लूड बाहर निकालना
ज्वलन कम करने के लिए घुटने में दवा (कॉर्टिकोस्टेरॉइड) इंजेक्ट करना
दर्द के लिए आपको दवा देना
आपके घुटने के आसपास की मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने के लिए शारीरिक थेरेपी करना
कभी-कभी, डॉक्टर सिस्ट को निकालने के लिए सर्जरी करते हैं।